Electric Air Taxi Delhi: आज के समय टेक्नोलॉजी इतनी आगे चली गई की जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती है। ऐसा ही कुछ नया टेक्नोलॉजी दिल्ली मैं देखा गया। आपने फिल्मो मैं कार को उड़ते हुए देखा गया। लेकिन अब ऐसा हमारे देश मैं भी होने जा रहा है। देश मैं पहली एयर-टैक्सी (Air Taxi) सर्विस लॉन्च करने की तैयारी मैं है। देश मैं मेट्रो ट्रैन, बुलेट ट्रैन और अब इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी (Electric Air Taxi) की बारी है।
दरअसल, देश की प्रमुख विमान कंपनी इंडिगो (Indigo) की मूल कंपनी इंटरग्लोबल इंटरप्राइजेज (IGI) साल 2026 मैं भारत मैं इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी सेवा शुरू करने जा रही है। इससे लोगो को यातायात मैं ओर भी मदद मिलने वाली है। जिससे आपको रोड पर ट्रैफिक का सामना नहीं करना पड़ेगा और कम समय मैं एक जगह से दूसरी जगह पहुंचा जा सकता है। चलिए विस्तार से जानते है इस Air Taxi के बारे मैं।
इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी क्या है?
Electric Air Taxi एक ऐसी टैक्सी है जो बिजली द्वारा संचालित होगा और रोड पर चलने की बजाए यह हवा मैं उड़ेगी, जैसे विमान उड़ता है। इस एयर टैक्सी को साल 2026 तक इंडिगो (Indigo) की मूल कंपनी इंटरग्लोबल इंटरप्राइजेज (IGI) भारत मैं लॉन्च करने का प्लान बना रही है।
इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी से लोगो को यात्रा करने मैं ओर भी आसानी हो जाएगी और एक जगह से दूसरी जगह कम समय मैं पहुँचा जा सकता है। अगर एयर टैक्सी सेवा दिल्ली मैं शुरू होती है तो आप 7 मिनट मैं दिल्ली से गुरुग्राम जा सकते है।
कौन सी कंपनी Electric Air Taxi का निर्माण करेगी?
आपके जानकारी के लिए बता दे की इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी को प्रमुख विमान कंपनी इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोबल इंटरप्राइजेज के द्वारा निर्माण किया जाएगा। कंपनी ने इस प्रोजेक्ट के लिए कैलिफ़ोर्निया बेस्ड एक प्रमुख इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी कंपनी जिसका नाम आर्चर एविएशन (Archer Aviation) है उसके साथ साझेदारी दी है। इस कंपनी को बोइंग, यूनाइटेड एयरलाइंस और स्टेलेंटिस जैसे ब्रांड्स की सपोर्ट प्राप्त है. बताया जा रहा है कि, इस साझेदारी के तहत भारत में ऑपरेशन के लिए, कंपनी आर्चर
रिपोर्ट के अनुसार इस साझेदारी के तहत भारत में एयर टैक्सी के लिए, कंपनी आर्चर एविएशन से 200 इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक ऑफ और लैंडिंग (eVTOL) एयरक्राफ्ट खरीदेगी।
ये भी पढ़े: Humane AI Pin के लॉन्च होते ही स्मार्टफोन कंपनी सदमे मैं, देखे फीचर्स और कीमत
90KM की दूरी सिर्फ 7 मिनट मैं तय करेगा Electric Air Taxi
इंटरग्लोबल इंटरप्राइजेज (IGI) कंपनी का कहना है हमारा मकसद यात्रा के दौरान लगने वाले समय को कम करना है। एयर टैक्सी से लोग दिल्ली से गुरुग्राम सिर्फ 7 मिनट मैं पूरा कर सकते है। जिसमे आमतौर पर कार से 60 से 90 मिनट का समय लगता है। इस एयर टैक्सी को मिडनाइट नाम दिया गया है, जिसमे पायलट के अलावा चार यात्रा बैठ सकते है।
यह इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी एक बार फुल चार्ज होने पर 150 किलोमीटर तक का रेंज देगा। इसको कम समय मैं चार्ज किया जा सकता है और इसको जल्दी-जल्दी उड़ान के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
कब शुरू होगा Electric Air Taxi सेवा?
रिपोर्ट के अनुसार अगर सबकुछ ठीक-ठाक चलता है तो 2026 तक भारत मैं पहली इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी सेवा शुरू चालू हो जाएगी। आपको बता दे की यह एयर टैक्सी विमान कंपनी इंडिगो (Indigo) की मूल (Parent) कंपनी इंटरग्लोबल इंटरप्राइजेज (IGI) और आर्चर एविएशन के सहयोग से लॉन्च किया जाएगा। इस सेवा के बाद यातायात मैं ओर भी ज्यादा सुधार देखने को मिलेगा। इससे लोगो को कई घंटा तक रोड के ट्राफी मैं इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अब यह भारत मैं किन-किन जगहों पर लॉन्च किया जाएगा, इसकी सूचना अभी नहीं दी गई है।
आशा करता हूँ की आपको Electric Air Taxi के बार मैं सभी जानकारी जानने को मिल गया होगा। ऐसी ही टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।