Chai Patti Business Idea in Hindi: यदि आप जॉब कर रहे है फिर भी महीने का खर्चा नहीं निकल रहा है तो आप कम पूँजी मैं अपना खुद का बिजनेस शुरू करे सकते है और हर महीने जॉब से ज्यादा पैसा कमा सकते है। आज के समय लोग ज्यादातर बिजनेस करने के बारे मैं सोच रहे है। इस बढ़ती हुई महंगाई और बेरोजगारी मैं यही एक ऐसा उपाय है, जिससे हर महीने मोटी कमाई की जा सकती है। आज का बिजनेस आईडिया (Business Idea) बहुत ही सिंपल है। इसके लिए आपको ज्यादा पूँजी की भी जररूत नहीं है। चलिए विस्तार से जानते है आज का बिजनेस आईडिया।
Chai Patti Business Idea in Hindi
अगर आप कम पूँजी मैं ज्यादा प्रॉफिट (Profit) कमाना चाहते है तो आपको आज एक ऐसा बिजनेस आईडिया बताने वाला हूँ, जिसको आप मात्र 10,000 रूपये मैं शुरू कर सकते है। यह बिजनेस आईडिया है चाय पत्ती का बिजनेस। जिसमे आपको थोक भाव मैं चाय पत्ती खरीदना है और उसको खुला बेचना है। आपको लग रहा होगा की यह तो बहुत छोटा बिजनेस है, तो ऐसा नहीं है। शुरुआत अगर आप छोटी से करेंगे तभी आप कुछ बड़ा कर सकते है।
इस बिजनेस का सबसे बड़ा फायदा यह है की आपको इसमें पहले दिन से ही कमाई करना शुरू कर सकते है। आपको कुछ ज्यादा चीजों की जरूरत भी नहीं है। आप इस बिजनेस को स्टार्ट करके महीने का मोटा कमाई कर सकते है।
Chai Patti का बिजनेस कैसे शुरू करे?
चाय पत्ती ऐसी चीज है जिसका उपयोग घर से लेकर दुकान मैं हर रोज होता है इसलिए इसकी डिमांड मैं कमी कभी भी नहीं हो सकता है। इसका डिमांड सालो भर रहता है। आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए चाय पत्ती की जरूरत होगी जो आपको असम और दार्जिलिंग मैं थोक भाव मैं 140 रूपये से 180 रूपये प्रति किलो के हिसाब से मिल जाएगा। चाय पत्ती भी अलग-अलग प्रकार का होता है। इसलिए आपको हर प्रकार का चाय पत्ती थोक भाव मैं खरीद लेना है।
इसके बाद आपको एक दुकान की जरूरत होगी जो आपको मार्किट मैं रेंट मैं ले लेना है। अगर आपके घर मैं ही कोई कमरा हो तो वही पर इसका बिजनेस शुरू कर सकते है। आपको चाय पत्ती रखने के लिए स्टील का बड़ा-बड़ा डब्बा ले लेना है, जिसमे 10 से 20 किलो चाय पत्ती आ सके और बस हो गया बिजनेस शुरू।
Chai Patti Business के लिए इन्वेस्टमेंट
अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते है तो आप 10,000 रूपये मैं ही इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। शुरुआत आप इतनी रूपये से करे। जैसे-जैसे डिमांड बढ़ेगा, आप बिजनेस को भी बढ़ाते जाए। आप कम से कम 8000 रूपये का थोक भाव मैं चाय पत्ती खरीद ले। बाकि बचे पैसे से चाय पत्ती देने ले सफ़ेद वाला पैकेट खरीद ले।
ये भी पढ़े: 5 Best Business Ideas for Women: घर पर रहकर शुरू करे ये बिजनेस, महीने मैं होगी मोटी कमाई!
Chai Patti Business मैं मुनाफा
यदि इस बिजनेस मैं प्रॉफिट की बात करे तो यह एक प्रॉफिटेबल बिज़नेस (Profitable Business) है। आपको थोक भाव मैं चाय पत्ती 140 से 180 रूपये किलो मिल जाएगा। आप इसको मार्किट मैं 200 से 300 रूपये किलो बेच सकते है। यदि हरके एक किलो मैं आप 80 रूपये भी बचाते है तो एक दिन मैं अगर आप 20 किलो चाय पत्ती बेचते है तो आप हरेक दिन 1600 से 2000 रूपये कमा लेते है। यानि आप इस बिजनेस से महीने का 50 से 60 हजार रूपये आराम से कमा सकते है।
यह एक अनुमानित प्रॉफिट है। आप इस बिजनेस से ओर भी ज्यादा की कमाई कर सकते है। बस अपने चाय पत्ती की Quality अच्छी रखे। अगर आपका क्वालिटी अच्छा रहेगा तो डिमांड भी ज्यादा होगी और कमाई भी ज्यादा होगी।
इस तरह दो गुना कर सकते है कमाई
आप इस बिजनेस को अपना खुद का ब्रांड बना सकते है और ऑनलाइन भी प्रोडक्ट को बेच सकते है। इसके लिए आपको अपनी कंपनी का रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके साथ आपको अपनी चाय पत्ती की क्वालिटी और क्वॉलिटी की पैकेजिंग भी अच्छी करनी होगी। साथ ही आप मार्केटिंग करके भी अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं।
आपको Chai Patti Business आईडिया कैसा लगा, कमेंट करके बताए। ऐसी ही बिजनेस आईडिया के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।