IND vs SL Mohammed Shami: वर्ल्ड कप 2023 का 33वां मुकाबला भारत बनाम श्रीलंका के बीच मुंबई मैं वानखेड़े स्टेडियम मैं खेला गया। जहाँ भारतीय टीम ने श्रीलंका को 302 रन से हराकर World Cup 2023 के Semifinal मैं पहुँच गई है। अभी तक खेले गए विश्व कप मैं इंडिया टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। जाहे वह बल्लेबाजी मैं हो या गेंदबाजी मैं। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस मुकाबले मैं नया इतहास रच दिया और ऐसा करने वाले वह वर्ल्ड कप मैं पहले गेंदबाज बन गए है। चलिए जानते है आखिर उन्होंने अपने नाम कौन सा रिकॉर्ड दर्ज किया है।
Mohammed Shami World Cup Record
भारत बनाम श्रीलंका मुकाबले मैं मोहम्मद शमी ने कहर बरपाते हुए 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जैसे ही उन्होंने पांच विकेट लिया वैसे उन्होंने वर्ल्ड कप मैं एक करीतिमान इतिहास रच दिया।
दरअसल, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने भारत के लिए वर्ल्ड कप मैं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है। शमी ने 14 पारियों में 45* विकेट अपने नाम कर चुके है। ऐसा करते हुए उन्होंने इंडिया टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और जवागल श्रीनाथ का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वही, जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप करियर मैं 33 विकेट ले चुके है।
वर्ल्ड कप मैं भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी
भारत के लिए वर्ल्ड कप मैं सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले मैं मोहम्मद शमी (45 विकेट) पहले नंबर पर आ गए है। वही, दूसरे नंबर पर भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (44 विकेट) है। तीसरे नंबर पर पूर्व खिलाड़ी जवागल श्रीनाथ (44 विकेट), चौथे नंबर पर जसप्रीत बुमराह (33 विकेट) और पांचवे नंबर पर अनिल कुंबले (31 विकेट) शामिल है।
खिलाड़ी | विकेट |
---|---|
मोहम्मद शमी* | 45 |
जहीर खान | 44 |
जवागल श्रीनाथ | 44 |
जसप्रीत बुमराह | 33 |
अनिल कुंबले | 31 |
विश्व कप इतिहास मैं सर्वाधिक बार 4 विकेट लेने वाले गेंदबाज
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने इसके अलावा वर्ल्ड कप इतिहास मैं सबसे अधिक बार 4 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। शमी ने 14 पारी मैं 7 बार चार विकेट लिए है। वही, दूसरे नंबर पर मिचेल स्टार्क का नाम शामिल है। उन्होंने 24 पारी मैं 6 बार चार विकेट लिए है।
गेंदबाज | पारी | 4 विकेट |
---|---|---|
मोहम्मद शमी | 14 | 7 बार |
मिचेल स्टार्क | 24 | 6 बार |
Sri Lanka vs India: Mohammed Shami
इस तरह मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने श्रीलंका मैच मैं 5 विकेट लिए। अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर असलंका को आउट कर पहली विकेट ली। अगली ही गेंद पर दुष्मंथा हेमंथा को आउट कर दूसरी विकेट ली। 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर चमीरा को आउट कर तीसरी विकेट ली।
वहीं, 13वें ओवर की पहली गेंद पर एंजेलो मैथ्यूज को आउट कर चौथी सफलता हासिल की। 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर रजिथा को आउट कर पांचवी विकेट अपने नाम किया। इस तरह उन्होंने भारत बनाम श्रीलंक मैच मैं 5 विकेट लिए।
आपको जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी दोनों मैं कौन खतरनाक गेंदबाज लगता है, कमेंट करके बताए। ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी खबरों के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे। आप हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ भी जुड़ सकते है।