Bajaj Boxer 155 Launch Date In India 2024: जब माइलेज बाइक की बात आती है तो उसे बजाज बाइक का भी नाम शामिल होता है। बजाज कंपनी की बाइक को भारत मैं ज्यादातर लोग पसंद करते है। कंपनी लगातार नई बाइक को लॉन्च करती रहती है। Bajaj बहुत ही जल्द भारतीय मार्किट मैं अपना नया बाइक लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम Bajaj Boxer 155 है। इस बाइक की खासियत यह है की यह देखने मैं काफी ज्यादा स्टाइलिश और परफॉरमेंस मैं भी पावरफुल होने वाला है।
चलिए Bajaj Boxer 155 Price in India और Bajaj Boxer 155 Launch Date in India के बारे जानते है। इसके साथ इसमें आपको क्या-क्या फीचर्स देखने को मिलने वाला है।
Bajaj Boxer 155 Launch Date in India (Expected)
बजाज कंपनी ने बॉक्सर 155 बाइक के लॉन्चिंग को लेकर कोई सटीक तारीख नहीं बताई है। अगर Bajaj Boxer 155 के लॉन्चिंग की बात की जाए तो यह बाइक इसी साल बहुत ही जल्द भारत बाजार मैं लॉन्च किया जा सकता है।
ये भी पढ़े: All New 2025 Renault Duster का लुक आया सामने, कीमत बस इतनी
Bajaj Boxer 155 Price in India (Expected)
जिस तरह कंपनी ने इस बाइक के लॉन्चिंग को लेकर कोई विशेष जानकारी नहीं दी है, वैसे ही इसकी कीमत को लेकर कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बाइक की कीमत 1.20 लाख रूपये एक्स शोरूम होने वाला है। जैसे ही यह बाइक लॉन्च होते है, तो आपको इसके सटीक कीमत की जानकारी मिल जाएगी।
Bajaj Boxer 155 Engine
बजाज कंपनी हमेशा अपने बाइक मैं पावरफुल इंजन देती है। अगर बजाज बॉक्सर 155 मैं मिलने वाले इंजन की बात करे तो इसमें Bajaj की ओर से 148.7cc का Air Cooled सिंगल सिलिंडर इंजन मिलने वाला है, जो की 12 Bhp का अधिकतम पावर और 12.26 Nm का अधिकतम टार्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 4 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
ये भी पढ़े: TVS XL 100 Price In India, Mileage, Engine, Features, Review
Bajaj Boxer 155 New Model Features
अगर बजाज बॉक्सर 155 के नई मॉडल के फीचर की बात करे तो इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED DRLs, USB चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिल सकता है। हालांकि, Bajaj Company ने अभी इसकी सभी फीचर्स के बारे मैं Officially कोई जानकारी नहीं दी है।
New Bajaj Boxer 155 Specifications
Bike Name | Bajaj Boxer 155 |
Boxer 155 Launch Date in India | 2024 (Expected) |
Boxer 155 Price in India | 1.20 Lakh (Expected) |
Engine Power | 12 BHP |
Engine Torque | 12.26 Nm |
Transmission & Type | 4 Speed Manual |
Fuel Tank Capacity | 11 L |
Features | Digital Instrument Cluster LED DRLs USB Charging Port CBS |
आपको इस बाइक की स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, प्राइस कैसे लगी, नीचे कमेंट करके बताए। ऐसे ही ऑटोमोबाइल से जुडी जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़े। आप हमारे साइट पर कभी भी विजिट कर सकते है।