यदि आप फेसबुक और इंस्टाग्राम लॉगिन नहीं कर पा रहे है, तो परेशान होने की बात नहीं है। क्योंकि, यह सिर्फ आपके साथ नहीं बल्कि सभी यूजर के साथ हो रहा है। दरअसल, Facebook और Instagram के सर्वर मैं कुछ प्रॉब्लम चल रहा है, जिसके वजह से Login करने मैं समस्या आ रही है। जैसे ही लोगो यह Problem शुरू हुई, ट्वीटर पर #instagramdown ट्रेंड पर चल रहा है। हालांकि, Meta की ओर से अभी तक इसके बारे मैं कोई खबर नहीं आई है, की यह कब तक ठीक हो जाएगा। पर उम्मीद है की जल्द से जल्द यह समस्या का समाधान हो जाएगा।
फेसबुक ने जारी किया स्टेटमेंट
Facebook की पेरेंट कंपनी Meta की तरफ से स्टेटमेंट आ गया है। कंपनी ने कहा है की “हमें इस बात की जानकारी है की लोगों को फेसबुक और इंस्टाग्राम सर्विस एक्सेस करने मैं मुश्किल हो रहा है। हम इस पर कम करे रहे है” .
Facebook & Instagram Server Down होती ही लोगों की ट्वीट देखने लायक है
फेसबुक और इंस्टाग्राम काम करना जैसे बंद हुआ, लोगो ने अपनी प्रतिक्रिया कुछ इस तरह से शेयर की।
एक यूजर लिखते है की मैं Twitter मैं यह कन्फर्म हो रहा था की इंस्टाग्राम का सर्वर डाउन है।
अगर आप भी यही समस्या से जूझ रहे है तो थोड़ा सा इंतजार करे। जल्द से जल्द यह समस्या समाप्त हो जाएगी।
क्या आप भी फेसबुक और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे है। आपको कैसा लग रहा है, कमेंट मैं अपनी राय शेयर करे।