Jio Service: अगर आपका ज्यादातर काम इंटरनेट से होता है और आपको हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ बहुत सारा डेटा चाहिए तो Jio Company आपको बेहतर सर्विस दे रही है जिसमे आपको 1000GB डेटा, 100Mpbs की इंटरनेट स्पीड और साथ मैं 15 OTT का सब्सक्रिप्शन फ्री मैं मिलेगा। हम बात करे रहे है JioAirFiber जो की भारत के कई राज्यों मैं इसकी सर्विस चालू हो चुकी है। कंपनी ने इसकी शुरुआत देश के 514 शहरों से की थी और तेजी से संख्या बढ़ती जा रही है।
ग्राहक जियो की इस सर्विस से खुश है और लाभ उठा रहे है। आपको इसके लिए किसी भी ऑप्टिकल फाइबर की जरूरत नहीं है। आपको बस इसका एक मशीन घर पर लगाना है और इस सर्विस का लुप्त उठाना है। चलिए विस्तार से जानते है जियो के इस सर्विस के बारे मैं।
JioAirFiber क्या है?
जियो एयर फाइबर एक वायरलेस ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस हैं जो प्लग-एंड-प्ले डिवाइस की मदद से इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करती हैं। इस तकनीक का इस्तेमाल उन शहरो मैं किया जा सकता है जहां पर ऑप्टिकल फाइबर कनेक्टिविटी की सुविधा नहीं है। यानि अगर आप ग्रामीण इलाको मैं रहते है और आपके वह पर इसका सर्विस चालू हो गया है तो आप इसका फायदा उठा सकते है।
इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए आपको इसका सेटअप करना होता है और फिर जैसे आप जियो का नेट रिचार्ज करते है वैसे आपको इसका रिचार्ज करना होता है। इसमें अलग-अलग प्लान आते है तो आपको अपने बजट और uses के अनुसार प्लान ले सकते है।
Jio Service – JioAirFiber
आज आपको यहाँ पर हम आपको जियो एयर फाइबर के 1000GB डेटा और 100Mbps तक की स्पीड वाले प्लान्स के बारे में बताने वाले है। इन प्लान में आपको नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो के साथ कई पॉप्युलर ओटीटी ऐप्स और 550 से ज्यादा टीवी चैनल का फ्री ऐक्सेस मिलेगा। इसके साथ आपको कुछ ओर सस्ते प्लान के बारे मैं बताने वाले है, जिसका रिचार्ज आप करा सकते है।
JioAirFiber का 1199 रूपये वाला प्लान
यदि आप जियो एयर फाइबर का 1199 रूपये वाला प्लान लेते है तो आपको 100Mbps तक की इंटरनेट स्पीड के साथ 1000GB डेटा मिलेगा, जिसकी वैधता 30 दिन तक होगी। इसके साथ आपको इसमें 550 से ज्यादा टीवी चैनल्स के फ्री ऐक्सेस दिया जाएगा। इसमें आपको प्रीमियम ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इसमें नेटफ्लिक्स (बेसिक), अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी+ हॉटस्टार और सोनी लिव के साथ कई ओटीटी ऐप शामिल हैं।
JioAirFiber का 899 रूपये वाला प्लान
Jio Service का अगर आप 899 रूपये वाला रिचार्ज कराते है तो आपको इसमें 100Mbps तक की अपलोड और डाउनलोड स्पीड के साथ 1000GB डेटा मिलेगा, जिसकी वैधता 30 दिन तक होगी। इस प्लान मैं भी आपको 550 से ज्यादा टीवी चैनल्स का फ्री ऐक्सेस मिलेगा। इसके अलावा कंपनी इस प्लान में जियो सिनेमा, सोनी लिव, जी5 और डिज्नी+ हॉटस्टार के साथ कुल 13 ऐप का फ्री ऐक्सेस दे रही है।
JioAirFiber का 599 रूपये वाला प्लान
अगर आप Jio Service द्वारा जियो एयर फाइबर का 599 रूपये वाला प्लान लेते है तो आपको 1000GB डेटा के साथ 30Mbps तक की इंटरनेट स्पीड मिलेगा और जिसकी वैधता 30 दिन तक होगी। इस प्लान के साथ भी आपको जियो सिनेमा, सोनी लिव, डिज्नी+ हॉटस्टार और जी5 समेत टोटल 13 ऐप का फ्री ऐक्सेस शामिल है। साथ ही यह प्लान 550 से ज्यादा टीवी चैनल्स का भी फ्री ऐक्सेस देता है।
आपको Jio Service द्वारा JioAirFiber का कौन सा रिचार्ज प्लान सही लगा। अपना जवाब हमें नीचे कमेंट करके दे। ऐसे ही टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़े।