Banana Chips Business Idea In Hindi: आज आपको एक ऐसे बिजनेस आईडिया के बारे मैं बताने वाला हूँ जिसमे आपको एक बार इन्वेस्टमेंट लगाकर फैक्ट्री सेटअप करना है और उससे हर महीने 5 लाख से ज्यादा की कमाई कर सकते है। अगर आपके पास 5 से 10 लाख इन्वेस्टमेंट के लिए पैसा है तभी ही आप इस बिजनेस को शुरू करने के बारे मैं सोच सकते है नहीं तो आप दूसरे बिजनेस आईडिया के बारे मैं पढ़ सकते है। चाहिए फिर जानते है आज के बिजनेस आईडिया के बारे मैं।
क्या है वह बिजनेस आईडिया?
वैसे तो आपको टाइटल से पता चल गया होगा कि आज का बिजनेस आईडिया क्या है। ऐसे मैं फिर से बता देता हूँ की आज का बिजनेस आईडिया “केला चिप्स बनाने का बिजनेस (Banana Chips Making Business)” जिसकी डिमांड मार्केट मैं ज्यादा है और इसका बिजनेस कम लोग कर रहे है। ऐसे मैं अगर आप इसका बिजनेस करते है तो अच्छी कमाई कर सकते है।
Banana Chips Making Business कैसे शुरू करे?
इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको यह डिसाइड करना होगा कि आपको किस लेवल तक इस बिजनेस को करना है। अगर आपको सिर्फ़ लोकल मार्केट मैं इस बिजनेस को करना है तो लागत कम आएगा। वही, अगर आप बड़े लेवल पर करते है तो आपको इन्वेस्टमेंट ज्यादा लगेगा।
आप इस वीडियो को देखकर Banana Business के पुरे मॉडल को समझ सकते है।
Banana Chips Making Business के लिए जरूरी मशीन
अगर आप इस बिजनेस को बड़े लेवल पर शुरू करते है तो आपको इन सभी मशीन की जरूरत पड़ेगी।
- Banana Slicer
- Blanching Machine
- Drying Equipment
- Batch Fryer or Continuous Fryer
- Oil Filter
- Weighing Machine
- Sealing Machine
- Cleaning and Washing Equipment
Banana Chips का मार्किट साइज
केले का चिप्स snack food के अंतर्गत आता है। एक रिपोर्ट के अनुसार Snack फूड का मार्किट हर साल 7-8% की दर से बढ़ रहा है। वही, अगर सिर्फ केले के चिप्स के बिजनेस की बात करे तो वह लगभग 750 करोड़ का है। इससे आप अंदाजा लगा सकते है की इसकी कितनी डिमांड है। इस वजह से आपको इसका बिजनेस करना चाहिए।
Banana Chips Business में कितनी लागत लगेगी
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको फैक्ट्री लगानी होगी इसके लिए एक जगह की जरूरत होगी। चिप्स को काटने, और पैकेजिंग के लिए मशीनों की जरूरत होगी। अगर ज्यादा बड़े लेवल पर नहीं करना है तो केला चिप्स कटिंग मशीन की कीमत मार्केट में 30 से 50 हजार के आसपास है और बड़े लेवल पर करना है तो लाख रुपये से ज्यादा क़ीमत है।
आपको फूड डिपार्टमेंट से फसाई फूड लाइसेंस भी लेना होगा,फिर आपको कंपनी रजिस्टर करनी होगी और खुद के ब्रांड के नाम की पैकेजिंग करनी होगी। मशीन को चलाने के लिए मजदूरों की जरूरत होगी जो की अलग-अलग मशीन को ऑपरेट करेंगे, शुरू में आप तीन या चार मजदूर रख सकते हो। यानी सब हिसाब लगाया जाए तो आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 5 से 10 लाख रुपए की जरूरत होगी।
Banana Chips Business से कितनी कमाई होगी
किसी भी बिजनेस मैं मुनाफा कितना होगा यह निर्भर करता है की आपका प्रोडक्शन कितना हो रहा है। जितना ज्यादा प्रोडक्शन, उतना ज्यादा कमाई। अगर बनाना चिप्स बिजनेस मैं मुनाफा की बात करे तो आप इस बिजनेस से महीने का 5 से 6 लाख रूपये से ज्यादा की कमाई कर सकते है। चलिए थोड़ा कैलकुलेशन से समझते है इस बिजनेस मैं मुनाफे को।
मान लीजिए चिप्स बनाने वाले मशीन से आप 1 घंटे मैं 2000 पैकेट तैयार करके देता है और आप 5 रूपये वाला पैकेट बनाते है। इस पैकेट को बनाने और डिस्ट्रीब्यूटर को बेचने के बाद आपको एक पैकेट मैं 1 रूपये बचता है। अगर आप एक दिन मैं 20,000 पैकेट का प्रोडक्शन करते है तो आप एक दिन मैं 20,000 रूपये की कमाई करते है। एक महीने मैं आपकी कमाई ₹6,00,000 रूपये का हो जाएगा। इस तरह आप सिर्फ 5 रूपये का पैकेट बनाकर एक महीने मैं 6 लाख रूपये का मुनाफा कर लेते है।
यदि आप 10 रूपये वाला पैकेट भी बनाते है तो आपका मुनाफा और ज्यादा हो जाएगा। देखा जाए तो Banana Chips Business से आप अच्छा कमाई कर सकते है।
Banana Chips Making Business के लिए जरूरी लाइसेंस
अगर आप बड़े लेवल पर इसका बिजनेस करते है तो आपको नीचे गए इन सभी लाइसेंस की जरूरत होगी, जो आसानी से बन सकता है।
- Business Registration (व्यवसाय पंजीकरण)
- Food Business License (खाद्य व्यवसाय लाइसेंस)
- Food Safety Standards Certification (खाद्य सुरक्षा मानक प्रमाणन)
- GST Registration
- Packaging and Labelling Compliance (पैकेजिंग और लेबलिंग अनुपालन)
निष्कर्ष – Banana Chips Business
आशा करता हूँ की आपको यह बिजनेस आईडिया अच्छा लगा होगा। आपके पास अगर 5 लाख रूपये है तो आप बनाना चिप्स का फैक्ट्री लगा सकते है और शुरुआत छोटे से करके आप इसे बड़े लेवल पर लेकर जा सकते है। आपके मोटिवेशन के लिए आप Banana Chips Shark Tank का यह वीडियो जरूर देखे।
अगर कोई सवाल है तो कमेंट मैं पूछ सकते है। ऐसी बिजनेस आईडिया के लिए आप हमारे व्हाट्सप्प चैनल को फॉलो कर सकते है। धन्यवाद!