E-Book Business Idea: यदि आप पढ़ लिखकर घर पर बेरोजगार बैठे है तो आपके लिए आज एक ऑनलाइन बिजनेस आईडिया लेकर आए है जिसको आप घर बैठे शुरू कर सकते है और महीने का अच्छा खासा कमाई कर सकते है। आज के जमाने मैं अगर आपके पास स्किल है तो पैसा कमाना आसान है। अभी के समय हजार ऑनलाइन काम है जिसको करके आप जॉब से अच्छा पैसा कमा सकते है। ऑनलाइन काम मैं आपके पास बस धर्ये होना चाहिए।
आज का समय डिजिटल का है और भारत मैं सरकार भी सारे काम को डिजिटल कर रही है। आपको किसी को पैसा भेजना हो या किसी एग्जाम की तैयारी करनी है सब कुछ ऑनलाइन हो जाता है। चलिए आज का बिजनेस आईडिया के बारे मैं जानते है।
E-Book Business Idea?
अगर आप पढ़े लिखे है और आपकी पकड़ किसी विषय मैं है तो आज का ऑनलाइन बिजनेस सिर्फ़ आपके लिए है। आज के समय आपको ऐसे बहुत सारे स्टूडेंट मिल जयांगे जो किसी ना किसी एग्जाम को तैयारी कर रहे है। ऐसे स्टूडेंट चाहते है उनको किसी टीचर का बना बनाया नोट्स मिल जाए तो मचा आ जाए।
ऐसे मैं अगर आपको पकड़ किसी एक सब्जेक्ट मैं है तो आप ईबुक बनाकर उसको सेल कर सकते है। आज के बड़े-बड़े कोचिंग ईबुक बनाकर बेच रहे है और उसको खरीदने के लिए लाखों स्टूडेंट है। इसलिए आपको यह E-Book Selling Business मैं एकबार जरूरु हाथ आजमाना चाहिए।
Business Idea | E-Book Business Idea |
Investment | Nothing |
Profit (Approx.) | 30 to 50 thousand (Every Month) |
Category | Business |
E-Book क्या होता है?
ईबुक एक प्रकार का डिजिटल बुक होता है जो किसी भी सब्जेक्ट का हो सकता है और आप इसको अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर मैं ऑनलाइन कही भी पढ़ सकते है। मान लीजिए आपकी पकड़ गणित विषय मैं है तो आप पूरे गणित का एक फार्मूला नोट्स बनाकर जब आप उसका प्रिंट निकालकर उसका पीडीएफ़ बना लेते है तो वह एक ईबुक बन जाता है। अब आप उसको किसी को शेयर कर सकते है।
E-Book से पैसा कैसे कमाए?
अब सवाल आता है की आप ईबुक से पैसा कैसे कमाए।इसके लिए आपको सबसे पहले उस विषय का नोट्स बनाना है जिसमे आपकी पकड़ है। आपको ऐसा नोट्स बनाना है जिसे कोई पढ़े तो उसकी उस एग्जाम की तैयारी हो जाए। जब आपका नोट्स बनकर रेडी हो जाता है तब आपको उसका पीडीएफ बना लेना है।
उसके बाद आपको उसका एक front पेज बना लेना है ताकि लोगों की दिख सके की यह notes किसके बारे मैं है। जैसा बुक के सामने वाला पेज होता है वैसा ही कुछ। आप इसको ऑनलाइन बना सकते है अगर नहीं पता है तो यूट्यूब पर सर्च करे How to make e-book front page?
ईबुक को कैसे बेचे?
जब सब कुछ बनकर तैयार हो जाता है तब बारी आती है इसको बेचने का। इसके लिए आप यह वीडियो देखे, जिससे आपको अच्छी तरह से समझ आ जाएगा की कैसे ईबुक को बेचना है और पैसे कमाना है।
कमाई कितना होगा
आपको E-Book बनाकर उसको 100 रूपये मैं बेचना ताकि कोई भी उसको आसानी से खरीद ले। अगर आप महीने मैं 300 लोगो को भी ईबुक बेचने मैं सफल हो जाते है तो आप आसानी से महीने का 30 हजार रूपये कमा लेंगे। आपको इस बिजनेस मैं एक भी रूपये खर्च करने के जरूरत नहीं होगी।
अगर आपको यह E-Book Business Idea अच्छा लगा हो तो आप इसको अभी शुरू करे और महीने का अच्छा खासा पैसा कमाए। अगर कोई सवाल है तो नीचे कमेंट मैं पूछ सकते है। ऐसे ही बिजनेस आईडिया के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़े।