Business Ideas for Students in Hindi: यदि आप एक निम्न परिवार से आते है जिनके पास पढ़ाई के लिए पैसा मुश्किल से आ पाता है तो चिंता की कोई बात नहीं क्योकि आज के बाद आप पढ़ाई के साथ कमाई भी करने लगेंगे। आपको पता है फेसबुक कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने स्कूल मैं जब वह 12 साल के थे तब उन्होंने सॉफ्टवेर बना लिया था। इसी तरह टेसला के सीईओ एलन मस्क भी स्कूल के समय से ही कोडिंग करने लगे थे। इनके पास भी आपके तरह ही दिमाग है बस फर्क इतना है कि वे अपने जीवन मैं कुछ बड़ा करना चाहते थे। इसलिए आज वह करोड़ो कंपनी के मालिक है।
यदि आप यह सोच ले कि मुझे भी अपना पढ़ाई का खर्च खुद निकालना है तो आप भी कर सकते है। इस लेख में जानिए स्टूडेंट्स के लिए कुछ ऐसे बिजनेस आइडियाज जिसको आप पढ़ाई करते हुए शुरू कर सकते है और महीने का अच्छा कमाई कर सकते है।
Business Ideas for Students in Hindi
यहाँ पर कुछ ऐसे बिजनेस आइडियाज़ के बारे मैं बताया हूँ जिसको आप पढ़ाई के साथ-साथ करके पैसा कमा सकते है।
नोट्स बनाकर बेचना
चाहे आप कितने भी बड़े कॉलेज या स्कूल मैं चले जाए सभी स्टूडेंट को नोट्स तो बनाना पड़ता ही है। अगर आप अच्छे से नोट्स बनाते है तो किसी भी एग्जाम को पास करने मैं बहुत ज्यादा मदद मिल जाता है। आज के समय कुछ ऐसे स्टूडेंट भी जिनको नोट्स बनाने का समय नहीं मिलता या बनाना नहीं चाहते है। ऐसे स्टूडेंट एग्जाम के समय इधर उधर नोट्स को ढूँढते है। अगर आपकी राइटिंग अच्छी है तो पढ़ाई करने मैं तेज है तो आप महत्वपूर्ण विषय का नोट्स बनाकर बेच सकते है।
कई स्टूडेंट ऐसे होते है जो किताब खरीदने से जरुरी नोट्स समझते है। इसीलिए अगर आप 100 रुपये मैं भी अपना नोट्स बेचते है तो कोई भी स्टूडेंट इतना पैसा आराम से दे सकता है। अगर आप महीने मैं 50 नोट्स भी बेचते है तो आप बिना एक भी पैसा लगाए 5000 रुपये कमा सकते है। ये तो सिर्फ़ एक सब्जेक्ट की बात हुई। यदि ऐसे आप हर सब्जेस्ट का नोट्स बेचते है तो सोचे महीने मैं आप कितना कमाई कर सकते है।
आप फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपने नोट्स का मार्केटिंग कर सकते है। आपको बस एक वीडियो बनाकर उस नोट्स का कुछ सैंपल दिखना है ताकि स्टाइडेंट को लगे कि हा यह एक अच्छा नोट्स है। आप उनको नोट्स का पीडीएफ़ बेचकर पैसा ले सकते है।
ब्लॉगिंग और गूगल ऐडसेंस
आज के समय लोग ब्लॉगिंग और गूगल ऐडसेंस से घर बैठे महीने का लाखों रुपये कमा रहे है। अगर आप एक स्टूडेंट है तो आपके पास मोबाइल या लैपटॉप या कंप्यूटर तो होगा ही। यदि सिर्फ़ मोबाइल है तो आप ब्लॉगर पर फ्री मैं मोबाइल से ब्लॉगिंग करके महीने का अच्छा पैसा कमा सकते है। यदि आप भी मोबाइल से ब्लॉगिंग करके पढ़ाई करते हुए पैसा कमाना चाहते है तो नीचे दिए गए इस वीडियो को देखें।
डिलीवरी सर्विस
यदि आप ऐसे सिटी मैं रहते है जहाँ पर खाना डिलीवर करने वाले सर्विस हो तो आप पार्ट टाइम डिलीवरी का काम कर सकते है। इसमें आप फूड डिलीवरी ऐप, ग्रोसरी और अमेज़न जैसे प्लेटफॉर्म से जुड़कर दूसरे प्रोडक्ट्स की भी डिलीवरी कर सकते हैं। आपको रोजाना 3 से 4 घंटे समय निकालकर इस काम को करना है। आप महीने मैं पढ़ाई करते हुए उतने पैसा कमा सकते जिससे आपका खर्चा और पढ़ाई सबकुछ निकल जाएगा।
तो यह कुछ Business Ideas for Students in Hindi था जिसे आप पढ़ाई के साथ शुरू करके महीने का अच्छा कमाई कर सकते है। अगर यह बिजनेस आइडियाज़ पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। ऐसे बिजनेस आईडिया के लिए हमारे साईट के साथ जुड़े रहे।