Junior Mahmud Biography: अभिनेता नईम सैय्यद जिनको सिनेमा जगत मैं ‘जूनियर महमूद’ के नाम से जाना जाता है। इन्होंने हिन्दी सिनेमा मैं हाथी मेरे साथी, कारवां, मेरा नाम जोकर जैसे कई चार्जित फिल्मो मैं काम किया है। उन्होंने अपने एक्टिंग से सबको प्रभावित किया था। जिस फिल्म मैं वह होते थे दर्शको को खूब हसाते थे। लेकिन दुःखद बात यह है की अब यह हमारे बीच नहीं रही है। 67 साल की उम्र मैं यह हमसब को छोड़कर चले गए। आज हम जूनियर महमूद के बारे मैं जानने वाले है।
Junior Mahmud कौन है?
जूनियर महमूद हिन्दी फिल्मो के एक अभिनेता थे जिनका असली नाम नईम सैय्यद था। इनका जन्म 15 नवंबर 1956 को मुंबई मैं हुआ था। 67 साल के उम्र मैं इनका देहांत 8 दिसंबर 2023 को मुंबई मैं बीमारी के कारण हुआ। जूनियर महमूद ने अपने करियर मैं कई हिन्दी फिल्मो मैं काम किए थे। वे एक अभिनेता के साथ-साथ एक सिंगर और मराठी फिल्म के डायरेक्टर और प्रोडूसर भी थे। इनको जूनियर महमूद इसलिए कहा जाता था क्योंकि वह फिल्मो मैं अक्सर दर्शको को हसाते थे।
Junior Mahmud Biography (जूनियर महमूद जीवनी)
यहाँ पर आप जूनियर महमूद से जुड़ी जीवनी के बारे मैं जान सकते है जैसे उनका असली नाम, उम्र, जन्म तिथि, जन्म अस्थल, पत्नी, करियर आदि के बारे मैं।
Aspect | Information |
---|---|
Real Name | Mohammed Naim |
Nick Name (Film Name) | Junior Mahmud |
Date of Birth | 15 November 1956 |
Birthplace | Bombay (Now Mumbai) |
Died | 8 December 2023 |
Age | 67 Years |
Profession | Actor, Film Director, Producer, Singer |
Height | 5’5″ (Approx.) |
Hair Colour | Natural Black |
Eye Colour | Dark Brown |
Junior Mahmud Family
अगर जूनियर महमूद की परिवार की बात करे तो उनके पिता एक इंजन ड्राइवर थे जो की इंडियन रेलवे मैं काम करते थे। इनका दो बहन और तीन भाई है। जूनियर महमूद की पत्नी का नाम लता है।
Junior Mahmud Career
जूनियर महमूद जब 9 साल के थे तभी से वह फिल्मो मैं काम करना शुरू कर दिए थे। उन्होंने अपने करियर मैं 265 फिल्मो मैं काम किया है। जूनियर महमूद ने अपना डेब्यू करियर हिन्दी सिनेमा मैं 1967 मैं फिल्म ‘Naunihal’ से किया था, जिसमे उन्होंने ‘Biloo’ का रोल निभाया था। यह एक ड्रामा फिल्म था। इसके बाद उन्होंने 1968 मैं रोमांटिक फिल्म ‘Suhaag Raat’ मैं ‘Banne’ का रोल किया। 1970 मैं उन्होंने हिन्दी ड्रामा फिल्म ‘Ghar Ghar Ki Kahani’ मैं ‘Gopi’ का रोल किया।
जूनियर महमूद को लगातार हिन्दी फिल्म मैं रोल मिलता रहा। 1968 मैं उन्होंने हिन्दी फिल्म ‘Sasti Dulhan Mehenga Dulha’ मैं ‘Patel’ का रोल किया। हिंदी फिल्म का पॉपुलर फिल्म ‘Haathi Mera Saathi’ (1971) मैं भी Jr. Mahmud ने रोल निभाया। महमूद हर प्रकार के रोल करने मैं माहिर थे। उन्होंने साल 2002 मैं कॉमेडी फिल्म ‘Chalo Ishq Ladaaye’ मैं नौकर का रोल किया था।
Junior Mahmud Filmmaker
जूनियर महमूद एक अभिनेता के साथ-साथ एक फिल्म डायरेक्टर भी थे। उन्होंने अपने करियर मैं 6 मराठी फिल्म ‘Maskari’ (1991), ‘Pagalpan’ (1991), ‘Karmyog’ (1999), ‘Tulas Aali Ghara’ (2001), ‘Adla badli’ (2008), and ‘Ardha Gangu Ardha Gondya’ (2011) जैसे फिल्म को डायरेक्ट किए थे।
Junior Mahmud Television Actor
जूनियर महमूद ने अपने जीवनकाल मैं कई टेलीविज़न सीरियल मैं भी काम किए थे। साल 2012 मैं जूनियर महमूद ने टीवी पर ‘Pyaar Ka Dard Hai Meetha Meetha Pyaara Pyaara’ से अपना टीवी करियर की शुरुआत की जो की Star Plus पर टेलीकास्ट किया जाता था। इस टीवी सीरियल मैं महमूद ने ‘Shanky’ का रोल किया था। इसके बाद इन्होने साल 2016 मैं हिन्दी ड्रामा टीवी सीरियल ‘Ek Rishta Saajhedari ka’ मैं काम किया जिसमे उनको मंसूर का रोल मिला था।
इस तरह उन्होंने कई टीवी सीरियल मैं भी काम किए। उनका अंतिम टीवी सीरियल ‘Tenali Rama’ था जो की एक कॉमेडी ड्रामा टीवी सीरियल था। यह Sony SAB TV पर टेलीकास्ट किया जाता था।
आशा करता हूँ की आपको जूनियर महमूद से जुड़ी जीवन के बारे मैं बहुत कुछ जानने को मिला होगा। ऐसी ही मनोरंजन से जुड़ी जानकारी के लिए आप हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।
FAQ’s
जूनियर महमूद का असली नाम क्या है?
Junior Mahmud का असली नाम ‘नईम सैय्यद’ है।
Junior Mahmud के अंतिम फिल्म का नाम क्या है?
जूनियर महमूद का अंतिम हिन्दी फिल्म ‘Jaana Pehchana’ (2011) है।
जूनियर महमूद का पहली फिल्म का नाम क्या है?
महमूद जूनियर के पहली फिल्म का नाम ‘Naunihal’ (1967) है।
जूनियर महमूद का जन्म कब हुआ था?
महमूद जूनियर का जन्म 15 नवंबर 1956 को हुआ था।
जूनियर महमूद कितने साल के थे?
महमूद जूनियर का उम्र 67 साल था।