Redmi 13C 5G Full Specifications: चाइनीज कंपनी शाओमी भारत में एक बार फिर से बजट स्मार्टफोन (Budget Smartphone) को 6 दिसंबर 2023 को भारतीय बाजार मैं लॉन्च करने जा रही है। इस फोन की कीमत 9090 रुपए होने वाली है। हालांकि अभी इसके कीमत को लेकर कोई सटीक जानकारी नहीं दी गई है पर लॉन्चिंग इसी तारीख को होने वाली है। इस फोन की तुलना Redmi 12C से की जा सकती है की एक पॉपुलर फोन रहा था और इसे इसी साल मार्च मैं लॉन्च किया गया था।
आपको Redmi 13C 5G Smartphone मैं 50MP का कैमरा, 5000mAh का पावरफुल बैटरी और भी कई बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले है। चलिए विस्तार से जानते है आपको इस फोन मैं क्या-क्या स्पेसिफिकेशन मिलने वाले है।
Xiaomi Redmi 13C 5G Display
इस स्मार्टफोन मैं 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74 इंच (17.12 सेन्टीमीटर) का IPS एलसीडी, कावाटरड्रॉप नौच डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 450 निट्स की मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलेगी। यह एक कपैसिटिव टचस्क्रीन होगा जिसका पिक्सेल डेंसिटी 260 ppi और रेसोलुशन 720 x 1600 पिक्सेल्स होगा। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है।
Redmi 13C 5G Processor
रेडमी 13C फोन में मीडियाटेक हेलियो G85 का प्रोसेसर दिया गया है, जो MIUI 14 बेस्ड एंड्रॉयड 13 पर वर्क करता है। ग्राफिक्स के लिए आपको इस फोन मैं Mali-G52 MC2 मिलने वाला है। अगर CPU की बात करे तो इसमें आपको ओक्टा कोर का CPU मिलेगा।
Xiaomi Redmi 13C Storage
अगर रेडमी 13C स्मार्टफोन की स्टोरेज की बात करे तो इस भारीतय बाजार मैं तीन स्टोरेज वैरिएंट के साथ लॉन्च किया जाएगा। जिसमे 4GB+128GB, 6GB+128GB, 8GB+256GB तीन वैरिएंट शामिल है।
ये भी पढ़े: OnePlus 12 का Specs आया सामने, इसके परफॉरमेंस के आगे iPhone भी फेल, इस दिन होगा लॉन्च
Redmi 13C 5G Camera
रेडमी 13C का रियर यानी बैक पैनल पर 50MP+2MP+Macro का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जबकि फ्रंट यानि सेल्फी के लिए 8MP का सिंगल कैमरा दिया गया है। कैमरा फीचर्स के लिए आपको इसमें डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश, फेस डिटेक्शन और टच तो फोकस फीचर्स दिया गया है। आपको इसमें LED फ्लैश दिया गया है। कैमरा का इमेज रेसोलुशन 8150 x 6150 पिक्सेल्स का है।
Redmi 13C 5G Battery & Charging
आपको रेडमी 13C 5G फोन में 18W Fast चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की, Li-Polymer बैटरी मिल रही है। चार्जिंग पोर्ट के लिए इसमें USB Type-C मिलेगा।
Redmi 13C 5G Design
यदि रेडमी 13C 5G फोन की डिज़ाइन की बात करें तो इस फोन की थिकनेस (Thickness) 8.09mm, विड्थ (Width) 78mm और लेंथ (Height) 168mm है और फोन का वेट (Weight) 192 ग्राम है।
Redmi 13C Colours
रेडमी 13C 5G स्मार्टफोन को चार रंग विकल्प के साथ लॉन्च किया जाएगा। जिसमे मिडनाइट ब्लैक (Midnight Black), नेवी ब्लू (Navy Blue), क्लोवर ग्रीन (Clover Green) और ग्लेशियर वाइट (Glacier White) रंग शामिल है।
Redmi 13C 5G Network & Connectivity
आपको इस फोन के साथ ड्यूल सिम (Nano) का सपोर्ट मिलता है। नेटवर्क के लिए आपको 5G, 4G, 3G और 2G का सपोर्ट मिलेगा। वही, कनेक्टिविटी के लिए v5.3 ब्लूटूथ, NFC, मोबाइल होटस्पोर्ट, GPS का सपोर्ट दिया गया है।
Redmi 13C 5G Launch Date in India
शाओमी कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट मैं ट्वीट करके इस फोन के लॉन्चिंग के बारे मैं जानकारी दी है। इस फोन को 6 दिसंबर 2023 को लॉन्च किया जाएगा।
Xiaomi Redmi 13C 5G Price in India
कंपनी के आधिकारिक तौर पर इस फोन की कीमत के बारे मैं कोई जानकारी नहीं दी है। पर इस फोन की एक्सपेक्टेड प्राइस ₹9090 रुपए हो सकती है। हालांकि 6 दिसंबर के बाद इस फोन की असली कीमत का पता चल जाएगा।
आपको क्या लगता है इस फोन की कीमत और आपको इसका स्पेसिफिकेशन्स कैसा लगा। कमेंट करके बताए। ऐसे ही टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी के लिए आप हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।