India First Web Series Name: अगर आप एंटरटेनमेंट केटेगरी मैं दिलचप्सी रखते है यह खबर आपके लिए खास होने वाला है। आप ने कभी-कभी न वेब सीरीज देखा ही होगा। आज के जनरेशन को फिल्म से ज्यादा वेब सीरीज देखना पसंद है। यही वजह है की अभी के टाइम हर दिन कोई न कोई वेब सीरीज रिलीज़ हो जाती है। दुनियाभर मैं नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, जी-5 , हॉटस्टार, सोनी लिव आदि जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म है जहाँ आपको Web Series देखने को मिलता है।
अगर आपसे पूछा जाए की भारत की पहली वेब सीरीज कौन सी है, तो शायद आपको पता नहीं होगा। आपको क्या, उन लोगों को भी इसका जवाब पता नहीं होगा जो दिन रात वेब सीरीज देखा करते है। इसलिए हम आपके लिए यह खबर लेकर आए जहां पर हम आपको भारत की पहली वेब सीरीज (India First Web Series) के बारे मैं बताने वाले है।
India First Web Series (ये है भारत की पहली वेब सीरीज)
अगर भारत की पहली वेब सीरीज की बात की जाए तो उसमे “Permanent Roommates” का नाम शामिल है। यह वेब सीरीज दी वायरल फीवर (The Viral Fever) के द्वारा साल 2014 मैं रिलीज़ किया गया था। दी वायरल फीवर को TVF के नाम से भी जाना जाता है, फाउंडर अरुणाभ कुमार है। TVF एक OTT स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है, जहां पर एंटरटेनमेंट से जुड़े कंटेंट देखने को मिलते है। आप TVF पर कई वेब सीरीज बिलकुल फ्री मैं देख सकते है।
ये भी पढ़े: Best Horror Web Series 2024: रोंगटे खड़े कर देगी ये 8 हॉरर वेब सीरीज, OTT पर देखे
यहाँ देख सकते है भारत की पहली वेब सीरीज
इसे अब आपको India First Web Series का नाम पता चल गया होगा। अगर आप इस वेब सीरीज को देखना चाहते है तो आप इस वेब सीरीज को “Prime Video” पर देख सकते है। अभी तक इसका तीन सीजन रिलीज़ हो चूका है।
इन कलाकार ने किया है काम
टीवीएफ की इस वेब सीरीज में बॉलीवुड जगत के सुमीत व्यास और निधि सिंह को लीड रोल मैं लिया गया है। जिस समय इन दोनों ने परमानेंट रूममेट वेब सीरीज में काम किया उस समय इन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। सुमीत वर्तमान समय में बॉलीवुड जगत में एक्टिव है। यह सुमित व्यास की हिट वेब सीरीज में से एक है।
ये भी पढ़े: Aashram 4 OTT Release Date: इस दिन ओटीटी पर रिलीज़ होगा बॉबी देओल का आश्रम 4, नोट करे ले तारीख
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर शेयर जरूर करे। इसी तरह की मनोरंजन से जुड़ी जानकारी को पढ़ने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़े। अपना विचार हमें कमेंट बॉक्स मैं जरूर शेयर करे।
Image & Video Credit – YouTube, Prime Video