BSNL 5G Launch Date: सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) बहुत ही जल्द भारत मैं 5G सर्विस को लॉन्च करने वाली है। भारत मैं 5G सर्विस की बात करे तो अभी Jio और Airtel कंपनी का दबदबा रहा है। आज से करीब एक साल पहले ही जियो और एयरटेल ने 5G सर्विस को लॉन्च किया है। अभी भी कई जगहों पर इस सर्विस को चालू किया जाना बाकि है। दोनों कंपनी अभी तक फ्री मैं 5G सर्विस ऑफर कर रही है। ऐसे मैं कई यूजर जो बीएसएनएल का इस्तेमाल कर रहे है वह भी इसी नेटवर्क पर जा रहे है।
यही वजह है की बीएसएनएल कंपनी भी बहुत ही जल्द अपना 5G सर्विस लॉन्च करने वाली है। चलिए विस्तार से जानते है आखिर कब इस सर्विस को लॉन्च किया जाएगा और कीमत क्या हो सकती है।
इस वजह से BSNL 5G लॉन्च करेगा
भारत मैं अभी के समय Jio और Airtel ऐसे दो नेटवर्क कंपनी है जो 5G सर्विस को फ्री मैं ऑफर कर रही है। ऐसे मैं कई यूजर इस नेटवर्क की ओर ट्रांसफर हो रहे है। जिसके कारण बीएसएनएल को लगातार नुकसान हो रहा है। जानकारी के मुताबिक बीएसएनएल कंपनी के अक्टूबर 2023 में करीब 636,830 सब्सक्राइबर्स कम हो गए हैं। ऐसे में कुल BSNL का यूजरबेस 92,869,283 रह गया है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI की रिपोर्ट की मानें, तो यह कंपनी के लिए एक बड़ा सेटबैक है।
बीएसएनएल ऐसा नहीं चाहती है और आने वाले समय मैं लोग अब 4G से 5G की ओर जा रही है। इसलिए बीएसएनएल भी अपना 5G सर्विस लॉन्च करने वाला है।
इस दिन BSNL 5G की लॉन्चिंग हो सकती है
रिपोर्ट के अनुसार, साल 2024 में BSNL का पूरा फोकस 4G सर्विस के ज्यादा से ज्यादा विस्तार पर होगा। बीएसएनएल कंपनी कम से कम 100,000 बेस ट्रांसरिसीवर स्टेशन (BTS)लगाने वाला है। इमसे से पंजाब और हरियाणा में करीब 2,000 BTS लगाए जा चुके हैं, जबकि BSNL 5G सर्विस को साल 2025 में लॉन्च किया जाएगा।
ये भी पढ़े: Creative Science: इस सख्स से बिना रिंग के मोटरसाइकिल बना दी, देखकर दिमाग हिल जाएगा
BSNL 5G की कीमत क्या होगी
फिलहाल कंपनी अपने 4G सर्विस को भारत में पूरी तरह से रोलआउट करने पर जोर दे रही है। साल 2025 मैं यह अपना 5G सर्विस को भारत में लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने अभी पूरी तरह इसकी जानकारी नहीं दी है। साथ ही इसके कीमत के बारे मैं भी कुछ नहीं बताया है। हलाकि, भारत मैं अभी के समय मैं Jio और Airtel फ्री मैं यह सर्विस दे रही है तो बीएसएनएल भी फ्री सर्विस दे सकती है।
नेटवर्क कनेक्टिविटी मैं होगा सुधार
रिपोर्ट के अनुसार बीएसएनएल कंपनी की ओर से दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों मैं नेटवर्क क्वॉलिटी की सुधार मैं जो दिया जा रहा है। बीएसएनएल कंपनी की माने तो वह बैंडविड्थ और नेटवर्क क्वॉलिटी में जोरो सोरो से सुधार कर रही है। कंपनी इस साल के आखिर तक पूरी तरह से 4G सर्विस को भारत में रोलआउट कर देगी। इसके बाद नेटवर्क में इंप्रूवमेंट देखने को मिल सकता है। जब यह समस्या समाप्त हो जाएगी तब भारत मैं 2025 तक BSNL 5G आ सकता है।
क्या आप BSNL नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे है। अगर हां तो आपको सर्विस और नेटवर्क कैसी मिल रही है। कमेंट करके बताए। ऐसी ही टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे। आप हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ भी जुड़ सकते है।