Apple Vision Pro Price in India: ऐपल कंपनी अपना एक नया डिवाइस लॉन्च करने वाली है जो की “Apple Vision Pro” है। यह एक ऑगमेंटेड रियलिटी हेडसेट डिवाइस है जिसको लॉन्चिंग को लेकर लंबे समय से बात चल रहा था। अब लगता है की इस डिवाइस को लॉन्च कर दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक पता चला है की इस डिवाइस को 26 जनवरी 2024 को लॉन्च किया जा सकता है। यह Apple कंपनी लॉन्च करने वाली है तो इसकी कीमत तो कम नहीं होने वाली है। चलिए विस्तार से जानते है इस डिवाइस के बारे मैं और इसके कीमत के बारे मैं।
Apple Vision Pro क्या है?
यह एक वर्चुअल रियलिटी (VR) हेडसेट है जो चश्मे की तरह होता है जिसे कोई भी आसानी से पहन सकता है। Apple Vision Pro डिवाइस वर्चुअल रियलिटी पर काम करता है। यानि आप इसको पहने के बाद यह अनुभव कर सकते है की सामने चलने वाली चीज रियल लाइफ मैं कैसा होता है। आपको इस डिवाइस मैं जो भी कुछ दिखाई देगा आपको वह हकीकत लगेगा।
आप इस डिवाइस मैं कई चीजों का आनंद ले सकते है जैसे की मूवी, गेम और शोज़ का अगले स्तर का अनुभव ले सकते है।
Apple Vision Pro Launch Date in India
जानकारी के अनुसार पता चला है की इस डिवाइस को 26 जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ आप फरवरी से Apple Vision Pro Device को रिटेल स्टोर से खरीद सकते है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक तौर पर पुस्टि नहीं हो पाई है की यह भारत मैं मिलेगा की नहीं।
ये भी पढ़े: Oukitel WP33 Pro फोन मैं मिलेगा 24GB रैम, 22000mAh की दमदार बैटरी, कीमत है बस इतनी
Apple Vision Pro Price In India
ऐसा माना जा रहा है कि ऐपल विजन प्रो हेडसेट को 26 जनवरी 2024 की शुरुआत में अमेरिका जैसे चुनिंदा मार्केट में पेश किया जा सकता है। अगर Apple Vision Pro की कीमत की बात करें, तो यह डिवाइस $3,499 यानी करीब 2,89,000 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह एक संभावित कीमत है जो अभी इसके बारे मैं सटीक जानकारी नहीं मिली है।
ये भी पढ़े: Redmi Note 13 5G सीरीज हुआ लॉन्च, मिलेगा 200MP कैमरा के साथ दमदार फीचर्स
Apple Vision Pro स्पेसिफिकेशन
ऐपल विजन प्रो हेडसेट के साथ मिलने वाली स्पेसिफिकेशन के बारे मैं आप नीचे देख सकते है।
- डिस्प्ले – माइक्रो-OLED डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट, 23 मिलियन पिक्सेल्स
- प्रोसेसर – M2 processorऔर नई R1 chip
- बैटरी – एक्सटर्नल बैटरी को की दो घंटे तक का बैकअप दे सकता है।
- ऑपरेटिंग सिस्टम – Vision OS
- अन्य फीचर्स – Eye Sight Curved OLED, Zeiss Optical और 7.5 Microns Wide
ये भी पढ़े: Android User ध्यान दे, तुंरत ऑन करे ये फीचर, सरकार का आदेश
Apple Vision Pro Review
आशा करता हूँ की आपको Apple Vision Pro Price in India और इसके लॉन्चिंग के बारे मैं जानकारी मिल गई होगी। आपके अनुसार इस डिवाइस की कीमत कितनी होनी चाहिए। अपना जवाब हमें नीचे कमेंट करके दे। ऐसे ही टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़े।
Image & Video Credit – Apple & YouTube