SIM Card Fraud Prevention in Hindi: आजकल पूरे देशभर मैं SIM Card Fraud तेजी से बढ़ रहा है। ऐसी मैं आपको इन सभी धोकाधड़ी से बचकर रहा है। SIM को लेकर कई फ्रॉड हो रहे है जैसे की SIM Swipe और कई लोग तो आपके नाम का सिम कार्ड निकाल लेते है और उसका गलत कामो मैं इस्तेमाल करते है। अगर आप चाहते है की आपके साथ ऐसा ना हो तो आप ये जानकारी पूरी पढ़े।
कभी-कभी ऐसा होता है की आपके नाम से कोई ओर सिम कार्ड ले लेता है पर आपको पता नहीं चल पता है। ऐसे मैं आप यह पता कर सकते है आपके नाम से कितना सिम कार्ड चल रहा है। यदि आपको ऐसा लगता है की कोई नंबर अपने नहीं लिया है तो आप उस नंबर को बंद करा सकते है। चलिए जानते है उसके बारे मैं।
Mobile SIM Card Fraud क्या है?
मोबाइल सिम कार्ड फ्रॉड कई प्रकार के होते है जैसे SIM Swipe, इसमें सिम कार्ड आपके मोबाइल मैं ही रहेगा पर उसमे मिलने वाले मैसेज और कॉल सभी दूसरों के नंबर मैं चला जाएगा। इससे आपका बैंक का OTP नंबर पर उसके पास चला जाएगा और वह इसका गलत इस्तेमाल कर सकता है।
इसके अलावा कभी-कभी आपके आईडी का इस्तेमाल करके कोई सिम कार्ड ले लेता है। जिसका इस्तेमाल वह गलत कामो मैं कर सकता है और जब छानबीन की जाएगी तो जिनके नाम पर सिम कार्ड होगा वह पकड़ा जाएगा। इसलिए आज इस पोस्ट मैं बताए गए तरीके का इस्तेमाल करके आप यह पता लगा सकते है की आपके नाम कितने सिम कार्ड एक्टिव है।
कैसे जांचें कि मेरे आईडी से कितने सिम कार्ड सक्रिय हैं?
अगर आप यह पता लगाना चाहते है की आपके नाम से कितने सिम कार्ड सक्रिय (Active) है तो आप इसका पता ऑनलाइन कर सकते है। इसलिए लिए नीचे दिए गए सभी चरणों का पालन करे।
डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलीकम्यूनिकेशन (Department of Telecommunications) द्वारा Sanchar Saathi एक पोर्टल लॉन्च किया गया है, जिसकी सहायता से आप यह पता कर सकते है की आपके आईडी से कितने वर्त्तमान मैं कितने सिम कार्ड सक्रिय हैं।
स्टेप 1 – सबसे पहले संचार साथी (Sanchar Saathi) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
स्टेप 2 – उसके बाद Know Your Mobile Connection पर क्लिक करना है।
स्टेप 3 – उसपर क्लिक करते है एक नया पेज खुल जाएगा, जहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर, कॅप्टचा और OTP डालकर लॉगिन कर लेना है।
स्टेप 4 – लॉगिन करते है आपके नाम से जितने नंबर रजिस्टर (Register) होंगे वह दिखाई देने लगेंगे। अगर आपको लगता है की कोई नंबर आप नहीं चला रहा है तो Not Required पर सेलेक्ट करके Report पर क्लिक कर दे। इससे वह नंबर बंद हो जाएगा।
इस तरह आप अपने नाम चल रहे सिम कार्ड (SIM Card) का पता लगा सकते है और नंबर को बंद भी करा सकते है। ऐसा करके आप मोबाइल SIM Card Fraud से बच सकते है।
आप इस खबर को ज्यादा से ज्यादा लोगो को शेयर कर सकते है ताकि उनको भी इसके बारे मैं पता चल सके। ऐसी ही टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी के लिए आप हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।