Airtel Recharge Plan 99 (एयरटेल रिचार्ज प्लान 99): अगर आप वीकेंड मैं OTT पर वेब सीरीज या फिल्म देखने का प्लान बना रहे है और आप एयरटेल यूजर है तो आपको एयरटेल का 99 रुपए वाला प्लान का रिचार्ज करना चाहिए। क्योकि आपको इस प्लान मैं अनलिमिटेड डाटा (Unlimited Data) मिलने वाला है।
हमारे देश मैं एयरटेल के लाखों यूजर्स हैं और यह प्लान खास उन यूजर्स के लिए लॉंच किया गया है जो इंटरनेट ज्यादा इस्तेमाल करते है। आप इस प्लान से जितना चाहे उतना इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते है। चलिए विस्तार से जानते है आपको इसके लिए कितने दिन का वैलिडिटी और रिचार्ज कैसे करना है।
Airtel Recharge Plan 99
एयरटेल कंपनी ने अपने यूज़र्स के लिए 99 रुपए का प्लान लॉंच किया है। यह प्लान उन लोगो के लिए लॉंच किया गया है जो इंटरनेट ज्यादा इस्तेमाल करते है। यह एक डाटा प्लान रिचार्ज (Data Plan Recharge) है जो की प्रीपेड यूजर (Prepaid Users) के लिए है।
इस रिचार्ज प्लान को रिचार्ज करने के बाद आप OTT पर ऑनलाइन वेब सीरीज, फिल्म, यूट्यूब से लेकर फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि आसानी से चला सकते हैं। इस प्लान में ग्राहक को 2 दिन की वैलिडिटी दी जाती जिसमे यूजर्स को एक दिन में 20 जीबी डाटा इस्तेमाल करने दिया जाता है, जो की बहुत ज्यादा है। यह डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड कम होकर 64 केबीपीएस हो जाती है।
एयरटेल रिचार्ज प्लान 99 के फायदे
एयरटेल पर अगर आप डाटा प्लान रिचार्ज की बात करे तो सबसे सस्ता डाटा प्लान 19 रुपए का आता है जिसमे एक दिन की वैलिडिटी के साथ 1GB डाटा मिलता है। वही, सबसे महँगा डाटा प्लान 301₹ का है जो की करेंट प्लान मैं जुड़ जाता है और इसमें 50GB का डाटा मिलता है।
लेकिन, एयरटेल के 99₹ रिचार्ज प्लान मैं आपको दो दिन के वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड डाटा मिलता है। जिसमे आप एक दिन मैं 20GB डाटा का इस्तेमाल कर सकते है।
एयरटेल 99 रुपए का रिचार्ज कैसे करे
आप यह रिचार्ज किसी भी प्लेटफार्म जैसे PhonePe, Paytm, Google Pay आदि जैसे ऐप से कर सकते है। इसके लिए आपको अपना एयरटेल का नंबर डालना है। 99₹ का डाटा प्लान चुनना है और रिचार्ज कर लेना है।
नोट: एयरटेल समय-समय पर ऐसे प्लान मैं बदलाव करता रहता है। इसलिए रिचार्ज करते समय पहले प्लान चेक कर ले कि यह अभी उपलब्ध है की है। उपलब्ध होने के बाद ही आप रिचार्ज करे।
आपको Airtel Recharge Plan 99 कैसे लगा, कमेंट करके बताए। ऐसे ही टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी के लिए आप हमारे साइट के साथ जुड़े रह सकते है।