Vivo X100 Series: स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने अपना एक नया सीरीज Vivo X100 लॉन्च कर दिया है। इस दो वेरिएंट के साथ पेश किया गया है जिसमे Vivo X100 और Vivo X100 Pro शामिल है। इस स्मार्टफोन मैं अबतक का सबसे पावरफुल चिपसेट MediaTek Dimensity 9300 का प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा आपको इसमें दमदार ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जो की Zeiss ब्रांड का है। चलिए विस्तार से जानते क्या कुछ खास फीचर्स आपको इस मोबाइल फोन मैं मिलने वाला है।
Vivo X100 Series Launched
वीवो स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया दिया है जिसमे Vivo X100 Pro और Vivo X100 दो नए हैंडसेट शामिल है। फिलहाल दोनों फोन को चीन मैं लॉन्च किया गया है। इन दोनों फोन मैं लेटेस्ट MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट देखने को मिलेगा। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर बेस्ड OriginOS 4 पर रन करता है।
इसके अलावा आपको इस फोन Zeiss ब्रांडिंग वाला पावरफुल ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप दिया गया है। आप इस स्मार्टफोन से हाई क्वालिटी का फोटो क्लिक कर सकते है। बेहतर फोटोग्राफिक के लिए आपको इसमें Vivo V3 चिप का इस्तेमाल किया गया है। इसमें आपको कई अन्य बेहतरीन फीचर्स मिलता है, जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।
ये भी पढ़े: Lava Blaze 2 5G हुआ लॉन्च 5000 mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ, कीमत है बस इतनी
Vivo X100 Series Price in India
अभी वीवो के इस नए सीरीज को चीन मैं लॉन्च किया गया है। इसलिए भारत मैं इसके कीमत को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। चीन मैं Vivo X100 Pro की कीमत 4,999 युआन है शुरू होकर 5,999 युआन तक जाता है। भारत मैं इसकी कीमत लगभग 56,500 रूपये से 68,000 रूपये तक हो सकता है।
वही, Vivo X100 की कीमत चीन मैं 3,999 युआन से शुरू होकर 5,099 युआन तक जाता है, जिसकी कीमत भारत मैं 50 हजार 58 हजार तक जा सकता है। ज्ञात रहे की भारत मैं इसके कीमत के बारे मैं कंपनी की ओर से कोई सटीक सूचना नहीं दी है।
Variants | VIVO X100 Price | VIVO X100 Pro Price |
---|---|---|
12GB RAM + 256GB Storage | CNY 3,999 (Rs. 45,676) | CNY 4,999 (Rs. 57,097) |
16GB RAM + 256GB Storage | CNY 4,299 (Rs. 49,102) | CNY 5,299 (Rs. 60,524) |
16GB RAM + 512GB Storage | CNY 4,599 (Rs. 52,528) | CNY 5,499 (Rs. 63,794) |
16GB RAM + ITB Storage | CNY 4,999 (Rs. 57,097) | CNY 5,999 (Rs. 69,594) |
16GB RAM + ITB Storage, LPDDR5T | CNY 5,099 (Rs. 58,239) |
Vivo X100 Series Specifications
वीवो X100 प्रो और वीवो X100 दोनों वेरिएंट मैं 6.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेसोलुशन 2800×1260 पिक्सेल का है। आपको इस फोन मैं लेटेस्ट MediaTek Dimensity 9300 का प्रोसेसर मिलता है जो की 3.25GHz पीक क्लॉक स्पीड के साथ आता है।
अगर फोन मैं मिलने वाले कैमरा की बात करे तो दोनों मैं अलग-अलग कैमरा मिलता है। Vivo X100 मैं आपको 50 MP (Main Camera) + 50 MP (Ultrawide Camera) + 64 MP (Periscope Telephoto, 3X optical zoom) ट्रिपल कैमरा का सेटअप मिलता है। फ्रंट कैमरा के लिए 32MP का कैमरा मिलता है।
वही, Vivo X100 Pro मैं 50MP (Sony IMX989 1-inch main camera sensor) + 50MP (4.3X optical zoom, Periscope Telephoto) + 50MP (Ultrawide) ट्रिपल कैमरा का सेटअप दिया गया है। फ्रंट कैमरा के लिए इसमें भी 32MP का कैमरा दिया गया है। दोनों फ़ोन 100X तक का डिजिटल ज़ूम (Digital Zoom) सपोर्ट करता है। सिर्फ प्रो मॉडल मैं 8K वीडियो रिकॉर्डिंग किया जा सकता है।
Vivo X100 मैं आपको 5,000mAh का बैटरी पैक मिलता है जो की 12W वायर्ड फास्ट चार्जर के साथ आता है। वही, Vivo X100 Pro मैं 5,400mAh का बैटरी मिलता है जो 100W और 50W फास्ट वायर चार्जिंग के साथ आता है।
Vivo X100 Series RAM & Storage
यदि Vivo X100 सीरीज के साथ मिलने वाले रैम और स्टोरेज की बात करे तो इसे चार वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। जिसमे 12GB रैम+256GB स्टोरेज, 16GB रैम+256GB स्टोरेज, 16GB रैम+512GB स्टोरेज, और 16GB रैम+1TB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। यह फोन आपको चार रंग विकल्प के साथ मिल जाएगा, जिसमे Sunset Orange, Star Trail Blue, Bai Yueguang, Chen Yehei रंग शामिल है।
Vivo X100 Series Launch Date in India
फिलहल Vivo X100 Series को चीन मैं लॉन्च किया गया है और कंपनी ने अभी भारत मैं लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। पर यह अनुमान लगाया जा रहा है की इसकी लॉन्चिंग भारत मैं अप्रैल 2024 को किया जा सकता है।
आपको इस फोन का फीचर्स कैसा लगा। इसकी कीमत भारत मैं कितनी होनी चाहिए, कमेंट करके बताए। ऐसे ही टेक्नोलॉजी से जुड़ी खबरों के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।