Omegle Shutdown News in Hindi: पॉपुलर फ्री लाइव वीडियो चैटिंग साइट Omegle आखिरकार बंद हो ही गया। 2009 मैं इस वेबसाइट को लॉन्च किया गया था और 14 साल बाद 2023 मैं इस वेबसाइट को बंद करना पड़ा। इसके पीछे का कारण साइट के रखरखाव के लिए आने वाले खर्च और इसे जुड़ी कई शिकायत मिलने की वजह से इस साइट को बंद करना पड़ा। इस साइट पर बच्चे से लेकर व्यस्क सभी लाइव वीडियो चैटिंग किया करते थे।
भारत मैं तो कई लोग Omegle पर वीडियो बनाकर यूट्यूब वीडियो बनाते थे और उसे अपलोड करते है। कई ऐसे YouTuber है जो Omegle पर वीडियो बनाकर मिलियन सब्सक्राइबर गेन कर चुके है। चलिए विस्तार से जानते है आखिर इसके बंद होने के पीछे क्या कारण है।
Omegle Shutdown News
फ्री लाइव वीडियो चैटिंग साइट Omegle को ऑफिशियली शटडाउन (Officially Shutdown) कर दिया गया है। इस साइट को 2009 मैं लॉन्च किया गया था और अब यानि 14 साल बाद इस साइट को बंद करना पड़ रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, Omegle के फाउंडर लीफ के-ब्रूक्स (Omegle Founder leif k-brooks) ने इसे आधिकारिक तौर पर बंद करने का फैसला किया। इस पर उन्होंने एक लंबी व्याख्या करते हुए कहे है की ओमेगल का संचालन अब न तो आर्थिक रूप से और न ही मनोवैज्ञानिक रूप से टिकाऊ है। सच कहूं तो, मैं 30 की उम्र में दिल का दौरा नहीं चाहता।
दरअसल, यह एक फ्री लाइव वीडियो चैटिंग साइट था जहाँ सभी देशो के लोग बच्चे से लेकर व्यस्क इस पर ऑनलाइन आकर एक दूसरे से चैटिंग करते थे। इस साइट के Maintenance मैं भी बहुत खर्चा था। साथ ही इससे जुड़ी कई शिकायत भी आ रही थी। यही वजह है की लीफ के-ब्रूक्स ने इसे बंद करने का फैसला किया।
लीफ के-ब्रूक्स ने कही दिल की बात
Omegle के फाउंडर लीफ के-ब्रूक्स ने अपने दिल की बात कहते हुए कहाँ की मैंने यह साइट तब लॉन्च की जब मैं 18 साल का था और तभी मैं माता-पिता के साथ रह रहा था। इस साइट को लॉन्च करने के पीछे “उद्देश्य उन चीज़ों को आगे बढ़ाना था जो मुझे इंटरनेट के बारे में पसंद थीं, साथ ही सामाजिक सहजता का एक ऐसा रूप पेश करना था जो मुझे लगा कि कहीं और मौजूद नहीं है।”
उन्होंने यह भी कहा की Omegle एक रास्ते की तरह था जहाँ आप चलते हुए लोगो से बात कर सके। इसके साथ लीफ के-ब्रूक्स के साइट को बंद करने का कारण बताते हुए कहाँ की इस साइट के संचालन और दुरुपयोग के कारण मुझे इस साइट को बंद करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़े: Deepfake AI Video: जानिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है डीप फेक AI वीडियो
leif k-brooks ने सभी को धन्यवाद कहा
Omegle के फाउंडर leif k-brooks ने उन लोगो को धन्यवाद कहा जिन्होंने पॉजिटिव मकसद के लिए ओमेगल का इस्तेमाल किया। साइट की सफलता में किसी भी तरह से योगदान देने वाले हर किसी के लिए मैं लड़ नहीं सका, इसका मुझे बहुत खेद है। आपके जानकारी के लिए बता दे की इस साइट को 2009 को लॉन्च किया गया था वह भी सिर्फ 18 साल की उम्र मैं। यह एक वीडियो चैटिंग साइट था जहाँ लोग एक दुसरो को देखर बाते कर सकते थे।
आपको क्या लगता है इस साइट को बंद होने से किसी ज्यादा नुकसान होने वाला है। कमेंट करके बताए। ऐसे ही टेक्नोलॉजी से जुड़ी खबरों के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।