ASUS Chromebook CM14 Price in India: अगर मैं आपसे कहता हूँ की आप मोबाइल की कीमत मैं एक लैपटॉप खरीद सकते है तो क्या आपको विश्वास होगा। शायद नहीं। तो आज मैं आपको एक ऐसे लैपटॉप के बारे मैं बताने वाला हूँ, जिसकी कीमत एक मोबाइल फोन की कीमत के बराबर है। दरअसल, मैं बात कर रहा हूँ, Asus कंपनी का Chromebook CM14 की। इस क्रोमबुक लैपटॉप की कीमत भारतीय बाजार मैं 26,990 रुपये रखी गई है।
आपके जानकारी के लिए बता दे की यह एक क्रोमबुक है। अगर आप एक स्टूडेंट या ऑफिस मैं काम करने वाले है तो यह लैपटॉप आपके लिए बेस्ट हो सकता है। चलिए फिर विस्तार स इस लैपटॉप के बारे मैं जानते है, आखिर आपको इसमें क्या-क्या खास मिलने वाला है।
ASUS Chromebook CM14 Price In India
अगर भारत मैं इस लैपटॉप की कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत 26,990 रुपये रखी गई है, जो की ग्रेविटी ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। आप इस लैपटॉप को ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर खरीद सकते है।
ये भी पढ़े: Oppo ने लॉन्च किया 64MP कैमरा वाला 5G फोन, कीमत है बस इतनी
ASUS Chromebook CM14 Design
ASUS Chromebook CM14 एक नए आकर्षक रंग, स्टाइलिश और एक विशिष्ट ट्रेंडी लुक के साथ लॉन्च किया गया है। चाहे आप के स्टूडेंट है या काम करने वाले ऑफिस वर्कर, इस लैपटॉप का ग्रेविटी ग्रे रंग इस लैपटॉप को खास बनाता है जो किसी भी वातावरण में फिट होगा। जब आप दोस्तों, सहकर्मियों या ग्राहकों के साथ काम कर रहे हों तो इसक लैपटॉप के स्क्रीन को 180˚ के साथ फोल्ड कर सकते है और लैपटॉप का स्क्रीन सभी के साथ साझा करने मैं आसान हो जाता है।
ये भी पढ़े: Redmi Note 13 5G सीरीज हुआ लॉन्च, मिलेगा 200MP कैमरा के साथ दमदार फीचर्स
ASUS Chromebook CM14 Features
आसुस Chromebook CM14 मैं 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ मीडियाटेक कॉम्पैनियो 520 (MediaTek Kompanio 520) प्रोसेसर मिलता है। जो कि अधिकांश बजट क्रोमबुक से लगभग दोगुना है, जो की केवल 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसके अलावा आपको इसमें आसुस कंपनी की ओर से 12 महीनों के लिए 100 जीबी क्लाउड स्टोरेज के साथ एक Google One की सदस्यता मिलेगी।
लैपटॉप मैं आपको 2 USB Type-C पोर्ट मिलता है जो लैपटॉप को चार्ज करने और एक्सटर्नल डिस्प्ले और Other डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए किया जाता है। USB-C टाइप पोर्ट से आप किसी भी डाटा को बहुत ही तेजी से ट्रांसफर कर सकते है। इसके साथ आपको इसमें USB 3.2 का भी एक पोर्ट, एक microSD कार्ड रीडर और एक ऑडियो जैक मिलता है।
आपको इसमें 42Wh का बैटरी मिलता है जो एक बार फुल चार्ज करने पर 15 घंटा तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है, ऐसा कंपनी का दावा है। बैटरी को चार्ज करने के लिए 45W का चार्जर मिलता है जो की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
ASUS Chromebook CM14 Flip Review
आपको इस लैपटॉप का फीचर्स कैसा लगा, कमेंट करके बताए। ऐसी ही टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़े रहे।