Types of Business Models: लोगो का मानना है कि कोई भी बिजनेस शुरू करने के किए सबसे जरुरी पैसा होता है, तो ऐसा नहीं है। दरअसल इन्वेस्टमेंट किसी भी बिज़नेस का महत्वपूर्ण हिस्सा है लेकिन सबसे पहली बात बिज़नेस मॉडल (Business Model) की होती है क्योंकि बिज़नेस मॉडल के ज्ञान के अभाव में कोई भी कारोबार लंबी समय नहीं चल सकता है।
यदि आपने शार्क टैंक जैसे टीवी सीरियल को देखा होगा तो अपने कुछ ऐसे टर्म जैसे की B2B, B2C आदि तो सुना ही होगा। ये सभी टर्म बिजनेस से जुड़ा है और आपको यह जानकारी चाहिए। आप हम इस आर्टिकल मैं Types of Business Models, बिज़नेस मॉडल क्या है और यह कितने तरह के होते हैं, के बारे मैं जानने वाले है।
What is Business Model (बिजनेस मॉडल क्या होता है)
बिज़नेस मॉडल वह होता है, जिसके जरिए आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में बताते हैं। आपका प्रोडक्ट या फिर सर्विस क्या है और किन लोगों के लिए है? आपके द्वारा दी गई सर्विस या प्रोडक्ट कस्टमर के लिए किस तरह की वैल्यू (Value) बनाता है? बिज़नेस मॉडल में इन सभी बातों का जिक्र होता है।
Types of Business Models (बिजनेस मॉडल के प्रकार)
बिजनेस मॉडल कई प्रकार के होते है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है। ये सभी Types of Business Models आपको एक बिजनेस को रन (Run) करने और उसके ग्रोथ (Growth) मैं मदद करता है।
बिजनेस टू बिजनेस मॉडल (B2B)
Business to Business मॉडल में कंपनी अपने प्रोडक्ट या फिर सर्विस को किसी दूसरी कंपनी को बेचती है। वह दूसरी कंपनी प्राप्त किए गए प्रोडक्ट या सर्विस को बेचकर कस्टमर तक पहुंचाती है। इस प्रकार केबिजनेस को बिज़नेस टू बिज़नेस मॉडल (Business to Business Model) या फिर बीटूबी मॉडल (B2B Business Model) कहा जाता है।
2. बिजनेस टू कस्टमर मॉडल (B2C)
Business to Customer मॉडल में सिर्फ़ एक कंपनी का योगदान होता है जो सीधे तौर पर अपने प्रोडक्ट या सर्विस को कस्टमर तक पहुंचाती है। इस प्रकार के काम को करने के लिए विभिन्न प्लेटफार्म जैसे ई-कॉमर्स कंपनी की सहायता ली जाती है। उदाहरण के लिए ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़ान (Amazon) और Flipkart जैसे कंपनी का नाम शामिल है।
B2C बिज़नेस मॉडल में कस्टमर डॉयरेक्ट वेबसाइट पर जाकर सर्विस या प्रोडक्ट की खरीदारीकरते है और पेमेंट करते है। इस मॉडल में किसी बिचौलिये (Middleman) की जरूरत नहीं होती है। इस प्रकार के मॉडल को बिज़नेस टू कस्टमर मॉडल (Business to Costumer Model) या फिर बीटूसी मॉडल (B2C Business Model) कहा जाता है।
3. कस्टमर टू बिजनेस मॉडल (C2B)
Customer to Business मॉडल बीटूबी (B2B) और बीटूसी (B2C) से बिल्कुल अलग होता है। कस्टमर टू बिजनेस मॉडल में कस्टमर अपनी सर्विस या प्रोडक्ट को कंपनी को बेचता है। इस प्रकार के मॉडल में कस्टमर को अपने प्रोडक्ट या सर्विस का कीमत (Price) खुद तय करने का मौका मिल जाता है। इस प्रकार के बिजनेस मॉडल को कस्टमर टू बिजनेस मॉडल (Costumer to Business Model) या फिर सीटूबी बिजनेस मॉडल (C2B Business Model) कहा जाता है।
ये भी पढ़े: Business Idea: बिना पढ़े लिखे है, तो इन बिजनेस में हाथ आजमाएं, कभी पैसे की कमी नहीं होगी
4. कस्टमर टू कस्टमर मॉडल (C2C)
कस्टमर टू कस्टमर (Customer to Customer) मॉडल या कंज्यूमर टू कंज्यूमर (Consumer to Consumer) बिज़नेस मॉडल में कस्टमर सीधे तौर पर क्लाइंट (Client) से किसी प्रोडक्ट या सर्विस को प्राप्त करता है। उदाहरण के तौर पर अगर कोई कस्टमर साइट पर जाकर किसी मकान को रेंट पर लेने के लिए खोज़ता है तो इस तरह का बिज़नेस कंज्यूमर टू कंज्यूमर बिज़नेस मॉडल (Consumer to consumer Business Model) या सीटूसी बिज़नेस मॉडल में (C2C Business Model) आता है।
ये कुछ बिज़नेस मॉडल (Business Model) होते हैं, जो आपको अपने बिज़नेस को सही दिशा में आगे बढ़ाने और उसके ग्रोथ मैं मदद करता है।
अगर आपका Types of Business Models से जुड़ा कोई सवाल है तो आप मुझे नीचे कमेंट करके पूछ सकते है। ऐसे ही बिजनेस आइडियाज (Business Ideas) के लिए आप हमारे गूगल न्यूज़ को भी फॉलो कर सकते है।