Vivo X100 Pro: यदि आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे है वह भी शानदार स्पेसिफिकेशन के साथ तो आपके पास एक सुनहरा मौका है 96 हजार का फोन सिर्फ 35,099 रूपये मैं खरीदने का। दरअसल, फ्लिपकार्ट पर वीवो X100 Pro स्मार्टफोन पर एक शानदार ऑफर मिल रहा है, जिसमे 96,999 रूपये का फोन आप 35,099 रूपये मैं खरीद सकते है। आपको यह सुनकर अजीब सा लग रहा होगा। पर यह सच हो सकता है। चलिए विस्तार से जानते है कैसे आप इस फोन को इतने सस्ते मैं खरीद सकते है।
Vivo X100 Pro Price & Offer
फ्लिपकार्ट पर Vivo X100 Pro की कीमत 96,999 रूपये है, जो 7% डिस्काउंट के साथ 89,999 रूपये मैं मिल रहा है। अगर आप इस फोन को 35,099 रूपये मैं खरीदना चाहते है तो आपको एक्सचेंज ऑफर का चुनाव करना होगा। अगर आप एक्सचेंज ऑफर को चुनते है तो आपको इस पर 54,900 रूपये का ऑफ मिल सकता है। इतने रूपये का डिस्काउंट होने के बाद इस फोन की कीमत 42,099 रूपये हो जाता है। वही, अगर आप इस राशि का भुगतान डेबिट और क्रेडिट कार्ड से करते है तो आपको 7000 रूपये का अतिरिक्त छूट मिल सकता है। ऐसे मैं Vivo X100 Pro 5G की कीमत 35,099 रूपये रह जाती है।
इस तरह आप Vivo X100 Pro Smartphone को इतने सस्ते दाम मैं खरीद सकते है वही, फोन खरीदने पर Sportify Premium Subscription भी दिया जा रहा है। आप इस फोन को 3,750 प्रति महीने का EMI ऑप्शन भी चुन सकते है।
Note: Flipkart पर मिलने वाला Exchange Offer मैं कभी भी बदलाव हो सकता है। इसके साथ इसके कीमत मैं भी। इसलिए इस स्मार्टफोन को खरीदने से पहले कीमत जरूर देख ले।
ये भी पढ़े: सैमसंग की बढ़ी टेंशन, Foldable iPhone और iPad की होगी एंट्री, जानें लॉन्च डेट
Vivo X100 Pro Full Specification
- Vivo X100 Pro Display – इस फोन मैं 6.78-inch का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो है। 1260 x 2800 पिक्सेल्स का रेसोलुशन मिलता है।
- Vivo X100 Pro Processor – इसमें आपको 4nm Mediatek Dimensity 9300 का प्रोसेसर दिया गया है। Immortalis-G720 के GPU के साथ आता है।
- Software – वीवो X100 प्रो Android 14 OS पर रन करता है।
- Vivo X100 Pro 5G Camera – रियर साइड मैं ट्रिपल कैमरा का सेटअप दिया गया है जो की 50MP (wide) + 50MP (periscope telephoto) + 50MP (ultrawide) कैमरा और LED फ्लैश के साथ आता है। वही, फ्रंट साइड मैं सिंगल 32MP का कैमरा दिया गया है।
- RAM & Storage – 256GB 12GB RAM, 256GB 16GB RAM, 512GB 16GB RAM, और 1TB 16GB RAM वैरिएंट के साथ आता है।
- Battery & Charging – वीवो X100 प्रो मैं 5,400mAh का बैटरी, 100W का वायर्ड चार्जर के साथ आता है।
- Vivo X100 Pro Other Features – अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, ड्यूल SIM स्लॉट्स, टाइप C पोर्ट का फीचर मिलता है।
- Colours –Vivo X100 Pro को चार रंग के साथ लॉन्च किया गया है जिसमे Sunset Orange, White, Asteroid और Startail Blue रंग शामिल है।
Vivo X100 Pro 5G Smartphone Review
आपको इस फोन का स्पेसिफिकेशन और इसके साथ मिलने वाला एक्सचेंज ऑफर कैसा लगा, नीचे कमेंट करके बताए। ऐसी ही टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़े।