Infinix Zero 30 5G: अगर आप एक बजट स्मार्टफोन (Budget Smartphone) लेने का सोच रहे है तो आपके पास 16 दिसंबर तक सुनहरा अवसर है। क्योंकि इस समय फ्लिपकार्ट पर End of Year 2023 सेल चल रहा है और इस सेल मैं कई स्मार्टफोन मैं बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे मैं आपके पास सस्ते दाम मैं फोन खरीदने का अच्छा मौका है। आज आपको यहाँ इंफीनिक्स Zero 30 5G जो की 108MP कैमरा के साथ आता है के बारे मैं बताने वाला हूँ, क्योकि इस सेल मैं इस फोन पर तगड़ा छूट मिल रहा है।
इस फोन मैं आपको दमदार बैटरी के साथ बेहतरीन फीचर मिलता है। चलिए देखते है इस फोन मैं कितना डिस्काउंट मिल रहा है।
Discount Offer on Infinix Zero 30 5G
फ्लिपकार्ट मैं इस समय बिग इयर एंड सेल चल रहा है और यह सेल 16 दिसंबर तक चलने वाला है। इस सेल मैं कंपनी स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट दे रहा है। इस फोन मैं Infinix Zero 30 5G भी शामिल है। अगर आप एक दमदार कैमरा और फीचर्स फोन खरीदना चाहते है तो आपके लिए यह एक जबर्दस्त ऑप्शन साबित हो सकता हैं। 12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 29,999 रूपये है। पर इस सेल मैं इसमें 6,000 रूपये का डिस्काउंट मिल रहा है और इस डिस्काउंट के बाद यह फोन आपको 23,999 रूपये मैं मिल रहा है।
अगर आप इस फोन मैं और अतिरिक्त डिस्काउंट चाहते है तो HDFC पर आपको 10% का एक्स्ट्रा डिस्काउंट ओर मिल जाएगा। ध्यान दे, यह ऑफर सिर्फ 16 दिसंबर तक है, तो जल्दी करे और इस फोन को फ्लिपकार्ट से आर्डर कर सकते है।
ये भी पढ़े: Infinix Smart 8 HD: मात्र 5,699 रूपये मैं मिलेगा iPhone जैसा लुक और फीचर फोन, इस दिन चालू होगा सेल
Infinix Zero 30 5G फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन मैं आपको 6.7 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 950 निट्स का है। फोन मैं आपको 12जीबी का रैम और 256जीबी का स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। अगर इसमें प्रोसेसर की बात करे तो इसमें आपको डाइमेंसिटी 8200 ऑक्टा-कोर चिपसेट मिलता है, जो गेम के लिए अच्छा फोन है।
अगर इस फोन मैं कैमरा की बात करे तो इसमें रियर मैं ट्रिपल कैमरा का सेटअप मिलता है जिसमे 108 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और 2MP का एक एआई लेंस शामिल है। वही, फ्रंट मैं इसमें 50MP का कैमरा दिया गया है।
Features/Specs | Detail Info |
---|---|
Display | 6.78 inches, 111.0 cm2 |
Display Type | AMOLED |
Resolution | 1080 x 2400 pixels |
Display Protection | Corning Gorilla Glass 5 |
OS | Android 13, XOS 13 |
Chipset | Mediatek Dimensity 8020 |
CPU | Octa-core |
RAM/Storage | 12GB RAM/256GB |
Primary Camera | 108MP+13MP+2MP |
Selfie Camera | 50MP |
Camera Features | LED Flash |
Network | 5G/4G/3G/2G |
Sensors | Fingerprint (under display, optical) |
Launch Date | 2023, September 01 |
Infinix Zero 30 5G Battery
इस फोन मैं आपको 5000mAh, Li-Po का बैटरी सपोर्ट मिलता है जो की फास्ट चार्जर 68W वायर्ड चार्जर के साथ आता है। कंपनी के अनुसार यह फोन 30 मिनट मैं 80% चार्ज हो जाता है। यह फोन आपको तीन रंग विकल्प Rome Green, Golden Hour, Fantasy Purple के साथ मिलता है।
आपको इस फोन का फीचर्स और स्पेसिफिकेशन कैसा लगा, कमेंट करके बताए। आप इस फोन को डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीद सकते है। ऐसे ही टेक्नोलॉजी से जुड़ी खबरों के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।