DOMS Industries IPO Allotment Status: DOMS IPO 13 दिसंबर को ओपन हुआ और 15 दिसंबर को बंद हुआ। कई लोगो ने इस आईपीओ पर पैसा इन्वेस्ट किया। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 750 रूपये से 790 रूपये प्रति शेयर तक किया गया था। DOMS IPO के Allotment को 18 दिसंबर को अंतिम रूप दिया गया था। यदि आपने भी डोम्स आईपीओ मैं पैसा लगाया था तो इसक शेयर आपको 19 दिसंबर को डीमेट अकाउंट पर मिलने वाला है। वही, अगर अपने इस आईपीओ मैं पैसा लगाया था और अलॉट मैं नाम नहीं आया तो इसका पैसा भी आपके अकाउंट मैं रिफंड मिल जाएगा, जो की 19 दिसंबर से इसका प्रोसेस चालू होगा।
अगर आप डोम्स इंडस्ट्रीज आईपीओ अल्लोत्मेंट स्टेटस चेक करना चाहते है पर आपको पता नहीं है की कैसा करना है तो यह खबर आपके लिए खास होने वाला है।
DOMS Industries IPO Subscription Update
डोम्स इंडस्ट्रीज आईपीओ के सभी केटेगरी को मिलकर कुल 93.52 गुना सब्सक्राइब किया गया है। जिसमे से QIB भाग मैं अधिकतम सदस्यता मिला है। इस केटेगरी मैं डोम्स आईपीओ 115.19 गुना सब्सक्राइब किया गया है। इस केटेगरी मैं बड़ी-बड़ी कंपनी शामिल थी जैसी की म्यूच्यूअल फंड, पेंशन फंड, बीमा कंपनी और बैंक शामिल थे।
अब अगर दूसरे केटेगरी NII (Non-Institutional Investors) की बात करे तो इस आईपीओ को 66.51 गुना सब्सक्राइब किया गया है। यह एक गैर-संस्थागत केटेगरी है जिसमे कोई भी भारतीय निवासी, NRI, HUF, कंपनी, ट्रस्ट, कॉर्पोरेट निकाय, समाज या वैज्ञानिक संस्थान शामिल हो सकता है। इसमें निवेशक 2 लाख से अधिक शेयर के लिए अप्लाई कर सकते है।
तीसरे केटेगरी की बात करे तो इसमें Retail Investors आते है और डोम्स का आईपीओ 69.67 गुना सब्सक्राइब किया गया था। इसके साथ अंतिम केटेगरी Employees के लिए था जिसमे डोम्स आईपीओ को 29.21 गुना सब्सक्राइब किया गया है।
Category | Subscriptions Times |
---|---|
QIB (Qualified Institutional Buyers) | 115.97 |
NII (Non-Institutional Investors) | 66.51 |
Retail Investors | 69.67 |
Employees | 29.21 |
DOMS Industries IPO Allotment Status Check
यहाँ पर आपको अलग-अलग प्लेटफार्म जैसे Link Intime, BSE Website, Demat Account, Bank पर डोम्स आईपीओ कैसे चेक करना है वह प्रोसेस बताया गया है। आप जिस भी माध्यम से डोम्स आईपीओ मैं पैसा लगाए है आप अपना अल्लोत्मेंट स्टेटस चेक कर सकते है।
Check Allotment Status on Link Intime
- Link Intime पर अल्लोत्मेंट स्टेटस चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करे।
- क्लिक करते ही आप होमपेज पर चले जायेंगे।
- स्टेटस चेक करने के लिए PAN नंबर, एप्लीकेशन नंबर या DPID मैं से कोई एक ऑप्शन को चुने।
- अगर आप पैन ऑप्शन को चुनते है तो अपना 10 अक्षर का पैन नंबर डाले।
- उसके बाद आपको सर्च बटन पर क्लिक करना है।
- इतना करने के बाद आपको अपना Allotment Status दिख जाएगा।
Check Allotment Status on Demat Account
- अगर आप ऑनलाइन डीमेट का इस्तेमाल कर रहे तो अपने डीमेट या ट्रेडिंग अकाउंट मैं लॉगिन करे।
- अगर आपको शेयर अलॉट किया गया होगा तो वह आपको अकाउंट मैं दिख जाएगा।
- आप किसी भी ट्रेडिंग ऐप का इस्तेमाल कर रहे है तो सब मैं प्रोसेस समान होगा।
Check Allotment Status Using Bank Account
- उस बैंक खाते का Account Balance चेक करे, जिससे आपने आईपीओ के लिए अप्लाई किया था।
- अगर आपको शेयर अलॉट किया गया होगा तो पैसा डेबिट कर दिया गया होगा।
- यदि आपको शेयर अलॉट नहीं हुआ होगा तो रोका गया पैसा वापस मिल जाएगा।
वीडियो से जाने डोम्स इंडस्ट्रीज आईपीओ अल्लोत्मेंट स्टेटस कैसे चेक करे
आशा करता हूँ की आपको इस खबर मैं DOMS Industries IPO Allotment Status Check के बारे मैं जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही फाइनेंस से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम से जुड़े।
FAQ’s – DOMS Industries IPO
DOMS Industries IPO की Allotment की तिथि किया है?
18 दिसंबर 2023.
डोम्स इंडस्ट्रीज आईपीओ की रिफंड की तिथि क्या है?
19 दिसंबर 2023
DOMS IPO Stock Exchange कब लिस्ट होगा?
20 दिसंबर 2023 को बीएसई और एनएसई पर होगा।