Huawei FreeBuds 4E 2024: क्या आप ईयरबड्स का इस्तेमाल करते है पर बार-बार बैटरी चार्ज करके परेशान हो जाते है तो अब आपको इस झंझट को खत्म करने के लिए Huawei कंपनी ने एक नया FreeBuds ईयरबड्स लॉन्च किया है, जिसका नाम FreeBuds 4E 2024 है। यह ईयरबड्स साल 2022 में लॉन्च किए गए FreeBuds 4E ईयरबड्स के अपग्रेडेड वर्जन हैं। इस मॉडल मैं पहले की तुलना मैं ज्यादा फीचर्स दिया गया है। इस मॉडल की खास बात यह है की इसमें बैटरी लाइफ को इंप्रूव किया गया है। FreeBuds 4E 2024 मैं यूजर्स को 26 घंटे तक प्लेबैक टाइम मिलता है। आइए विस्तार से जानते है इस Earbuds की खासियत के बारे मैं।
ये भी पढ़े: इस Valentine Day मैं सस्ते मैं खरीदे, Realme का यह फोन 2024
Huawei FreeBuds 4E 2024 Specification
New Huawei FreeBuds 4E 2024 मैं 14.3mm डायनामिक ड्राइवर, 40KHz फ्रिक्वेंसी और सेमी-ओपन स्टाइल डिजाइन के साथ है जो की पिछले मॉडल की तरह है। इस ईयरबड्स मैं एक्टिव नॉइस कैंसलेशन 2.0 टेक्नोलॉजी दिया गया है। वही, कॉल के दौरान क्लियर ऑडियो (Clear Audio) के लिए तीन माइक्रोफोन के साथ ENC (एनवायरनमेंटल नॉइस कैंसलेशन) का फीचर दिया गया है।
नए मॉडल मैं सबसे बड़ा इम्प्रूवमेंट बैटरी बैकअप (Battery Backup) को लेकर किया गया है। New Huawei FreeBuds 4E 2024 चार्जिंग केस के साथ Noise Reduction बंद होने पर 26 घंटे तक का प्लेबैक (Playback) देता है। अगर पिछले मॉडल की बात करे तो वह 22 घंटे का बैकअप देता था। वही, एक्टिव नॉइज़ रिडक्शन चालू होने पर भी नया FreeBuds 4E 17 घंटे तक का प्लेबैक प्रदान करता है। पिछले मॉडल मैं यह टाइम 14 घंटे का था। इसमें ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी (Bluetooth 5.2 Connectivity) और दो डिवाइसों से एक साथ Pair करने का फीचर्स मिलता है।
New Huawei FreeBuds 4E 2024 Charging Time
Huawei FreeBuds 4E 2024 के स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन में पुराने मॉडल की तुलना मैं कई समानताएं देखने को मिलता हैं। अगर नए मॉडल की चार्जिंग टाइम की बात करे तो इसको चार्ज होने में लगभग 40 मिनट का समय लगता है जबकि अकेले केस को चार्ज होने में लगभग 60 मिनट का समय लगता है। वही, अगर नए मॉडल के रंग विकल्प की बात करे तो नया मॉडल फ्रॉस्ट सिल्वर और सिरेमिक व्हाइट केवल दो कलर ऑप्शनंस में उपलब्ध है, जबकि पिछला मॉडल तीन कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया था।
ये भी पढ़े: Vivo X100 Pro: 96 हजार का फोन खरीदे, 35,099 रूपये मैं, जानिए कैसे
FreeBuds 4E 2024 Price
चीन मैं Huawei FreeBuds 4E 2024 Earbuds की कीमत 699 युआन (करीब 8,100 रूपये) है। वही, ऑफर के साथ यह Earbuds लिमिटेड टाइम के लिए 499 युआन (करीब 5,800 रूपये) मैं मिल रहा है। आप इस Earbuds को Huawei Mall से खरीद सकते है।
आपको इस Earbuds का स्पेसिफिकेशन कैसा लगा, नीचे कमेंट करके बताए। ऐसे ही टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़े।