Zero Investment Online Business Idea: आज के समय बिजनेस करना उतना मुश्किल नहीं है जितना हमसब समझते है। आपको हर तरफ एक से एक बिजनेस आईडिया (Business Idea) मिल जाएगा। बस कमी है तो उसकी शुरुआत की। अभी के समय अगर देखा जाए तो लोग ऑनलाइन बिज़नेस (Online Business) शुरू करके महीने का लाखो रूपये से ज्यादा की कमाई कर रहे है। ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आपको पैसे की नहीं बल्कि स्किल (Skill) की जरूरत होती है।
यदि आप सच मैं ऑनलाइन काम करके पैसा कमाना चाहते है तो इस खबर को पूरी पढ़े। आज आपको कुछ ऐसे ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया (Online Business Idea) के बारे मैं बताने वाले है जिसे शुरू करके आप महीने का मोटी कमाई कर सकते है।
Top 5 Zero Investment Online Business Idea
- Content Writing Business
- Online Counselling Business
- Online Coaching Center Business
- Online Yoga Classes Business
- Online Job Consultancy Services
ये कुछ ऑनलाइन बिजनेस आईडिया है जिसकी मार्किट मैं अभी के समय खूब डिमांड है। आप अपने स्किल को देखकर इनमे से कोई एक बिजनेस शुरू कर सकते है। यदि इसमें से कोई बिजनेस के बारे मैं समझ नहीं आ रहा है तो आप हमारे बिजनेस आईडिया केटेगरी को चेक कर सकते है।
#1. ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग बिजनेस (Online Content Writing Business)
अभी के समय कंटेंट राइटिंग का बिजनेस बहुत डिमांड मैं है। यदि आपके पास लिखने का स्किल है तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। आपको इंटरनेट पर कई ऐसी कंपनी मिल जाएगी जो अगल-अलग भाषा के कंटेंट राइटिंग की तलाश कर रहे है। आप किसी बड़े मीडिया चैनल भी जुड़ सकते है जिसके लिए आप न्यूज़ कंटेंट लिख सकते है।
आपको इस ऑनलाइन काम के लिए एक भी रूपये इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं है। आपको बस लिखना आना चाहिए। यदि आप डेली 5 से 6 आर्टिकल लिखते है तो आप रोजाना कम से कम 1500 से 3000 रूपये की कमाई कर सकते है। यदि आप तीन हजार डेली कमाते है तो महीने का आप 90,000 रूपये कमा सकते है।
#2. ऑनलाइन काउन्सलिंग बिजनेस (Online Counseling Business)
कुछ सालो मैं ऑनलाइन काउन्सलिंग बिजनेस का डिमांड बढ़ा है। यदि आपके पास स्टूडेंट, प्रॉपर्टी डिस्प्यूट, लीगल एडवाइस, मैरिज छात्र, संपत्ति विवाद, कानूनी सलाह, विवाह सुझाव, व्यावसायिक सुझाव, और व्यावसायिक सलाह देने का स्किल है तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। यदि आपको काउन्सलिंग क्या होता है पता नहीं है तो यहाँ क्लिक करके इसके बारे मैं पढ़ सकते है।
आज के समय पुरे देश मैं कई ऐसे लोग है जो ऐसी व्यक्ति की तलाश कर रहे है तो उनको सही सलाह दे सके। आप इसके लिए सर्विस चार्ज कर सकते है। आप इस बिजनेस से महीने का 40 से 50 हजार तक आराम से कमा सकते है।
#3. ऑनलाइन कोचिंग सेण्टर बिजनेस (Online Coaching Center Business)
यदि आपके पास टीचिंग का स्किल है तो आप ऑनलाइन कोचिंग का बिजनेस शुरू कर सकते है। यह बिजनेस अभी के समय खूब ट्रेंड कर रहा है। आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए शुरुआत मैं थोड़ी मार्केटिंग की जरूरत होगी ताकि स्टूडेंट आपके कोचिंग सेण्टर से जुड़ सके।
#4. ऑनलाइन योगा बिज़नेस (Online Yoga Business)
आज के समय हर कोई फिट रहना चाहता है ताकि उनको कभी भी डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं पड़े। यह तभी हो सकता है जब वह डेली Yoga करे। क्योंकि ऐसा करने से ज्यादातर बीमारी ठीक हो जाता है। लेकिन इसके लिए जरूरत होती है Yoga Master की जो सही से गाइड कर सके।
यदि आपके पास योगा का स्किल है तो आप अपना खुद का ऑनलाइन योगा क्लास शुरू कर सकते है। आपको इसके लिए सोशल मीडिया इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्वीटर आदि जैसे पटफोर्म पर वीडियो बनाकर डालना होगा ताकि लोगो को आपके बिजनेस के बारे मैं पता चल सके। आप इस बिजनेस अच्छा खासा कमाई कर सकते है।
#5. ऑनलाइन जॉब कंसल्टेंसी बिजनेस (Online Job Consultancy Services)
यह भी एक हाई डिमांड बिजनेस है जिसको शुरू करके आप महीने का अच्छा खासा कमाई कर सकते है। आज के समय लाखो से ज्यादा ऐसे लोग है जो रोजाना जॉब की तलाश करते है। लोगो को सही से जॉब नहीं मिल पाता है। आप उन लोगो की इस बिजनेस के जरिए उनको जॉब दिलाने के लिए मदद कर सकते है। इसके लिए आप उनसे कुछ सर्विस चार्ज ले सकते है। अगर किसी को एक अच्छा जॉब मिल जाए तो वह 1000 रूपये से ज्यादा पैसे देने को तैयार हो जाएगा।
यदि आप एक दिन मैं 5 लोगो को जॉब दिलाते है तो एक दिन की कमाई 5000 और महीने का 1.5 लाख।
आपको यह Zero Investment Online Business Idea कैसा लगा, अगर कोई सवाल है तो कमेंट मैं पूछ सकते है। ऐसे बिजनेस आईडिया के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।