Horror Movies on YouTube: आज के समय ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर अनगिनत हॉरर फिल्म और वेब सीरीज देखने को मिल जाता है। पर दिक्कत तब आती है जब उसको देखने के लिए सब्सक्रिप्शन फी देना पड़ता है। हम भारतीयों की एक आदत होती है, अगर पैसे देने की बात आती है तो हम थोड़ा सोच डूब जाते है, और खास कर वे लोग जिनका पॉकेट थोड़ा ढीला होता है। वही, फ्री की कोई चीज मिले तो हम सबसे पहले आगे आते है। इसलिए आज इसका हल लेकर हम आए है ताकि आप फ्री मैं हॉरर मूवीज का लाभ उठा सके।
अगर आप भी एक से बढ़कर एक क्राइम, कॉमेडी, रोमांटिक, थ्रिलर और हॉरर फिल्म देखना चाहते है तो वह भी फ्री मैं तो आज आपके लिए कुछ ऐसे YouTube Horror Movies लेकर आए है, जिसको आप फ्री मैं यूट्यूब पर देख सकते है। चलिए विस्तार से जानते है आखिर वह फिल्म कौन सी है।
Horror Movies on YouTube
यहाँ पर आप यूट्यूब पर उपलब्ध कुछ हॉरर मूवी की लिस्ट देख सकते है। यह सभी फिल्म आप बिल्कुल फ्री मैं देख सकते है।
Don’t Open Your Eyes
यह एक ड्रामा और हॉरर फिल्म है। इस फिल्म मैं यह दिखाया गया है की जब एक उदासीन घरेलू धर्मशाला की नर्स को पता चलता है कि उसकी देखभाल में रहने वाली रहस्यमय बूढ़ी महिला के साथ उसका एक भयावह संबंध है, तो यह उसे उस अंधेरे का सामना करने के लिए मजबूर करता है जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की थी। इस फिल्म को आप यूट्यूब पर बिल्कुल फ्री मैं देख सकते है।
The Nun – Hindi Dubbed Horror Movie
यह एक डरावनी और भूतिया फिल्म है जो आपको हिला कर रख देगा। यह फिल्म एक पुजारी और राक्षसी नन के बीच की है जिसमे रोमानिया में एक युवा नन की मौत की जांच करने और एक राक्षसी नन के रूप में एक द्वेषपूर्ण शक्ति का सामना करने के लिए वेटिकन द्वारा एक प्रेतवाधित अतीत वाले एक पुजारी और अपनी अंतिम प्रतिज्ञा की दहलीज पर एक नौसिखिया को भेजा जाता है। यह Horror Film यूट्यूब पर बिल्कुल फ्री मैं उपलब्ध है।
ये भी पढ़े: Best Horror Web Series 2024: रोंगटे खड़े कर देगी ये 8 हॉरर वेब सीरीज, OTT पर देखे
DEVIL’S GATE
डेविल्स गेट एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है जो आप यूट्यूब पर फ्री मैं देख सकते है। इस मूवी मैं यह दिखाया गया है की एक महिला लापता हो जाती है और उसको ढूंढ़ने के लिए एक एफबीआई एजेंट को पीछे भेजा जाता है। लेकिन, उस महिला को ढूंढ़ते हुए उस एफबीआई एजेंट का मुकाबला ऐसे भयावह चीज से होता है, जो आपको फिल्म के देखने के बाद ही पता चल पाएगा।
Lights Out
लाइट आउट हॉरर फिल्म मैं एक महिला होती है जिसके घर पर पूरी तरह से अँधेरा होता है। जब महिला घर का लाइट जलाने के लिए आगे बढ़ती और जब लाइट जल जाती है तो उसको कुछ भी नजर नहीं आता है। उसके बाद जैसे ही वह लाइट बंद करती है उसको कमरे मैं ऐसा डरवाना चीज दिखाई देता है, जिसको देखने के बाद आपका भी दिमाग हिल जाने वाला है। इस फिल्म को आप यूट्यूब पर देख सकते है।
ये भी पढ़े: 5 Best Sci Fi Shows on Netflix, देखने के बाद दिमाग हिल जाएगा
Mama
मामा फिल्म मैं दो छोटी बच्ची होती है जो की जंगल मैं मौजूद एक केबिन मैं रहती है। उन दोनों बच्चियों का पालन पोषण एक अनजान इंसान करता है। एक दिन दोनों बच्ची एक दूसरे से बात कर रही होती है, तभी एक बच्ची उठकर अपनी बहन से कहती है की माँ घर वापस आ गई है। इसके बाद जब बच्ची केबिन के बहार देखती है तो उसको ऐसा चीज दिखाई देता है, जिसको देख कर उनके होश उड़ जाते है।
Other Side of The Box
इस फिल्म को आप यूट्यूब पर फ्री मैं देख सकते है। फिल्म मैं एक कपल को एक गिफ्ट मिलता है, जो उनके एक पुराने फ्रेंड देते है। जैसे ही वह उस बॉक्स को खोलते है। वैसे ही उनके होश उड़ जाता है। आपको यह फिल्म देककर मजा आने वाला है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर करे। ऐसी ही मनोरंजन से जुड़ी आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़े। आप अपना विचार हमें नीचे कमेंट बॉक्स मैं जरूर शेयर करे।
Image & Video Credit – YouTube & Google