Virat Kohli vs Sachin Tendulkar ODI Centuries Record: क्रिकेट मैं रिकॉर्ड शायद बनते ही है तोड़ने के लिए। पर कुछ रिकॉर्ड ऐसे होते है जिन्हें तोड़ना मुमकिन ही नहीं बल्कि नामुमकिन होता है। वैसा रिकॉर्ड वही तोड़ सकता है जिसमे झमता हो। हम बात करे रहे है वनडे मैं सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड, जो की महान सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। लेकिन, विराट अब उस रिकॉर्ड को तोड़ चुके है।
Virat Kohli vs Sachin Tendulkar ODI Centuries Record
अगर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के ODI Centuries की बात करे तो सचिन अपने वनडे क्रिकेट करियर मैं 452 इनिंग मैं कुल 49 शतक लगा चुके है। वही, विराट कोहली 279 इनिंग मैं कुल 50 शतक लगा चुके है।
विराट इससे पहले 47 शतक पर थे। लेकिन India vs Bangladesh वर्ल्ड कप 2023 मैं 103 रनो का नाबाद पारी खेले थे और उसके बाद उनके खाते मैं एक ओर शतक का रिकॉर्ड जुड़ गया है। इस तरह अब वह वनडे क्रिकेट मैं सबसे ज्यादा 48 शतक लगा चुके है।
उसके बाद विराट कोहली ईडन गार्डन मैं विश्व कप के 37वें मुकाबले मैं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 49वां शतक लगाया। इस तरह वह सचिन के वनडे मैं सबसे अधिक सेंचुरी रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
लेकिन, विराट ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले मैं नूज़ीलैण्ड के खिलाफ 117 रन बनाकर, महान सचिन का वनडे मैं सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड तोड़ चुके है। अब विराट 50 शतक के साथ नंबर एक पर है।
सचिन ने कहाँ था मेरा यह रिकॉर्ड सिर्फ यह खिलाड़ी तोड़ सकता है
एक इंटरव्यू मैं जब सचिन तेंदुलकर से पूछा गया था की आपका वनडे क्रिकेट मैं सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड कौन सा बल्लेबाज तोड़ पाएगा। इस पर सचिन ने दो खिलाड़ी का नाम लिया था पहला रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और दूसरा विराट कोहली (Virat Kohli).
हालांकि रोहित शर्मा अभी इस रिकॉर्ड से बहुत पीछे है, पर विराट बस एक कदम दूर है। जिस दिन विराट सचिन का यह रिकॉर्ड तोड़ेंगे उस दिन सचिन तेंदुलकर बहुत ही ज्यादा खुश होने वाले है।
ये भी पढ़े: IND vs BAN: विराट के शतक ने बांग्लादेश को दी मात, देखे पॉइंट टेबल
Most centuries in ODI (सबसे ज्यादा शतक वनडे मैं)
वनडे मैं सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले मैं 5 खिलाड़ियों का लिस्ट आप यहाँ देख सकते है।
- विराट कोहली – 50 शतक
- सचिन तेंदुलकर – 49 शतक
- रोहित शर्मा – 31 शतक
- रिकी पोंटिंग – 30 शतक
- सनथ जयसूर्या – 28 शतक
1. Sachin Tendulkar ODI Centuries
सचिन तेंदुलकर ने 1989 – 2012 तक कुल 463 वनडे मैच खेले है, जिसमे उन्होंने 452 इनिंग मैं बल्लेबाजी करते हुए कुल 49 शतक लगाए है।
2. Virat Kohli ODI Centuries
विराट कोहली 2008 से वनडे क्रिकेट खेल रहे है और अभी तक 279 इनिंग मैं वह 50 वनडे शतक (50 ODI Century) लगा चुके है। सचिन के 49वां शतक का रिकॉर्ड विराट ने विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मैच मैं New Zealand के खिलाफ लगाया था।
3. Rohit Sharma ODI Centuries
अगर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की बात करे तो वह 2007 से अबतक कुल 255 वनडे मैच खेल चुके है और 247 इनिंग वह 31 शतक लगा चुके है।
4. RT Ponting ODI Centuries
AUS टीम सबसे दिग्गज और महान खिलाड़ी रिकी पोंटिंग अपने वनडे क्रिकेट करियर मैं 1995 से 2012 तक कुल 375 वनडे मैच खेले है और इस दौरान उन्होंने कुल 30 शतक लगाए है।
5. ST Jayasuriya ODI Centuries
श्रीलंका टीम के पूर्व खिलाड़ी सनथ जयसूर्या 1989 से 2011 तक कुल 445 वनडे क्रिकेट मैच खेले है और इस दौरान वह 443 इंनिग मैं 28 शतक लगा चुके है।
आपको क्या लगता है सचिन का यह रिकॉर्ड विराट के अलावा कोई और खिलाड़ी तोड़ सकता है। अपना जवाब हमें नीचे कमेंट करके बताए। ऐसे ही ODI Cricket Record से जुड़ी खबरों के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।
FAQ
वनडे मैं सचिन कितना शतक लगा चुके है?
ODI क्रिकेट मैं सचिन 452 इंनिग मैं 49 शतक लगा चुके है।
विराट कोहली ने सचिन के वनडे शतक का रिकॉर्ड कब तोड़ा?
सचिन के वनडे शतक का रिकॉर्ड विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले मैं NZ के खिलाफ लगाया था।
रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट मैं कितना शतक लगाए है?
इंडिया टीम के कप्तान रोहित शर्मा वनडे मैं 31 शतक लगा चुके है।
विराट कोहली ने अपना 49वां शतक कब लगाया था?
कोहली ने अपना 49वां शतक विश्व कप 2023 के 37वें मुकाबले मैं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाया था।