All New 2025 Renault Duster: भारतीय ऑटोमोटिव बाजार में कॉम्पैक्ट और मध्यम आकार की एसयूवी (SUV) की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। जिसको देखते हुए कई वाहन निर्माता कंपनी अपने नई-नई एसयूवी को लॉन्च करते रहते ही। इसी बीच रेनॉल्ट (Renault) नई पीढ़ी की डस्टर (Duster) लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिसका लुक सामने आ चूका है। रेनॉल्ट जिस एसयूवी डस्टर को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है उसका लुक उसके बाकि Renault Duster से बिलकुल अगल है।
नई रेनॉल्ट डस्टर का लुक देखने के बाद आप इसका दीवाना बन जाने वाले है। हालांकि यह एसयूवी इस साल नहीं लॉन्च होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह अगले साल 2025 मैं लॉन्च होने वाला है। चलिए विस्तार से जानते आखिर All New 2025 Renault Duster मैं क्या कुछ खास मिलने वाला है।
New 2025 Renault Duster Design
नई रेनॉल्ट डस्टर के बाहरी डिज़ाइन की बात करे तो इसमें बहुत परिवर्तन देखने को मिलने वाला है, विशेष रूप से सामने की ओर यूनिक रेडिएटर ग्रिल है दिया गया है जो की रेनॉल्ट बैजिंग के साथ लगा हुआ है। इस परिवर्तन के बावजूद, डस्टर की Dimensions मैं कोई अंतर नहीं मिलने वाला है, इसमें अभी भी आपको लंबाई 4343 मिमी और व्हीलबेस 2657 मिमी मिलने वाला है।
वही, अगर इंटीरियर की बात करे तो, नई 2025 रेनॉल्ट डस्टर के इंटीरियर मैं भी आपको बहुत अंतर देखने को मिलने वाला है। इसके इंटीरियर को ऐसे डिज़ाइन किया है, जो ग्राहक को काफी ज्यादा पसंद आने वाला है। आपको इसमें उच्च ट्रिम वाला 7-इंच वर्चुअल डैशबोर्ड और एक 10.1-इंच टचस्क्रीन मल्टीमीडिया सिस्टम मिलता है, जो फ्रंट पैनल से ऊपर उठता है।
2025 Renault Duster Engine
नई पीढ़ी की रेनॉल्ट डस्टर को तीन पॉवरट्रेन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा, जिसमे से एक 130 पीएस, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल पावरट्रेन जो 48 वी माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से जुड़ा है, दूसरा मजबूत हाइब्रिड 140 पीएस 1.6-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो 2 इलेक्ट्रिक मोटर्स से जुड़ा है और तीसरा पेट्रोल और एलपीजी का संयोजन है। 1.2-लीटर यूनिट के सभी 4 पहियों को पावर देने वाले 6-स्पीड ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ जोड़ा गया है।
ये भी पढ़े: Tata Nexon CNG Launch Date in India & Price
2025 Renault Duster Features
हालांकि कंपनी ने नई रेनॉल्ट डस्टर के सभी फीचर की जानकारी के बारे मैं आधिकारिक तौर नहीं Reveled नहीं की है। इसमें 10.1 इंच टचस्क्रीन इनफार्मेशन सिस्टम मिलने वाला है जो वायरलेस एंड्राइड ऑटो और Apple कार प्ले के साथ आता है। इसके साथ ड्राइवर के सामने 7 इंच की डिजिटल डिस्प्ले, 6 स्पीकर जो की 3D साउंड सिस्टम के साथ मिल सकता है। इसके साथ आपको क्रूज कण्ट्रोल का भी फीचर मिल सकता है।
सेफ्टी फीचर्स के लिए इसमें 6-airbags, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जो की आटोमेटिक इमरजेंसी ब्रैकिंग, ट्रैफिक साइन Recognition और स्पीडिंग अलर्ट फीचर के साथ आने वाला है।
ये भी पढ़े: Tata Altroz Racer Launch Date in India & Price
Renault Duster 2025 Price
कंपनी ने अभी इसकी कीमत को लेकर कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है। पर इसका प्राइस 10 लाख एक्स शोरूम (expected) हो सकता है।
2025 Renault Duster Launch Date in India
रेनॉल्ट कंपनी ने इस कार की लॉन्चिंग को लेकर भी कोई जानकारी आधारिकारिक तौर पर नहीं दी है। लेकिन, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसे भारतीय बाजार मैं अक्टूबर 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है।
2025 Renault Duster Rivals
भारतीय बाजार मैं Maruti Grand Vitara, Toyota Hyryder, Hyundai Creta, MG Astro और Kia Seltos कार उपलब्ध है जो नई रेनॉल्ट डस्टर को सीधा टक्कर दे सकती है।
आपको इस कार का लुक और फीचर्स कैसा लगा, नीचे कमेंट करके बताए। ऐसी ही ऑटोमोबाइल से जुड़ी जानकारी के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़ सकते है। इसके साथ आप हमारे साइट पर कभी भी विजिट कर सकते है।