Itel P55 and P55 Plus: भारतीय बाजार मैं आईटेल (Itel) मोबाइल निर्माता कंपनी ने P55 सीरीज फोन को लॉन्च कर दिया है, जिसमे Itel P55 और Itel P55 Plus शामिल है। दोनों फोन मैं आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ आपको दमदार प्रोसेसर भी मिलेगा। इन दोनों फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है की इसकी कीमत 10,000 रूपये से भी कम है। इसलिए अगर आप नया फोन लेने का सोच रहे है तो आपके लिए स्मार्टफोन वरदान साबित हो सकता है।
ये एक बजट स्मार्टफोन है। इसमें आपको कमाल के फीचर्स मिलने वाले है। इन फोन्स में 24GB तक रैम, 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आइए विस्तार से जानते है itel के इस फोन के बारे मैं।
Itel P55 and P55 Plus Specifications
आईटेल पी55 और आईटेल पी55+ स्मार्टफोन में 6.6 इंच एचडी+ (720 x 1600 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90Hz है। स्क्रीन पर Dynamic Bar दिया गया है जिस पर नोटिफिकेशन आदि देखे जा सकते हैं।
अगर इस फोन मैं प्रोसेसर की बात की जाए तो आपको Itel P55 और Itel P55 Plus मैं 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर Unisoc T606 प्रोसेसर दिया गया है जो 12nm प्रोसेसर पर बेस्ड है। ग्राफिक्स के लिए फोन में Mali G57 MP1 GPU मौजूद है।
वही, अगर रैम और स्टोरेज की बात की जाए तो Itel P55 स्मार्टफोन मैं 4GB रैम व 128GB स्टोरेज दी गई है। इस वाले वैरिएंट फोन में आपको 8GB का वर्चुअल रैम भी मिलता है, जिससे आपको इसमें 12GB तक का रैम मिल जाता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बड़ा सकते है। वही, Itel P55 Plus स्मार्टफोन मैं 8GB RAM और 256GB Storage मिलता है। इसमें आपको 16 जीबी वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मिलता है। इससे आपको इसमें 24GB तक रैम मिल जाता है।
Itel P55 and P55 Plus Camera
आईटेल पी55 और आईटेल पी55+ दोनों स्मार्टफोन मैं आपको अपर्चर एफ/1.6 के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके साथ सेकेंडरी AI कैमरा भी मिलता है। वही, दोनों फोन मैं आपको 8MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है। आप इन फोन से अच्छी क्वालिटी के फोटो और वीडियो बना सकते है।
ये भी पढ़े: मोबाइल की कीमत पर खरीदे Asus का ये Laptop, एक बार चार्ज, 15 घंटा बैकअप
Itel P55 and P55 Plus Other Features
आईटेल का दोनों फोन Android 13 पर चलता है। इसमें आपको ड्यूल सिम का सपोर्ट मिलता है। इन डिवाइसेज में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, एफएम रेडियो, फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलते हैं। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी मिलती है जिसको चार्ज करने के लिए 18W फास्ट चार्जिंग दिया गया है। हीं पी55+ स्मार्टफोन में 45W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए Itel P55 और P55 Plus में डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। P55+ स्मार्टफोन में NFC फीचर भी मिलता है।
Itel P55 Smartphone Price
आईटेल पी55 स्मार्टफोन के 4GB रैम व 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 7,499 रुपये है। इस फोन मैं आपको 500 रुपये का अतिरिक्त छूट मिल सकता है जो की क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर मिलेगा, यानि आपको यह फोन 6,999 रुपये में मिल सकता है। वहीं 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट मोबाइल को आप ऑफलाइन मार्केट में 8,999 रुपये में खरीद सकते है। यह हैंडसेट आपको तीन रंग विकल्प मूनलाइट ब्लैक, ऑरोरा ब्लू और ब्रिलियंट गोल्ड कलर के साथ मिल सकता है।
Itel P55 Plus Smartphone Price
आईटेल पी55+ स्मार्टफोन के 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरियंट वाले फोन मैं 500 रुपये की छूट के साथ 9,499 रुपये में लिया जा सकता है। हैंडसेट को रॉयल ग्रीन और मेटोर ब्लैक कलर वेरियंट मैं लॉन्च किया गया है।
ये भी पढ़े: Oppo ने लॉन्च किया 64MP कैमरा वाला 5G फोन, कीमत है बस इतनी
यहाँ से खरीदे आईटेल पी55 और आईटेल पी55+
अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते है तो आप 13 फरवरी को दोपहर 12 बजे Amazon.in पर खरीद सकते है। इसकी सेल इस दिन ही शुरू की जाएगी। इसके साथ मिलने वाले अतिरिक्त डिस्काउंट की जानकारी आपको उसी साइट पर देखने को मिलेगा।
आपको इस फोन का स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत कैसा लगा, हमें कमेंट मैं जरूर बताए। ऐसे ही जानकारी के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ भी जुड़ सकते है।