King Kohli ODI Centuries: भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज विराट किंग कोहली (Virat King Kohli) ने विश्व कप 2023 के 37वें मुकाबले मैं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच मैं वनडे क्रिकेट का 49वां शतक लगाया। इस शतक से वह भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट मैं 49 शतक की बराबरी कर ली है।
विराट कोहली ने यह उपलब्धि अपने जन्मदिन पर पूरा किया है। उनके शतक लगाने की बाद हर कोई उनको बधाई दे रहा है। इस बीच सचिन ने विराट कोहली के लिए अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमे वह विराट को बधाई दे रहे है और विराट को कुछ मैसेज भी दे रहे है। यह पोस्ट सोशल मीडिया मैं वायरल हो रहा है। चलिए विस्तार से जानते है आखिर उन्होंने विराट के लिए क्या लिखा है।
Sachin Tendulkar Post on King Kohli ODI Centuries
विराट कोहली ने अपना 49वां शतक विश्व कप मैं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 37वें मुकाबले मैं लगाया। उन्होंने यह कारनामा अपने जन्मदिन पर पूरा किया। पूरा हिंदुस्तान उनको बर्थडे और इस शतक के लिए बधाई दे रहा था। यहाँ तक की उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी उनको बधाई दी।
अब सचिन क्यों पीछे रहने वाले थे। आखिरकार विराट ने सचिन ने बहुत बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की है। सचिन अपने ट्विटर पर विराट को मैसेज देते हुए लिखते है:
“अच्छा खेला विराट.
इस वर्ष की शुरुआत में 49 से 50 तक जाने में मुझे 365 दिन लगे। मुझे उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में आप 49 से 50 पर पहुंच जाएंगे और मेरा रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
बधाई हो!!“
सचिन का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। उन्होंने कहाँ है तुम जल्द ही मेरा यह रिकॉर्ड तोड़ोगे।
ये भी पढ़े: Virat Kohli के 49th Century💯के बाद अनुष्का शर्मा का यह पोस्ट हो रहा है वायरल, पढ़े पूरी जानकारी
King Kohli ने इतने पारी पर लगाया 49 शतक
विराट कोहली ने वनडे मैं 49 शतक पूरा करने के लिए सिर्फ 277 इन्निंग्स मैं बल्लेबाजी किए है। किंग कोहली ने महज 35 साल के उम्र यह उपलब्धि हासिल कर ली है। आपके जानकारी ले लिए बता दे की भारतीय टीम के पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट इतिहास मैं 452 मैच खेलकर 49 शतक लगाए है।
किंग विराट कोहली (King Kohli ODI Centuries) यह दिन शायद कभी ना भूल पायेंगे, क्योंकि उन्होंने अपना 49वां शतक अपने बर्थडे (5 नवंबर), वह भी विश्व कप मैं लगाया। साथ ही भारीतय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर आठवीं लगातार जीत हासिल की थी।
आपको क्या लगता है, विराट का यह रिकॉर्ड कोई खिलाड़ी तोड़ पाएगा। कमेंट करके बताए। ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी खबरों के लिए आप हमारे वेबसाइट के साथ जुड़े रहे। आप हमारी टेलीग्राम चैनल के साथ भी जुड़ सकते है।