Refex Industries Share: शेयर बाजार एक ऐसा कीड़ा है जिसमे अच्छे-अच्छे लोग मालामाल बन जाते है तो कोई कंगाल हो जाता है। कहां जाता है की जिसको शेयर मार्केट का ज्ञान हो उसे ही इसमें दाव लगाना चाहिए, नहीं तो अंजाम बुरा हो सकता है। हालांकि, अगर आप एक निवेशक है और इंडस्ट्रियल गैस से जुड़ी कंपनी रेफेक्स इंडस्ट्रीज के शेयरों पर दांव लगाया होगा तो आपको जबरदस्त रिटर्न मिला होगा। इतना ज्यादा रिटर्न की अपने कभी सोचा भी नहीं होगा और अब एक्सपर्ट का मानना है की इसका भाव 800 रूपये तक जाएगा। चलिए विस्तार से जानते है उस शेयर के बारे मैं।
Refex Industries Share ने दिया 16000% तक रिटर्न
इंडस्ट्रियल गैस से जुड़ी कंपनी रेफेक्स इंडस्ट्रीज के शेयर ने पिछले 10 वर्ष मैं शेयर निवेशकों को 16,000% तक का जबरदस्त रिटर्न दिया है। इसके शेयर मैं पिछले एक महीने मैं 9% और पिछले 3 महीनों में लगभग 29% की बढ़ोतरी हुई। इससे आप अंदाजा लगा सकते है की जिस भी निवेशक ने Refex Industries Share पर दाव लगाया होगा उसको कितना Return मिला होगा। चलिए थोड़ा कैलकुलेशन से समझते है।
अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले स्टॉक में 10,000 रुपये का निवेश किया होगा और होल्ड बनाए रखा होगा तो निवेश की गई राशि अब लगभग 16 लाख रुपये हो गया होगा। आपके जानकारी के लिए बता दे की अभी शेयर की कीमत 680.20 रुपये है। बीते शुक्रवार को शेयर 0.23% लुढ़क कर बंद हुआ। वहीं, साल 2013 तक यह शेयर पेनी स्टॉक की कैटेगरी में था और इसकी कीमत 3 रुपये के स्तर पर थी।
Refex Industries कंपनी के बारे मैं
रेफेक्स इंडस्ट्रीज भारत में रेफ्रिजरेंट गैसों की एक विशेषज्ञ निर्माता और री-फिलर कंपनी है। Refex Industries कंपनी मैं 53.27% हिस्सेदारी प्रमोटरों के पास है जबकि सार्वजनिक शेयरधारकों के पास शेष 46.73% हिस्सेदारी है। शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक म्यूचुअल फंड और विदेशी निवेशकों के पास कोई हिस्सेदारी नहीं है। सितंबर तिमाही के नतीजों की बात करें तो परिचालन से राजस्व तिमाही-दर-तिमाही 8% घटकर 352 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, कर के बाद लाभ मामूली बढ़कर 21.43 करोड़ रुपये हो गया।
एक्सपर्ट क्या कहते है Refex Industries Share के बारे मैं
चलिए अब एक्सपर्ट की भी सुन लेते है आखिर उनका Refex Industries Share के बारे मैं क्या कहना है। अरिहंत कैपिटल के अधिकारी मिलिन वासुदेव का कहना है कि स्टॉक बेंचमार्क सूचकांकों से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। यह शेयर 760 रुपये और 800 रुपये के स्तर तक जा सकता है। इसके लिए 644 रुपये के स्टॉप लॉस की सलाह है। जीसीएल ब्रोकिंग के रिसर्च एनालिस्ट वैभव कौशिक का भी कहना है कि Refex Industries Share का ब्रेकआउट 750 रुपये के करीब है। हर गिरावट 750 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी का अवसर है। यानि एक्सपर्ट के अनुसार आप रेफेक्स इंडस्ट्रीज के शेयर मैं दाव लगा सकते है।
आपका Refex Industries Share के बारे मैं क्या मानना है, नीचे कमेंट करके बताए। ऐसी ही शेयर मार्केट से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़े।
Disclaimer: Taazakhabar247.com किसी भी शेयर को खरीदने की सलाह नहीं देता है। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस और एक्सपर्ट की राय के बारे में बताया गया है, इसलिए किसी भी शेयर मैं निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले।