Tata Nexon CNG Launch Date in India: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (Bharat Mobility Global Expo 2024) मैं टाटा मोटर्स कंपनी ने Nexon CNG को Showcase किया जाएगा, जो की टाटा मोटरवाहन की परिवार मैं नया कार शामिल होने वाला है। भारत मैं टाटा कंपनी की गाड़ी को ज्यादातर लोग पसंद करते है। जिस कारण से कंपनी लगातार अपने ग्राहक के लिए नए गाड़ी लॉन्च करते रहते है।
बहुत ही जल्द Tata Motors Company अपना नया कार Tata Nexon CNG को लॉन्च कर सकती है। अगर इस कार की बात करे तो इसमें आपको अच्छा बूट स्पेस देखने को मिल सकता है। बूट स्पेस के नीचे 2 CNG Cylinder रखने का स्पेस दिया गया है। इस कार की डिज़ाइन की बात करे तो यह Tata Nexon ICE वैरिएंट से कुछ मिलता जुलता है। चलिए विस्तार से टाटा Nexon CNG के बारे मैं जानते है।
Tata Nexon CNG Launch Date in India (Expected)
अगर टाटा नेक्सॉन CNG की लॉन्चिंग की बात करे तो इसको भारतीय बाजार मैं June-July 2024 यानि साल के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी इसके सटीक लॉन्च तारीख के बारे मैं कोई जानकारी नहीं दी गई। इस कार को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 मैं Showcase किया जाएगा। इस साल टाटा कंपनी Tata Altroz Racer और Tata Curvv को भी लॉन्च करने वाली है जो के एक पेट्रोल SUV कार है।
Tata Nexon CNG Price in India (Expected)
जैसे टाटा मोटर्स की ओर Tata Nexon CNG के लॉन्चिंग के बारे मैं कोई सटीक जानकारी नहीं दी गई है। वैसे ही इसके कीमत के बारे मैं भी कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसकी कीमत 9 लाख एक्स-शोरूम हो सकता है। इस कार की तुलना भारतीय बाजार मैं मिल रही Maruti Brezza, Kia Sonet, Hyundai Venue और Maruti Fronx से की जा सकती है।
ये भी पढ़े: Cheapest Electric Car: हीरो बाइक से भी कम कीमत है इस इलेक्ट्रिक कार की
Tata Nexon CNG Powertrain
टाटा मोटर्स कंपनी की ओर से Nexon CNG Car मैं 1.2 लीटर Turbo-Petrol इंजन देखने को मिल सकता है। यह इंजन 120PS का पावर और 170Nm का टार्क जनरेट करेगा। इस कार मैं मैन्युअल ट्रांसमिशन मिलने वाला है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी Officially तौर पर इसकी इंजन के बारे मैं जानकारी साझा नहीं की गई है।
Tata Nexon CNG Specification
Car Name | Tata Nexon CNG |
Category | Compact SUV |
Launching Date in India | Mid of 2024 (Expected) |
Price in India | 9 Lakh Ex-Showroom (Expected) |
Features | Touchscreen Infotainment System, Automatic Climate Control, Cruise Control |
Engine | 1.2 Turbo Petrol CNG (Expected) |
Safety Features | Dual Airbags, ABS, Stability Control |
Tata Nexon CNG Features
फिलहाल टाटा कंपनी ने इसकी फीचर्स को Reveled नहीं किया है। लेकिन, यह 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, सनरूफ, 6 Airbags, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और 360 डिग्री कैमरा फीचर्स के साथ आ सकता है। ऐसा माना जा रहा है की इसमें वही सभी फीचर्स मिल सकता है जो टाटा रेगुलर Nexon के साथ देता है।
आपको इस कार का फीचर्स और लुक कैसा लगा, कमेंट करके बताए। ऐसी ही ऑटोमोबाइल से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़े।