World Cup Semi Final 2023: विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले मैं India Team ने New Zealand को 70 रन से हराकर वर्ल्ड कप के Final मैं प्रवेश कर चुकी है। इस मैच मैं किंग कोहली ने वनडे करियर का 50वां शतक लगाया और वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) मैं सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए है। उन्होंने इस मामले मैं भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज Sachin Tendulkar को भी पीछे छोड़ दिए।
सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर मैं 49 शतक लगाए है और यह रिकॉर्ड कई दिनों से उनके नाम था। लेकिन अब यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज हो गया है। इस मैच को देखने विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा भी गई थी। उन्होंने उनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद विराट के लिए इंस्टा स्टोरी पोस्ट की है। चलिए जानते है उन्होंने उनके बारे मैं क्या लिखा।
World Cup Semi Final 2023
विश्व कप 2023 का सेमीफाइनल मैच भारत बनाम नूज़ीलैण्ड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम मैं खेला गया है। जहाँ भारीतय टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर मैं 4 विकेट के नुकसान पर 397 रन का Target नूज़ीलैण्ड टीम के सामने रखा।
टीम के ओर से रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ शुरुआत किया। उन्होंने 29 गेंद खेलकर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 47 रन बनाए। वही, विराट कोहली ने भी 113 गेंद मैं शानदार 117 रन बनाए। श्रेयस एयर ने भी खतरनाक बल्लेबाजी की। उन्होंने महज 70 गेंद खेलकर 105 रन बनाए। जिसमे 4 चौका और 8 छक्का शामिल है। गिल ने 80 रन और राहुल ने 39 रन बनाए। इस तरह टीम 397 रन के स्कोर तक पहुंच पाई।
जवाब मैं नूज़ीलैण्ड की टीम 48.5 ओवर मैं 10 विकेट के खोकर 327 रन ही बना पाई और यह मुकाबला 70 रन से हर गई। इससे पहले साल 2019 मैं नूज़ीलैण्ड ने भारत को सेमीफाइनल मैं हराया था। यह बदला भी पूरा हो गया। कीवी के कप्तान Kane Williamson ने भारत की जीत के लिए भी बधाई दी।
अनुष्का शर्मा ने विराट के शतक के बाद लिखी यह बात
विराट कोहली विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल (World Cup Semi Final 2023) मैं शतक लगाने के बाद वो वनडे मैं सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। इसके बाद अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली ले लिए एक इंस्टा स्टोरी लगाई और लिखा। “भगवान सबसे बड़े स्क्रिप्ट राइटर हैं. मैं उनकी शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे तुम्हारा प्यार दिया“
अनुष्का ने विराट को बधाई देते हुए कहा की आगे यह भी कहा की “खुद के प्रति और खेल के प्रति हमेशा ईमानदार रहने के लिए आभार. सच में आप (विराट) भगवान के बच्चे“. किंग कोहली एक इस शतक के बाद भारीतय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन ने भी विराट को बधाई देती हुई लिखी कुछ बात।
ये भी पढ़े: IND vs NZ Semi Final: 10 साल पहले जडेजा पर लिखा गया एमएस धोनी का ट्वीट, आज हो रहा है वायरल
विराट कोहली के शतक के बाद सचिन ने लिखी यह बात
किंग कोहली के इस शतक के बाद सचिन का भी रिएक्शन सामने आया। सचिन ने अपने सोशल मीडिया X पर विराट को बधाई देते हुए लिखते है की “मुझे इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती कि एक भारतीय ने मेरा रिकॉर्ड तोड़ा। और इसे सबसे बड़े मंच पर – विश्व कप सेमीफाइनल में – और अपने घरेलू मैदान पर करना सोने पर सुहागा है।“
विराट कोहली ने इस मैच मैं ओर एक रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह वनडे क्रिकेट मैं सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले मैं अब तीसरे नंबर पर आ गए है। वनडे मैं सबसे ज्यादा रन बनने का रिकॉर्ड अभी भी सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। सचिन ने 18,426 रन बनाए है। जबकि विराट ने 13,974 रन बनाए है। दूसरे नंबर पर श्रीलंका टीम के पूर्व खिलाड़ी कुमार संगकारा का नाम शामिल है। उन्होंने 14,234 रन बनाए है।
आपको क्या लगता है विराट कोहली सचिन का यह भी रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे। अपना जवाब हमें नीचे कमेंट करके बताए। ऐसी ही क्रिकेट से जुड़ी खबरों के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।