SBI ATM Franchise Business in Hindi: क्या आप कोई ऐसी बिजनेस की तलाश कर रहे है जिससे आप महीने का 70 से 80 हजार रुपए की कमाई कर सके, वह भी बिना कोई काम किए। तो आज आपको एक ऐसे बिजनेस आईडिया के बारे मैं बताने वाला हूँ जिससे आप महीने का मोटी कमाई कर सकते है। बस आपके पास एक छोटा कमरा होना चाहिए।
आज का जो बिजनेस आईडिया है वह है एसबीआई एटीएम फ्रैंचाइज़ी का। यानि आपको अपने घर के बाहर SBI ATM लगवाना होगा, जिससे आप घर बैठे बिना कोई जॉब और काम किए महीने का अच्छा खासा कमाई कर सकते है। आज इस खबर मैं हम यही जानने वाले है की कैसे आप SBI एटीएम का फ्रैंचाइज़ी ले सकते है, इसीलिए यह खबर पूरी पढ़े।
SBI ATM Franchise Business
यदि आप भारत के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) से जुड़कर घर बैठे पैसा कामना चाहते है तो आपके पास एक अच्छा मौका है। आप एसबीआई एटीएम फ्रैंचाइज़ी का लेकर महीने का 90 हजार तक की कमाई कर सकते है। हम आगे यह जानने वाले है की आप एटीएम लगाने के बाद उससे पैसा कैसे कमाते है।
आपके जानकारी के लिए बता दे की कही भी एटीएम अगर लगाना होता है तो वह बैंक नहीं लगाती है। बल्कि बैंक ने एटीएम (ATM) लगाने का काम किसी अन्य कंपनी को दे रखा है तो हर जगह जाकर एटीएम लगाती है। भारत मैं ऐसे चार बड़ी कंपनी है जो जिसे एटीएम लगाने का काम दिया गया है जिसमे इंडिया 1 (India 1 ATM), मुथूट फाइनेंस (Muthoot Finance), टाटा इंडिकैश (Tata Indicash) और हिटाची एटीएम (Hitachi ATM) जैसे कंपनी का नाम शामिल है।
अगर आप एटीएम लगाना चाहते है तो आपको इन सभी कंपनी के वेबसाइट पर जाना होगा और फॉर्म भरकर सबमिट करना होगा। चलिए अब जानते है एसबीआई (SBI) एटीएम लगवाने के लिए आपको किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी।
SBI ATM Franchise Business के लिए शर्ते
यदि आप एसबीआई एटीएम लगवाना चाहते है और उससे महीने का अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते है तो आपको इन शर्तो का पालन करना होगा।
- आपके पास 50 से 80 वर्ग फीट का खाली जगह होना चाहिए।
- अन्य एटीएम से कम से कम 100 मीटर की दुरी होनी चाहिए।
- अच्छी दृश्यता वाला भूतल होना चाहिए।
- 24 घंटे बिजली की सुविधा होनी चाहिए। आपके बता दे की एटीएम के आपको 1 KW इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन अनिवार्य है।
- एटीएम मैं प्रतिदिन कम से कम 300 ट्रांसेक्शन होना चाहिए।
- एटीएम व्यवसाय के लिए निश्चित छत होना चाहिए।
- वी-सैट (V-SAT) का उपयोग करने के लिए आपको समाज से एनओसी (NOC) लेना होगा।
SBI ATM Franchise Business के लिए जरुरी दस्तावेज
अगर आप एसबीआई एटीएम फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते है तो आपके पास यह सभी दस्तावेज (Document) का होना अनिवार्य है।
For Identity Verification | Aadhaar Card, Pan Card, Voter Card |
For Address Proof | Rashan Card, Electricity Bill |
Other Required Docs | Bank Account, Passbook, Photograph, Email Id, Phone No, GST No, Financial Documents |
पास यदि ऊपर दिए गए सभी दस्तावेज और शर्ते लागू हो रही है तो आप SBI ATM Franchise के लिए आवेदन कर सकते है।
SBI ATM Franchise के लिए लागत
एसबीआई एटीएम फ्रैंचाइज़ी के लिए आपको 2 लाख रूपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट करना होता है, जो की रिफंडेबल (refundable) होता है। इसके अलावा आपको पास 3 लाख रुपए का कार्यशील पूंजी होना चाहिए। यानि आपको एसबीआई एटीएम फ्रैंचाइज़ी के लिए कुल लागत 5 लाख रूपये लगेगा। आप इंडियाकैश वेबसाइट पर जाकर एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन कर सकते है। यह देश की सबसे बड़ी और पुरानी बैंक कंपनी है।
ये भी पढ़े: 5 Profitable Business Idea: कम इन्वेस्टमेंट, अधिक मुनाफा वाला बिजनेस, अभी शुरू करे
SBI ATM Franchise Business मैं मुनाफा
एसबीआई एटीएम फ्रैंचाइज़ी एक ऐसा व्यवसाय है जिसके लिए आपको बस एक बार इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है उसके बाद आप इससे 45,000/- से 90,000/- प्रति माह तक की कमाई कर सकते है। ऐसा तभी होता है जब एटीएम से हर दिन 300 से 500 के बीच ट्रांजैक्शन होता है। यदि आपका घर रोड किनारे या ऐसे जगह पर है जहाँ पर एटीएम की कमी हो तो ऐसे जगह पर आप एसबीआई एटीएम लगा सकते है।
SBI ATM Franchise से कमाई कैसे होता है?
चलिए समझते है की आप SBI ATM Franchise से पैसा कैसे कमाते है। एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी में प्रत्येक नकद लेनदेन पर 8 रुपये और गैर-नकद लेनदेन पर 2 रुपये मिलते हैं। यदि इसका सालाना रिटर्न देखा जाए तो यह 33-50% तक हो सकता है।
यदि प्रतिदिन एटीएम से 250 लेनदेन होता हैं, जिनमें से 65 प्रतिशत नकद लेनदेन और 35 प्रतिशत गैर-नकद लेनदेन हैं, तो मासिक आय 45 हजार रुपये के करीब होगी। वहीं, अगर एटीएम से रोजाना 500 ट्रांजैक्शन होता है तो मासिक आय करीब 88-90 हजार का कमीशन बनेगा।
इस बिजनेस से कितना भी करे तो आप महीने का 60 से 70 हजार रूपये तक आराम से कमा सकते है। तो इस तरह आप एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी बिजनेस से पैसा कमाते है।
SBI ATM Franchise के लिए आवेदन कैसे करे?
यदि आप एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी लेना चाहते है तो आप नीचे दिए गए वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते है।
Company Name | Direct Link |
---|---|
Tata Indicash | Click Here |
Muthoot ATM | Click Here |
India One ATM | Click Here |
आपको यह बिजनेस आईडिया कैसा लगा। यदि इससे जुड़ा कोई सवाल है तो आप कमेंट मैं पूछ सकते है। ऐसी ही बिजनेस आईडिया के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।
Disclaimer: यह खबर सिर्फ जानकारी के लिए है। Taaza Khabar 247 किसी भी प्रकार का फ्रैंचाइज़ी सेल नहीं करता है। अगर आपको फ्रैंचाइज़ी चाहिए तो ऊपर दिए गए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।