Banquet Hall Business Idea: आज के समय ज्यादातर लोग बिजनेस की ओर भाग रहे है इसका एक सबसे बड़ा कारण है बेरोजगारी और महंगाई। देश जब से आजाद हुआ है यह दो समस्या कोई भी सरकार नहीं खत्म कर पाई है। पर हम बेरोजगारी को खुद से खत्म कर सकते है वह है एक छोटे बिजनेस स्टार्टअप (Small Business Startup) से। इसलिए हमें बस यह चुनाव करना होता है कौन सा बिजनेस करना चाहिए।
यदि आप ऐसे बिजनेस की तलाश कर रहे है जो कम इन्वेस्टमेंट मैं शुरू हो जाए और महीने का मोटी कमाई करके दे सके तो इस खबर को पूरी पढ़े। क्योंकि आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे मैं बताया हूँ जिसे आप कम पूँजी मैं शुरू कर सकते है। यह एक हाई डिमांड बिजनेस आईडिया (High Demand Business Idea) है।
यह है Business Idea
पुरे साल मैं किसी न किसी का बर्थडे, एनीवर्सरी, एंजेंजमेंट और शादी होता ही है। ऐसे मैं लोग पार्टी हॉल बुक करना जरूरी समझते है। क्योंकि वह सब कुछ आसानी से हो जाता है। वहाँ किसी चीज की परेशानी नहीं होती है क्योंकि सबकुछ अरेंजमेंट के लिए वहाँ स्टाफ मौजूद होते है। इसलिए आप बैंक्वेट हॉल (Banquet Hall) का बिजनेस शुरू कर सकते है।
ये भी पढ़े: 5 Profitable Business Idea: कम इन्वेस्टमेंट, अधिक मुनाफा वाला बिजनेस, अभी शुरू करे
Banquet Hall का बिजेनस कैसे शुरू करे?
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको इन्वेस्टमेंट, लोकेशन, डेकोरेशन, टेबल, कुर्सी, किचेन आदि सामग्री की जरूरत होती है। सबसे पहले तो आपको एक बड़े हॉल की जरूरत होती है जहाँ पर 100 से 200 लोग आराम से बैठ सके। यदि आपके पास बड़ा हॉल नहीं है तो आप बड़े से जगह पर भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते है।
उसके बाद आपके पास स्टाफ भी होना चाहिए ताकि वहाँ का सारा काम कर सके। जिस हिसाब से आपके हॉल की बुकिंग होती है आप उस बजट के अंदर वह है डेकोरेशन करा दे। कई लोग बर्थडे के लिए डेकोरेशन कराते है तो कुछ लोग शादी, एनीवर्सरी, और एंजेंजमेंट के लिए।
इसके साथ आपके पास एक किचेन और हलवाई होना चाहिए जो अच्छा खाना बना सके। क्योंकि कुछ लोग खाने का भी बुकिंग करते है। आप उसके लिए भी चार्ज कर सकते है। इसके अलावा भी आपके पास बहुत कुछ होना चाहिए जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।
Banquet Hall Business के लिए जरुरी सामग्री
यदि आप इस बैंक्वेट हॉल बिजनेस (Banquet Hall Business Idea) को शुरू करना चाहते है तो आपके पास यह सभी सामग्री होनी चाहिए।
- टेबल और कुर्सियां: पार्टी मैं शामिल लोगों के लिए बैठने-खाने के लिए टेबल और कुर्सियां का प्रबंध होना चाहिए। आपको कम से कम 50 से 60 टेबल, कुर्सी रखना होगा।
- पावर बैकअप की सुविधा: यदि आप बिजली का उपयोग कर रहे है तो पावर जाने पर आपके पास इसका बैकअप होना चाहिए।
- किचन रूम: कई लोग खाने का भी बुकिंग कराते है इसलिए आपके पास किचन का भी प्रबंध होना चाहिए।
- वाशरूम की सुविधा: आपके पार्टी हॉल मैं वाशरूम की सुविधा होनी चाहिए ताकि लोगों को कही बाहर जाने की जरूरत ना पड़े।
- स्टाफ़: वहाँ पर लोगों की मदत के लिए स्टाफ़ हमेशा होना चाहिए ताकि कुछ जरूरत पड़ने पर वो उनकी मदत कर सके।
Banquet Hall Business मैं लागत और मुनाफा
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 5 से 10 लाख की पूँजी लगानी होगी। अगर आपके पास पहले से बड़ा सा हॉल या खाली जमीन है तो आपको इतने खर्चे की जरूरत भी नहीं होगी। आप 2 लाख तक मैं भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। आपको बस कुछ जरुरी सामान जैसे डेकोरेशन, टेबल, कुर्सी, बर्तन आदि यह सब खरीदना होगा।
आप इस बिजनेस से महीने का लाख रूपये से ज्यादा की कमाई कर सकते है। एक शादी बुकिंग के लिए अभी के समय 3 से 4 लाख तक लोग देते है। इसलिए इस बिजनेस मैं आपको कभी भी मुनाफे के लिए सोचना नहीं पड़ेगा।
आपको यह बैंक्वेट हॉल बिजनेस आईडिया (Banquet Hall Business Idea) कैसा लगा, अगर कोई सवाल है तो कमेंट मैं पूछ सकते है। ऐसे ही बिजनेस आईडिया के बारे मैं हमारे साइट और टेलीग्राम से जुड़े रहे।