Cricketer S Sreesanth Latest News in Hindi: क्रिकेट करियर मैं अगर सबसे बुराहाल किसी खिलाड़ी का हुआ है तो वह पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत के साथ हुआ है। उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा की उनका क्रिकेट करियर इस तरह से खत्म हो जाएगा। एक बार फिर से एस श्रीसंत सुर्खियों मैं आ गए है। दरअसल, एक बार फिर से वह विवादों मैं फंस गए हैं। इस बार उनके ऊपर धोखाधड़ी का आरोप लगा है।
केरल पुलिस ने श्रीसंत के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है। उनके साथ उनके दो करीबियों का नाम भी शामिल है। पुलिस ने यह कदम उत्तर केरल जिले में एक आदमी द्वारा की गई एक धोखाधड़ी शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है। चलिए विस्तार से जानते है आखिर मैं मामला क्या है।
Cricketer S Sreesanth
जिसके कहने पर पुलिस ने श्रीसंत ओर उनके दो करीबियों पर केस दर्ज किया है उनका नाम सरीश गोपालन है। उन्होंने यह आरोप लगाया कि आरोपी राजीव कुमार और वेंकटेश किनी ने 25 अप्रैल 2019 से विभिन्न तारीखों पर श्रीसंत के साथ मिलकर एक स्पोर्ट्स एकेडमी बनाने का दावा करके उनसे 18.70 लाख रुपये लिए थे। इस एकेडमी का निर्माण कर्नाटक के कोल्लूर में होना था।
सरीश ने कहा कि उन्हें एकेडमी के साझेदार बनने का ऑफर दिया गया था, जिसके लिए उन्होंने पैसे निवेश किए थे। इस मामले में आईपीसी धारा 420 के तहत एस श्रीसंत और दो अन्यों के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। श्रीसंत को मामले में तीसरे आरोपी के रूप में दर्ज किया गया है।
पहली बार S Sreesanth के साथ नहीं हुआ है
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है की S Sreesanth पर पुलिस ने केस दर्ज किया हो। इससे पहले 2008 में हरभजन सिंह के साथ उनका विवाद हुआ था। उस समय श्रीसंत आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए क्रिकेट खेला करते थे। वही, हरभजन सिंह मुंबई इंडियंस टीम की ओर से क्रिकेट खेलते थे। एक मैच के दौरान इन दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया था कि हरभजन ने श्रीसंत को लाइव मैच में थप्पड़ मार दिया था। जिसके कारण हरभजन को पूरे सीजन के लिए बैन कर दिया गया था।
इस कारण S Sreesanth का क्रिकेट करियर हुआ खत्म
आईपीएल 2013 मैं राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत और उनके दो अन्य साथियों, अजीत चंदीला तथा अंकित चवाण, को स्पॉटफिक्सिंग करने के लिए हिरासत में लिया गया था। जांच के बाद पता चला की सभी आरोप सही है, केवल श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया। हालांकि, 2015 में दिल्ली की अदालत ने श्रीसंत को सबूत को अभाव में ‘मकोका’ एक्ट के तहत स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों से मुक्त कर दिया। उसके बाद BCCI Board ने श्रीसंत के प्रतिबंध को घटाकर 7 साल कर किया। प्रतिबंध हटने के बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में केरल का प्रतिनिधित्व किया।
आपको क्या लगता है, S Sreesanth ऐसा कर सकते है। कमेंट मैं अपनी राय जरूर दे। ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी खबरों के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।