NZ vs AFG, 16th World Cup 2023 Match: वर्ल्ड कप 2023 का 16वां मुकाबला नूज़ीलैण्ड और अफ़ग़ानिस्तान के विरुद्ध MA चिंदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई मैं खेला गया। जहाँ नूज़ीलैण्ड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर मैं 6 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाई। जवाब मैं AFG की टीम 34.4 ओवर मैं 10 विकेट के नुकसान पर 139 रनो मैं ही ऑलआउट हो गई। नूज़ीलैण्ड के इस जीत से पॉइंट टेबल का पूरा समीकरण बदल गया, जो हम आगे जानने वाले है।
NZ vs AFG, 16th World Cup 2023 Match, Batting Innings
New Zealand Batting Innings
ICC World cup 2023 16th मैच मैं नूज़ीलैण्ड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर मैं 6 विकेट के नुकसान पर 288 रन बना पाई। टीम का पहला विकेट महज 30 रन के स्कोर पर ही गिर गया था। पहला विकेट Conway के रूप मैं गिरा। इन्होने 18 गेंद मैं 20 रन बनाए, जिसमे 4 चौका शामिल है।
उसके बाद टीम का दूसरा विकेट 109 रन के स्कोर मैं Rachin Ravindra के रूप मैं गिरा, उन्होंने 41 गेंद मैं 32 रन बनाए, जिसमे 2 चौका और 1 छक्का शामिल है। टीम का तीसरा और चौथा विकेट 110 रन के स्कोर पर ही गिर गया। लेकिन उसके बाद लाथम और ग्लेंन फिलिप्स के टीम को संभाला और आगे तक ले गए।
NZ Team की ओर से Glenn Phillips ने सबसे ज्यादा 80 गेंदों मैं 71 रन बनाए। जिसमे उनका 4 चौका और 4 छक्का शामिल है। इसके अलावा लाथम ने 74 गेंद मैं 3 चौके और 2 छक्के की सहायता से 68 रन बनाए। विल यंग ने भी 64 गेंदों मैं 54 रन बनाए, जिसमे 4 चौका और 3 छक्का शामिल है।
Afghanistan Team Batting Innings
अफ़ग़ानिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। इन्होने अपना दो विकेट 27 रन के स्कोर पर खो दिया। टीम के ओर से रहमत शाह ने सबसे ज्यादा 62 गेंद मैं 36 रन बनाए। इसके अलावा Azmatullah Omarzai ने 32 गेंद मैं 27 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज नूज़ीलैण्ड टीम के गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाया। इस तरह पूरी टीम महज 139 रनो मैं ऑलआउट हो गई, और AFG टीम का World Cup 2023 मैं यह तीसरी हार थी।
NZ vs AFG, 16th World Cup 2023 Match, Batting Innings
New Zealand Bowling Innings
NZ टीम के ओर से मिचेल सेंटनेर और लौकी फेर्गुसन ने तीन-तीन विकेट लिए। सेंटनेर ने 7.4 ओवर मैं 39 रन देकर 3 विकेट लिए। वही, फेर्गुसन ने 7 ओवर मैं 19 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया। इसके अलावा, ट्रेंट बोल्ट ने 7 ओवर मैं 18 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया। सिर्फ ग्लेंन फिलिप्स को कोई भी विकेट नहीं मिला।
Afghanistan Bowling Innings
अफ़ग़ानिस्तान के गेंदबाजों ने पहला विकेट तो 30 रन के स्कोर पर ही ले लिया था। लेकिन, उसके बाद उनको विकेट लेने के लिए बहुत ही मुश्किल का सामना करना पड़ा। टीम की ओर से नवीन उल हक़ ने 8 ओवर मैं 48 रन देकर 2 विकेट लिए। वही, Azmatullah ने 7 ओवर मैं 56 रन देकर 2 विकेट लिए। रशीद खान ने 10 ओवर मैं 43 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया।
ICC World Cup 2023 Point Table After 16th Match
NZ vs AFG मैच के बाद पूरी पॉइंट टेबल का समीकरण बदल गया है। नूज़ीलैण्ड टीम का यह तीसरा लगातार जीत था। इस तरह वह 8 अंक के साथ पॉइंट टेबल मैं पहले स्थान पर पहुंच गई है।
वही, अफ़ग़ानिस्तान टीम की यह तीसरी हार थी। इस मैच को हारने के बाद AFG पॉइंट टेबल मैं 9वें स्थान पर पहुँच गई है। अब टीम का वर्ल्ड कप मैं सफर मुश्किल नजर आ रहा है।
इंडिया टीम 6 अंको के साथ दूसरे स्थान पर आ गई है। IND vs BAN मुकाबला 19 अक्टूबर को होने वाला है। अगर भारत वह मुकाबला जीतती है तो वह फिर पॉइंट टेबल मैं पहले नंबर पर पहुँच जाएगी।
आपको क्या लगता है, इस बार वर्ल्ड कप का फाइनल कौन सी टीम जीतेगी। अपना जवाब हमें कमेंट करके बताए। ऐसे ही खेल जगत से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।