AUS vs ENG Highlights World Cup 2023: विश्व कप 2023 का 36वां मुकाबला इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद मैं खेला गया। जहाँ, ऑस्ट्रेलिया टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर मैं 10 विकेट के नुकसान पर 286 रन बना पाई। जवाब मैं इंग्लैंड टीम 48.1 ओवर मैं 10 विकेट के नुकसान पर 253 रन ही बना पाई और इस मैच मैं भी हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड का इस विश्व कप मैं छठा हार था। वही, ऑस्ट्रेलिया का यह 5वां जीत था।
ऑस्ट्रेलिया टीम इस जीत के साथ अंकतालिका मैं 10 अंक के साथ तीन नंबर पर पहुँच गई। वही, इंग्लैंड टीम पॉइंट टेबल मैं सबसे नीचे 10 नंबर पर 2 अंक के साथ है। चलिए विस्तार से जानते है पुरे मैच का हाल।
AUS vs ENG Batting Highlights World Cup 2023
ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी
इस मुकाबले मैं ऑस्ट्रेलिया टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर मैं 10 विकेट खोकर 286 रन बना पाई। टीम की ओर से Labuschagne ने 83 गेंद मैं 7 चौके जड़कर सबसे ज्यादा 71 रन बनाए। इनके अलावा, ग्रीन ने 52 गेंद खेलकर 47 रन बनाए जिसमे उनके 5 चौके शामिल थे। अगर बल्कि खिलाड़ी की बात करे तो हेड (11 रन), वार्नर (15 रन), स्टीवन स्मिथ (44 रन), स्टोइनिस (35 रन), कम्मिंस (10 रन), स्टार्क (10 रन), जम्पा (29 रन) और हज़लवुड ने 1 रन बनाए। इस तरह पूरी टीम 286 रन स्कोर तक पहुँच पाई।
ये भी पढ़े: NZ vs PAK Highlights: बिना पूरा मैच खेले पाकिस्तान जीता मैच, न्यूजीलैंड की बड़ी समस्या
इंग्लैंड बल्लेबाजी
विश्व कप 2023 मैं इंग्लैंड की बल्लेबाजी कोई खास नहीं रही है। वही, इस मैच मैं भी हुआ। Jonny Bairstow को बिना खाता खोले वापस जाना पड़ा। इंग्लैंड टीम की ओर से बेन स्टोक्स ने 90 गेंद मैं 2 चौके और 3 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 60 रन बनाए। वही, डेविड मलान ने 64 गेंद खेलकर 50 रन बनाए। जिसमे उनके 4 चौके और 1 छक्के शामिल है।
यदि बाकि बल्लेबाज की बात करे तो जो रुट (13 रन), जोस बटलर (1 रन), मोईन अली (42 रन), लिविंगस्टोन (2 रन), क्रिस वॉक्स (15 रन) और आदिल रशीद ने 20 रन बनाए। इस तरह पूरी टीम 253 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।
AUS vs ENG Bowling Highlights World Cup 2023
इंग्लैंड गेंदबाजी
England टीम की ओर से क्रिस वॉक्स ने 9.3 ओवर मैं 54 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। मार्क वुड ने 10 ओवर मैं 70 रन देकर 2 विकेट लिए। लिविंग्स्टन ने 6 ओवर मैं 42 रन खर्च करके 1 विकेट और आदिल रशीद ने 10 ओवर मैं 38 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया। सिर्फ मोईन अली को एक भी विकेट नहीं मिला।
ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजी
Australia के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। टीम की ओर से मिचेल स्टार्क, जोश हज़लवुड, और पैट कम्मिंस ने दो-दो विकेट लिए। वही, एडम जम्पा ने 10 ओवर मैं 21 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस ने 4 ओवर मैं 34 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। इस तरह सभी गेंदबाजों के मदद से इंग्लैंड के टीम को 253 रन पर ऑलआउट करके यह मैच अपने नाम कर लिया।
World Cup 2023 Point Table
ऑस्ट्रेलिया इस जीत के बाद 10 अंक के साथ पॉइंट टेबल पर तीसरे नंबर पर पहुँच गई है। वही, इंग्लैंड टीम 2 अंक के साथ अभी भी अंक तालिका मैं सबसे नीचे है। इंग्लैंड का इस ICC World Cup 2023 मैं छठा हार था।
आपको क्या लगता है, इस वर्ल्ड कप मैं भारत के बाद कौन-कौन सी टीम सेमीफाइनल मुकाबले तक पहुँच पाएगी। अपना जवाब हमें नीचे कमेंट बॉक्स मैं दे। ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी खबर के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़े।