New Startup Business 2024: साल 2023 खत्म होने मैं कुछ दिन ओर रह गया है। अगर आप इस साल कोई बिजनेस करना चाहते थे पर किसी कारण से नहीं कर पाए तो उन बातो को भूलकर नए साल मैं अच्छी शुरुआत करे। नया साल 2024 आने वाला है और अगर आप कोई बिजनेस शुरू करने का प्लान बना रहे है तो आपके लिए 5 ऐसे बिजनेस आईडिया लेकर आए है जो आपको 2024 मैं शुरू करना चाहिए।
आपको जो New Startup Business Ideas बताने वाला हूँ, उसे आप 10 हजार की कम लागत से शुरू कर सकते है और हर महीने अच्छी कमाई कर सकते है। चलिए जानते है उस Top 5 New Startup Business Ideas के बारे मैं।
New Startup Business 2024 in Hindi
यहाँ पर आपको कुछ बिजनेस आईडिया के बारे मैं बताया गया है, जिसको आप आने वाले साल 2024 मैं शुरू करके मोटी कमाई कर सकते है। बिजनेस छोटा है या बड़ा इसके बारे मैं ना सोचे, क्योंकि बिजनेस कोई भी हो प्रॉफिट देगा ही।
1. लिट्टी चोखा बिजनेस
भारत मैं लिट्टी चोखा ना सिर्फ बिहार मैं प्रसिद्ध है। बल्कि अब इसे हर शहर मैं पसंद किया जाता है। इसका नाम सुनते है मुंह मैं पानी आ जाता है। यदि आपके पास टेस्टी लिट्टी चोखा बनाने का हुनर है तो आप इस बिजनेस को शुरू करके महीने का लाखो रूपये तक कमाई कर सकते है। आज के समय लोग चाय और सत्तू बेचकर करोड़ो की कंपनी खड़ा कर दिए है तो आप लिट्टी चोखा का बिजनेस शुरू करके आराम से महीने का लाख रूपये तो कमा ही सकते है।
2. इडली ढोसा का बिजनेस
Idli Dosa एक ऐसा रेसेपी है जिसे भारत के हर एक कोने मैं लोग खाना पसंद करते है। अगर आपको इडली डोसा बनाना आता है तो आप एक दुकान या स्टॉल लगाकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। आप इस बिजनेस से हर महीने अच्छा-खासा पैसा कमा सकते है। बस आपको टेस्ट पर ध्यान देना है।
3. अंडरगारमेंट्स का बिजनेस
यह एक ऐसी चीज है जिसकी जरूरत महिला और पुरुष दोनों को होता है। इसकी डिमांड पूरी साल रहता है। आप भी इसका बिजनेस शुरू कर सकते है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक छोटे दुकान की जरूरत होगी जो आपको मार्किट मैं खोलना है। आप इस बिजनेस को 10 हजार रूपये की लागत से शुरू कर सकते है। आज के समय Bummer जैसे कंपनी सिर्फ Under Garment बेचकर करोड़ो रूपये कमा रही है।
4. कोचिंग क्लास बिजनेस
यदि आपको पकड़ किसी एक से ज्यादा से Subject मैं है तो आप अपना खुद का कोचिंग क्लास शुरू कर सकते है। आप इस बिजनेस को 10 हजार से कम निवेश मैं आसानी से शुरू कर सकते है।
5. फोटोकॉपी बिजनेस
कितनी भी डिजिटल का युग आ जाए, लेकिन पेपर का काम कभी भी खत्म नहीं होगा। आज के समय भी लोगो कई डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी की जरूरत होती है। ऐसे मैं आप एक छोटे से दुकान से फोटोकॉपी का बिजनेस शुरू कर सकते है।
यह कुछ New Startup Business 2024 था जिसे आप नए साल मैं शुरू करने के बारे मैं सोच सकते है। अगर कोई सवाल है तो हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते है। ऐसे ही बिजनेस आईडिया के लिए आप हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।