Top 5 Profitable Business Idea in Hindi: क्या आप बिजनेस शुरू करने का सोच रहे है पर पैसे की कमी कर कारण कोई बिजनेस स्टार्ट (Business Start) नहीं कर पर रहे है। तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि आज आपको ऐसे पांच बिजनेस आईडिया (Business Idea) के बार मैं बताने वाले है, जिससे आप कम पूँजी मैं लगाकर शुरू कर सकते है और अधिक मुनाफा कमा सकते है।
लेकिन, कोई बिजनेस भी बिजनेस शुरू करने से पहले एक बात हमेशा याद रखे की कोई भी बिजनेस छोटा नहीं होता है। शुरुआत जबतक छोटे से नहीं होगी आप जीवन मैं कुछ भी बड़ा नहीं कर सकते है। इसलिए आपको जो बिजनेस लगता है शुरू कर सकते है उसे अभी शुरू करे।
5 Best Profitable Business Ideas
- T-shirt Printing Business Idea
- Kirana Store Business Idea
- Affiliate Marketing Business Idea
- Interior Designing Business Idea
- Tiffin Service Business Idea
1. टीशर्ट प्रिंटिंग बिज़नेस (T-shirt Printing Business)
आज के समय यह बिजनेस खूब चल रहा है। लोगों को अपने डिज़ाइन के अनुसार टीशर्ट पहनना अच्छा लगता है यही वजह है की टीशर्ट प्रिटिंग बिजनेस इंडिया से लेकर हरेक देश मैं चल रहा है।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक टीशर्ट प्रिंटिंग मशीन (T-shirt Printing Machine) की जरूरत होगी जो आपको कम से कम दाम मैं ऑनलाइन और ऑफलाइन मिल जाएगा। उसके बाद आप एक छोटा सा दुकान लेकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। इसके अलावा आप कई अगल-अलग रंग का टीशर्ट अपने पास रख सकते है, जिसमे कुछ भी प्रिंट किया नहीं हो।
फिर जब भी कोई ग्राहक आते है तो वह अपने अनुसार उसमे डिज़ाइन प्रिंट करा सकते है, और उसको आप 200 रूपये तक मैं बेच सकते है। टीशर्ट आपको थोक भाव मैं 50 से 60 रूपये मैं मिल जाएगा। यह एक प्रॉफिटेबल बिजनेस है।
2. किराना स्टोर बिजनेस (Kirana Store Business)
यदि आप ऐसे इलाके मैं रह रहे है जहाँ पर एक या दो ही किराना स्टोर हो तो आप किराना स्टोर का बिजनेस शुरू कर सकते है और महीने का अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। शुरुआत मैं आप थोड़ा सामान रखे और धीरे-धीरे अपने दुकान पर सामान बढ़ाते जाए। इस तरह आप कम पूँजी लगाकर एक मुनाफा वाला बिजनेस (Profitable Business Idea) शुरू कर सकते है।
ये भी पढ़े: Business Ideas: मात्र 2000 रूपये मैं शुरू करे ये बिजनेस और महीने मैं लाखो की कमाई करे
3. एफिलिएट मार्केटिंग बिजनेस (Affiliate Marketing Business)
इस डिजिटल एरा (Digital Era) मैं कई ऐसे लोग है जो बिना जॉब किए घर बैठे पैसा कमा रहे है। इसी मैं से अभी एक पॉपुलर बिजनेस चल रहा है जो की एफिलिएट मार्केटिंग का बिजनेस है।
एफिलिएट मार्केटिंग मैं आपको किसी दूसरे कंपनी का प्रोडक्ट बेचना है और जिसके बदले आपको कमीशन मिलता है। अभी के सभी मैं कई ऐसी कंपनी है जो एफिलिएट प्रोडक्ट मैं अच्छा कमीशन देती है जैसे की अमेज़न, फ्लिपकार्ट, होस्टिंगर आदि।
इसके लिए आपको सबसे पहले एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ना होता है। उसके बाद आप सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर या यूट्यूब, वेबसाइट पर प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है और उससे पैसा कमा सकते है। इसमें आपको कोई भी पूँजी लगाने की जरूरत नहीं है।
4. इंटीरियर डिजाइनिंग बिजनेस (Interior Designing Business)
घर को सजाना किसी पसंद नहीं है। आज के समय कई ऐसे लोग इंटीरियर डिज़ाइनर को Hire करते है घर को सजाने के लिए जिसके लिए वह लाख रूपये से ज्यादा का चार्ज करते है। यदि आपके पास ऐसा कोई रूचि है तो आप इस बिजनेस को शुरू करके महीने का अच्छा पैसा कमा सकते है।
5. टिफ़िन सर्विस बिजनेस (Tiffin Service Business)
Tiffin सर्विस एक प्रॉफिटेबल बिजनेस है। यदि आप ऐसे इलाके मैं रहते है जहाँ पर ज्यादातर स्टूडेंट या ऑफिस मैं काम करने वाले रहते है तो आप वहाँ टिफ़िन सर्विस का बिजनेस शुरू करके महीने का लाखो रूपये कमा सकते है। इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आप लोगो से मिले और अपने सर्विस के बारे मैं बताए। जब 20 से ज्यादा लोग तैयार हो जाते है आपका सर्विस लेने के लिए तब इस बिजनेस शुरू कर सकते है।
तो ये कुछ Profitable Business Ideas है जिसे शुरू करके आप महीने का मोटा कमाई कर सकते है। अगर कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते है। ऐसे ही बिजनेस आईडिया के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़े।