AFG vs SL World Cup 2023:आईसीसी विश्व कप का 30वां मैच अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) पुणे मैं खेला गया। जहाँ श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर मैं 10 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए। जवाब मैं अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम 45.2 ओवर मैं 3 विकेट खोकर 242 रन बना लिए और इस मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया।
इस तरह श्रीलंका वर्ल्ड कप 2023 से लगभग बाहर हो गई है। वही, अफगानिस्तान टीम की अभी उम्मीद बची हुई है। पॉइंट टेबल मैं अफगानिस्तान 6 अंको के साथ 5वें नंबर पर पहुँच गई है। चलिए विस्तार से जानते है पुरे मैच का हाल।
AFG vs SL World Cup 2023, Batting Innings
श्रीलंका बल्लेबाजी
इस मुकाबले मैं श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 241 रन बना पाई। टीम के ओर से Pathum Nissanka ने 60 गेंद मैं 5 चौके की मदद से सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। वही, Kusal Mendis जो की टीम के कप्तान है, उन्होंने 50 गेंद मैं 3 चौके की सहायता से 39 रन बनाए। इसके अलावा, Samarawickrama ने 40 गेंद मैं 36 रन, Mathews ने 26 गेंद मैं 23 रन और M Theekshana ने 31 गेंद मैं 29 रन बनाए।
ये भी पढ़े: IND vs ENG: भारतीय गेंदबाज के सामने पूरा इंग्लैंड खिलाड़ी हवा मैं उड़ा, देखे पॉइंट्स टेबल
अफगानिस्तान बल्लेबाजी
शुरुआत टीम का अच्छा नहीं हुआ, क्योंकि Rahmanullah Gurbaz (wk) बिना खाता आउट हो गए। उसके बाद Ibrahim Zadran और Rahmat Shah ने टीम को संभाला। इब्राहिम ने 57 गेंद खेलकर 39 रन बनाए, जिसमे 4 चौका और 1 छक्का शामिल है। वही, रहमत शाह से 74 गेंद मैं 7 चौके की मदद से 62 रन बनाए।
वही, Hashmatullah Shahidi जो की टीम के कप्तान है, उन्होंने 74 गेंद मैं नाबाद 58 रन और Azmatullah Omarzai ने 63 गेंद मैं नाबाद सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। इस तरह टीम 242 उन बनाकर इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया।
AFG vs SL World Cup 2023,Bowling Innings
अफगानिस्तान गेंदबाजी
टीम के ओर से Fazalhaq Farooqi सबसे सफल गेंदबाज रहे। इन्होने 10 ओवर मैं 34 रन देकर 4 विकेट लिए। वही, मुजीब ने 10 ओवर मैं 38 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया। इसके अलावा रशीद खान और अज़्मतुल्लाह को एक-एक सफलता हासिल हुई। इस तरह अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने श्रीलंका को 241 रन मैं ऑलआउट कर दिया।
श्रीलंका गेंदबाजी
इस मैच मैं श्रीलंका की बल्लेबाजी और गेंदबाजों दोनों ख़राब रही। टीम के ओर से दिलशान ने 9 ओवर मैं 48 रन देकर 2 विकेट लिए। वही, Kasun Rajitha ने 10 ओवर मैं 48 रन देखर 1 विकेट लेने मैं सफल रहे। इसके अलावा कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले पाया।
ICC Cricket World Cup 2023 Point Table
अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका मुकाबला काफी शानदार रहा। अफगानिस्तान इस मैच को जितने के बाद 6 अंक के साथ पॉइंट टेबल पर 5 नंबर पर पहुँच गई है। वही, श्रीलंका यह मुकाबला हारने के बाद 4 अंक के साथ पॉइंट टेबल मैं 6 नंबर पर है।
आपको क्या लगता है, इस बार वर्ल्ड कप फाइनल मैं कौन-कौन सी टीम पहुँच पाएगी। अपना जवाब हमें नीचे कमेंट करके बताए। ऐसे ही खबर के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।