Realme 12 Pro and Pro Plus: अगर आप नया फोन लेने का सोच रहे है तो आपके लिए अच्छी खबर है की Realme स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अपना 12 प्रो सीरीज को भारत मैं लॉन्च कर दी है। इस फोन मैं ट्रिपल कैमरा के साथ दमदार प्रोसेसर और लुक मिलने वाला है। इसमें आपको प्रो और प्रो प्लस सीरीज मिलने वाला है। इस दोनों फोन का डिज़ाइन एक ही मिलने वाला है, पर इसमें आपको अगल-अलग स्पेसिफिकेशन देखने को मिल सकता है। आज इस खबर मैं Realme 12 Pro और Realme 12 Pro Plus की प्राइस, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे मैं देखने वाले है।
Realme 12 5G Series Smartphone
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने भारत मैं अपना नया सीरीज फोन लॉन्च कर दिया है, जिसमे Realme 12 Pro और Realme 12 Pro Plus स्मार्टफोन शामिल है। चलिए विस्तार से जानते है आपको इस फोन मैं क्या कुछ खास मिलने वाला है।
Realme 12 Pro Specification
- Display (डिस्प्ले) – इस फोन मैं 6.7-inch का Full HD+ Curved AMOLED डिस्प्ले मिलने वह है, जिसका 120Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है।
- Processor (प्रोसेसर) – इसमें आपको 4nm class Qualcomm Snapdragon 6 Gen का प्रोसेसर जो की Adreno 710 GPU के साथ आता है।
- Software (सॉफ्टवेयर) – Android 14 बेस्ड Realme UI 6.0 OS
- Camera (कैमरा) – ट्रिपल रियर कैमरा = 50MP + 8MP + 32MP जो की LED फ्लैश के साथ आता है। सिंगल फ्रंट कैमरा = 16MP
- RAM & Storage (रेम और स्टोरेज वेरिएंट) – 12GB RAM + 128GB/256 GB Storage
- Battery & Charging (बैटरी और चार्जिंग) – 5,000mAh, फास्ट चार्जिंग, 67W चार्जर
- Other Features (अन्य फीचर्स) – इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल SIM स्लॉट्स, टाइप C पोर्ट
- Colours (रंग) – Realme 12 Pro Plus दो रंग के साथ लॉन्च किया गया है जिसमे Submarine Blue और Navigator Beige रंग शामिल है।
Realme 12 Pro Price
अगर इस फोन की कीमत की बात करे तो 8GB RAM + 128 GB Storage वाले वेरिएंट की कीमत 25,999 रूपये, 8GB RAM + 256GB Storage वाले वेरिएंट की कीमत 26,999 रूपये है।
ये भी पढ़े: Best 5g Phone Under 12000: ये है सबसे दमदार फोन
Realme 12 Pro Plus Specification
- Display (डिस्प्ले) – इस फोन मैं 6.7-inch का Full HD+ Curved AMOLED डिस्प्ले मिलने वह है, जिसका 120Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है।
- Processor (प्रोसेसर) – इसमें आपको 4nm class Qualcomm Snapdragon 7 Gen 2 का प्रोसेसर जो की Adreno 710 GPU के साथ आता है।
- Software (सॉफ्टवेयर) – Android 14 बेस्ड Realme UI 6.0 OS
- Camera (कैमरा) – ट्रिपल रियर कैमरा = 50MP + 8MP + 64MP जो की LED फ्लैश के साथ आता है। सिंगल फ्रंट कैमरा = 32MP
- RAM & Storage (रेम और स्टोरेज वेरिएंट) – 8GB RAM + 128GB/256 GB Storage
- Battery & Charging (बैटरी और चार्जिंग) – 5,000mAh, फास्ट चार्जिंग, 67W चार्जर
- Other Features (अन्य फीचर्स) – इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल SIM स्लॉट्स, टाइप C पोर्ट
- Colours (रंग) – Realme 12 Pro Plus तीन रंग के साथ लॉन्च किया गया है जिसमे Submarine Blue, Navigator Beige और Explore Red रंग शामिल है।
Realme 12 Pro Plus Price
अगर Realme 12 Pro Plus इस फोन की कीमत की बात करे तो 8GB RAM + 128 GB Storage वाले वेरिएंट की कीमत 29,999 रूपये, 8GB RAM + 256GB Storage वाले वेरिएंट की कीमत 31,999 रूपये है और 12GB RAM + 256GB Storage वाले वेरिएंट की कीमत 33,999 रूपये है।
Realme 12 Pro Plus Review
Realme 12 Pro & Pro Plus Offers
अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते है तो आप इसे Flipkart और Realme के आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आर्डर कर सकते है। यदि आपके पास Flipkart Axis Bank Card है तो आपको 5% का बैंक ऑफर मिल सकता है। वही, इसके अलावा आपको फ्लिपकार्ट पर Exchange ऑफर भी मिल रहा है।
आपको दोनों वैरिएंट की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन कैसी लगी, नीचे कमेंट करके बताए। ऐसी ही टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।