5 Best Business Ideas for Women Sitting at Home in Hindi: यदि आप एक महिला है और जॉब करने का मन बना रहे है पर घर से बाहर जाने के लिए मना है, तो चिंता की कोई बात नहीं। क्योंकि आज आपको कुछ ऐसे बिजनेस आईडिया के बारे मैं बताने वाले है, जिससे आप घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। यह सभी बिजनेस ऑनलाइन है जिसके लिए आपको इंटरनेट और लैपटॉप की जरूरत होगी।
किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले एक बात है विशेष तौर पर ध्यान रखे की कोई भी बिजनेस एक महीने मैं कमाई करके नहीं दे सकता है। इसके लिए आपको मेहनत करना पड़ता है। इसलिए कोई भी बिजनेस शुरू करने के बाद उसपर थोड़ा समय दे। चलिए जानते है उस ऑनलाइन बिजनेस (online business) के बारे मैं।
Top 5 Best Business Ideas for Women Sitting at Home
यहाँ पर आपको कुछ ऐसे टॉप 5 बिजनेस के बारे मैं बताया गया है, जिसे आप घर बैठे शुरू कर सकते है और महीने का अच्छा खासा कमाई कर सकते है। इसलिए पूरा बिजनेस आईडिया अच्छे से पढ़े।
#1 Beauty Parlour Store Business
यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे कोई भी महिला अपने घर से शुरू कर सकती है, बस आपको पार्लर का काम आना चाहिए। यदि आपको इसका काम नहीं भी आता है तो आप कुछ महीने इसका ट्रेनिंग ले सकते है उसके बाद अपना खुद का पार्लर शुरू कर सकती है। यह एक Highly Profitable Business है, जिससे आप महीने का 30 से 40 हजार रूपये आराम से कमा सकते है।
अपने पार्लर बिजनेस के मार्केटिंग के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब का इस्तेमाल कर सकते है। इससे लोगो को आपके बिजनेस के बारे मैं पता चलेगा। आप अपने कस्टमर को कई प्रकार की सर्विस दे सकती है जैसे की स्पा और सैलून (Spa and Salon), नेल आर्ट (Nail Art) और ब्राइडल मेकअप (Bridal Makeup).
ये भी पढ़े: Zero Investment Online Business Idea: पैसे की नहीं बस स्किल की जरूरत है, महीने मैं होगी मोटी कमाई
#2 Food Blogging Business
खाना बनाना तो सभी महिलाओं को पसंद है और शायद आपको भी होगा। अगर ऐसा है तो आप फ़ूड ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते है और महीने का अच्छा पैसा कमा सकते है। अभी के समय अगर आप यूट्यूब पर कोई भी रेसिपी सर्च करते है तो आपको कई ऐसे वीडियो मिल जाएगा जिसमे मिलियन से भी ज्यादा व्यूज है। आप भी अपना खुद का यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते है और डेली कुछ न कुछ नया रेसिपी वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते है।
जैसे ही आपके यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 हजार watch hour पूरा होगा, आपके वीडियो पर गूगल का Ad चलना शुरू हो जाएगा और आप उससे महीने का लाखो रूपये तक कमा सकते है। इसके अलावा आप इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी वीडियो शेयर कर सकते है इससे आप ज्यादा से ज्यादा लोगो के बीच पहुंच सकती है।
#3 Content Writing Business
कंटेंट राइटिंग के ऐस बिजनेस है जिसमे आपको सिर्फ लेखन आना चाहिए और इसमें महिला खास तौर पर विशेषज्ञ होती है। यह घर बैठे महिलाओं के लिए सबसे अच्छा नौकरी है। आप अपना खुद का ब्लॉग शुरू कर सकते है या फ्रीलांस का काम शुरू कर सकते है। आपको जिस भी विषय पर कंटेंट लिखना पसंद है आप उसके लिए कंटेंट राइटिंग कर सकते है। जैसे आपको टेक्नोलॉजी पसंद है तो आप उसके बारे मैं लिख सकते है। आप कंटेंट राइटिंग बिज़नेस से प्रतिदिन 500-1000 रुपये कमा सकते हैं।
#4 Handicraft Art Business
यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसमे महिलाएं बहुत अच्छी हैं। कहा जाता है की महिलाओं को रचनात्मक विचारों और अद्वितीय हस्तशिल्प विचारों का आशीर्वाद प्राप्त है। यदि आप भी उन लोगों में से एक हैं जिनकी कला और हस्तकला में बहुत अच्छी पकड़ है, तो आप आसानी से हस्तशिल्प व्यवसाय (Handicraft Art Business) शुरू कर सकते हैं। वर्तमान समय मैं हस्तशिल्प सामग्री और कला की बाजार मैं बहुत डिमांड है।
आप बनाए गए आर्ट को बाजार मैं डायरेक्ट सेल करते है या इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर वीडियो बनाकर अपना संपर्क नंबर दे सकते है जिससे जिनको भी आपका हस्तशिल्प आर्ट पसंद आएगा वह आर्डर करता है। उसके बाद आप उसको बेचकर पैसा कमा सकते है। आप इस बिजनेस से महीने का 50 हजार तक कमाई कर सकते है।
#5 Online Training Business
आपके जो कुछ भी आता है आप उसे ऑनलाइन लोगो को सीखा सकता है और उसके लिए चार्ज कर सकते है। जैसे अगर आपको डांस आता है तो कई ऐसे लोग है जिनको डांस पसंद है पर आता नहीं है तो आप उनको ऑनलाइन डांस की ट्रेनिंग दे सकते है। अगर आपकी कीबोर्ड मैं टाइपिंग फ़ास्ट है तो आप लोगो को यह सीखा सकते है। इसलिए ऑनलाइन ट्रेनिंग बिज़नेस के अंदर वह सभी बिजनेस आता है जो आप लोगो को सीखा सके।
यह कुछ Top 5 Best Business Ideas for Women Sitting at Home था जिसे आप शुरू करके महीने का अच्छा खासा कमाई कर सकते है। ऐसी ही बिजनेस आईडिया के लिए आप हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।