Potato Chips Business Idea in Hindi: आलू चिप्स तो अपने कभी न कभी खाया ही होगा। मार्किट मैं ऐसे कई चिप्स के ब्रांड मिल जायेंगे जो की 10 रूपये से शुरू होकर 100 रूपये तक जाते है। लेकिन उन सभी चिप्स मैं बेचकर सिर्फ कंपनी को फायदा होता है, जबकि ग्राहक को एक आलू का भी चिप्स नहीं मिल पाता है। आजकल लोग ब्रांड से ज्यादा क्वांटिटी को देखते है। इसलिए आज आपके लिए आलू चिप्स का बिजनेस आईडिया लेकर आया हूँ, जिसे आप सिर्फ 3000 रूपये की लागत से घर से ही बिजनेस को शुरू कर सकते है।
इस बिजनेस मैं आपको शुरुआत मैं थोड़ी मार्केटिंग पर धियान देना होगा। उसके बाद आपका बिजनेस खूब चलेगा और अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते है। इस बात की चिंता बिल्कुल न करे की लोग आपका प्रोडक्ट खरीदेंगे की नहीं। यदि आपके प्रोडक्ट मैं दम होगा तो कोई भी उसको लेना चाहेगा। चलिए विस्तार से जानते है इस बिजनेस आईडिया के बारे मैं।
Potato Chips Business कैसे शुरू करे?
Aloo Chips का बिजनेस शुरू करने से पहले आपको थोड़ा मार्किट रिसर्च करना होगा। आपको सबसे पहले थोड़ा आलू चिप्स बना लेना है और उसको लेकर उन सभी दुकान मैं जाना है जहाँ पर लोग चिप्स बेच रहे है। आपको उनको चिप्स टेस्ट कराना है और अपने बिजनेस के बारे मैं बताना है। आपको शुरुआत मैं आपको ज्यादा कमाई के लिए बोले, यानि आप उनको एक 5 रूपये के चिप्स का पैकेट सिर्फ 3 रूपये मैं दे। जिससे वह उस चिप्स पर दो रूपये कमा सके।
ऐसे करके आपको कम से कम 50 दुकान वालो को अपना प्रोडक्ट लेने के लिया मना लेना है। उसके बाद आपको चिप्स बनाने का प्रोसेस शुरू करना है।
Potato Chips Business मैं इन बात का रखे ध्यान
यदि आप इस आलू चिप्स का बिजनेस करते है तो कुछ बात का ध्यान रखे, जिससे आपका बिजनेस खूब चलेगा।
- मार्किट मैं मिलने वाले चिप्स से आपका मात्रा (quantity) ज्यादा होना चाहिए।
- टेस्ट का विशेष ध्यान रखे, इसके लिए आप चिप्स का मसाला खुद से तैयार करे।
- पैकेजिंग पर भी ध्यान रखे, चिप्स के पैकेट का डिज़ाइन किसी डिज़ाइनर ने बनवा ले।
आलू चिप्स के बिजनेस मैं इन तीन चीज का विशेष ध्यान रखे। इससे आपको अपने बिजनेस ग्रोथ (Business Growth) मैं फायदा होगा।
Potato Chips Business के लिए सामग्री और लागत
जैसा की आपको पहले बताए है की इस बिजनेस को आप 3000 रूपये की लागत मैं शुरू कर सकते है। शुरुआत आपको छोटे से करना है। इसलिए आपको कोई भी रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है। जब आप अपने बिजनेस को बढ़ाते है तो आप रजिस्ट्रेशन और मशीन को बड़ा सकते है।
आलू चिप्स बिजनेस मैं आपको कुछ सामग्री की जरूरत होती है जैसे की चिप्स कटर मशीन (Chips Cutter Machine), पैकेजिंग मशीन, पैकेट और मसाला। यह सभी सामग्री आपको ऑनलाइन मिल जाएगा। मसाला के लिए कोशिश करे की खुद का मसाला तैयार करे।
- चिप्स कटर मशीन – 700 से 1000 रूपये
- पैकेजिंग मशीन – 800 से 1000 रूपये
- पैकेट – 400 से 500 रूपये
- मसाला – 200 से 300 रूपये
- आलू – 300 से 400 रूपये
आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 3000 रूपये की जरूरत होगी। जैसे-जैसे आपकी कमाई बढ़ेगी आप अपने बिजनेस को भी बढ़ाते जाए।
Potato Chips Business मैं मुनाफा
अगर इस बिजनेस मैं मुनाफे की बात करे तो आप महीने का अच्छा-खासा कमाई कर सकते है। यदि आप महीने का 20 हजार चिप्स का पैकेट (सिर्फ 5 रूपये वाला पैकेट) बेचते है और उसमे आपकी कमाई 2 रूपये भी होता है इस तरह आप 5 रूपये चिप्स के पैकेट बेचकर महीने का 40,000 रूपये कमा लेते है। ऐसे आपको 10 रूपये पैकेट वाला भी चिप्स बनाना है।
यदि इस बिजनेस मैं महीने का प्रॉफिट देखा जाए तो आप आराम से 60 हजार से ज्यादा की कमाई कर सकते है। दो साल के अंदर आपकी कमाई कई गुना बढ़ जाएगी।
ये भी पढ़े: Zero Investment Online Business Idea: पैसे की नहीं बस स्किल की जरूरत है, महीने मैं होगी मोटी कमाई
Potato Chips कैसे बनाए
यदि आपको चिप्स बनाना नहीं आता है तो यह वीडियो देखकर आलू चिप्स बनाना सिख सकते है।
आशा करता हूँ की आपको Potato Chips Business आईडिया अच्छा लगा होगा। यदि कोई सवाल है तो नीचे कमेंट मैं पूछ सकते है। ऐसी ही बिजनेस आईडिया के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।
Disclaimer: यहाँ पर जो भी बिजनेस आईडिया बताए गए है वह अपने पर्सनल एक्सपीरियंस पर। बिजनेस का चलना या ना चलना आपके मेहनत पर निर्भर करता है, ना की ताजा खबर 247 की जिम्मेदारी है।