Lloyds Engineering Works Share: अगर आप शेयर मार्किट मैं पैसा निवेश करना चाहते है तो आपके पास अच्छा मौका है की आप लॉयड्स इंजीनियरिंग वर्क्स मैं पैसा निवेश कर सकते है। ऐसा मेरी सलाह नहीं बल्कि एक्सपर्ट की सलाह है। ऐसा इसलिए क्योकि 6 महीने मैं इसका पैसा डबल हो गया है। वर्तमान मैं इसका भाव 50 रूपये से कम यानि 45.80 रूपये चल रहा है। कुछ दिनों मैं इसके शेयर की कीमत मैं धुंआधार तेजी देखने को मिला है।
इस साल की शुरुआत मैं इस शेयर का कीमत 15.44 रूपये था और वर्तमान मैं यह 45.80 रूपये तक पहुंच चूका है। ऐसे मैं आपके पास अच्छा मौका की है आप इसके शेयर मैं पैसा इन्वेस्ट करे। चलिए विस्तार से जानते है लॉयड्स इंजीनियरिंग वर्क्स शेयर के बारे मैं।
Lloyds Engineering Works Company के बारे मैं
लॉयड्स इंजीनियरिंग वर्क्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना वर्ष 1974 में अंधेरी, मुंबई में हुई थी और बाद में इस कंपनी को स्थानांतरित कर दी और Murbad, Thane जिले में भारी निर्माण, मशीन निर्माण इकाई में परिवर्तित हो गई।
यह कंपनी हाइड्रो कार्बन क्षेत्र, तेल और गैस, इस्पात संयंत्र, बिजली संयंत्र, परमाणु संयंत्र बॉयलर ऐसे कई भारी उपकरण, मशीनरी और सिस्टम को डिज़ाइन करता है साथ ही इसका निर्माण भी यह कंपनी करता है।
एक्सपर्ट ने सलाह दी Lloyds Engineering Works Share खरीदने की
ब्रोकरेज फर्म Ventura Securities की रिपोर्ट के अनुसार आने वाले समय में लॉयड्स इंजीनियरिंग वर्क्स लिमिटेड कंपनी का शेयर 71 रुपये के लेवल पर जा सकता है। अभी इसके शेयर की कीमत 45.80 रूपये है। यानी अगर इसके मौजूदा प्राइस मैं बढ़ोतरी होती है तो कंपनी के शेयरों का भाव 55 प्रतिशत बढ़ जाएगा, जो की शेयर निवेशको के अच्छी है। ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक को ‘बाय’ टैग दिया है। लॉयड के पास 921 करोड़ रुपये का ऑर्डर है।
ब्रोकरेज हाउस का अनुमान है कि कंपनी का कुल रेवन्यू 996 करोड़ रुपये का रहा है। इसके अलावा कंपनी का प्रॉफिट 168 करोड़ रुपये तक हो सकता है। जोकि कंपनी के नजरिए से अच्छी बात है।
6 महीने मैं दुगुना हुआ पैसा
पिछले 6 महीने का अगर Lloyds Engineering Works Share की कीमत को देखा जाए तो इसके शेयर मैं 100 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, बीते कुछ महीने मैं निवेशकों के नजरिए से देखा जाए तो इसके शेयर प्राइस मैं उतनी उछाल देखने को नहीं मिला है जो की निवेश के लिए अच्छी बात नहीं है। इस दौरान यह स्टॉक 1.64 प्रतिशत की तेजी हासिल करने में सफल रहा है। कंपनी का 52 वीक हाई 57.53 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक लो 12.50 रुपये प्रति शेयर है।
कंपनी ने इसी जुलाई के महीने में एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड कर चुकी है। तब कंपनी ने एक शेयर पर 10 पैसे का डिविडेंड दिया था।
आपका क्या कहना है, Lloyds Engineering Works Share को खरीदना चाहिए या नहीं। अपनी राय हमें नीचे कमेंट मैं दे सकते है। ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़े।
Disclaimer: ताजा खबर 247 किसी भी शेयर को खरीदने के सलाह नहीं देता है। किसी भी शेयर पर पैसा निवेश करने के पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले।