Google Gemini AI Release Date: गूगल कंपनी ने अपना के नया AI Tool लॉन्च किया है जो की Gemini AI से जाना जाता है। यह टूल गूगल बार्ड से भी ज्यादा तेज है और वह हर काम कर सकता है जो एक इंसान कर सकता है। इस टूल के आने के ChatGPT AI टूल का खात्मा हो सकता है। गूगल द्वारा लॉन्च किया गया Gemini Artificial Intelligence इतना एडवांस है यह इंसान जैसा सोच सकता है और उस काम को कर सकता है।
आज के समय लोगो को कुछ लिखवाना हो या कुछ पूछना हो तो AI टूल का इस्तेमाल करते है। इसके आने से कई मुश्किल काम कुछ ही सेकंड मैं पूरा हो जाता है। ChatGPT के आने के बाद गूगल ने Google bard लॉन्च किया था और अब उससे ज्यादा एडवांस Google Gemini AI को पेश कर दिया गया है। आप इस आर्टिकल मैं इसके बारे मैं विस्तार से जान सकते है।
Google Gemini AI
गूगल का नया टूल Gemini AI बार्ड से ज्यादा स्मार्ट है जो कई तरह का टास्क आसानी से हैंडल कर सकता है। ये AI Tool टेक्स्ट, इमेज, ऑडियो और कोड को आसानी से हैंडल कर सकता है। इसको तीन मॉडल मैं लॉन्च किया गया है जिसमे पहला मॉडल नैनो मॉडल और दूसरा मॉडल प्रो है। इसका नैनो मॉडल पिक्सेल स्मार्टफोन मैं इस्तेमाल किया जाएगा वही इसका प्रो मॉडल बार्ड चैट का साथ उपलब्ध होगा।
Nano, Pro और Ultra सुनने मैं स्मार्टफोन ब्रांड का नाम लग रहा है लेकिन यह Google के नए लैंग्वेज मॉडल का नाम है। गूगल ने अपना नया लैंग्वेज मोड का वर्जन Gemini AI पेश किया है। आपको यह सुनकर थोड़ा टेक्निकल लग रहा होगा। चलिए आपको आसान शब्दो मैं समझाते है। दरअसल गूगल ने ChatGPT AI टूल को टक्कर देने के लिए कुछ समय पहले अपना चैट बॉट बार्ड लॉन्च किया था। अब इसको और ज्यादा पावरफुल और एडवांस बनाने के लिए Google Gemini AI को लॉन्च किया गया है।
क्या है Google Gemini AI?
गूगल Gemini AI गूगल का एक नया AI टूल है जो आपके लिए एक पर्सनल असिस्टेंट के तरह काम करेगा। यानि कोई भी समस्या होने पर आप इसकी मदद ले सकते है। जैसे Google bard और ChatGPT AI टूल काम करता है वैसे ही यह टूल काम करने वाला है।
Google Company का मानना है की यह टूल ChatGPT से कई गुना ज्यादा एडवांस है। इसमें इतना पावर है की यह इंसान के तरह सोच सकता है और कई काम को आसानी से कर सकता है। Google ने अपने ट्विटर अकाउंट मैं Gemini के बारे मैं ट्वीट करके जानकरी दिया है। यह लिखते है की “Google Largest and Most capable AI Model”.
कंपनी ने इस टूल को तीन अगल-अलग साइज मैं लांच किया है जिसमे Ultra, Pro और Nano लैंग्वेज मॉडल शामिल है। यह सभी अलग-अलग काम करने मैं कारगार है।
Google Gemini AI Tool का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है?
यदि आप गूगल का नया Gemini AI का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको इसके लिए Google Bard की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद आपको अपने जीमेल अकाउंट से लॉगिन करना होगा।
लॉगिन करने के बाद आप गूगल Gemini Ai का इस्तेमाल कर सकते है। इसके अलावा अगर आपके पास Google Pixel 8 Pro स्मार्टफोन है तो आप उसके Google Gemini AI का नैनो language model का इस्तेमाल कर सकते है। इस टूल आने वाले समय मैं इंसान के हर काम को करने मैं कारगार हो सकता है।
क्या कुछ Gemini AI कर सकता है?
गूगल का यह नया टूल AI पर बेस्ड है यानि आप इससे हर काम करा सकते है जो आप चाहते है। यह AI Tool टेक्स्ट, इमेज, वीडियो, ऑडियो और कोड सब लैंग्वेज को समझता है। मान लीजिए आपको अपने वेबसाइट के लिए कोई कोड लिखवाना है तो आपको Gemini AI को बताना होगा की आपको कैसा कोड और डिज़ाइन चाहिए। उसके बाद आपको Google Gemini AI टूल वह कोड लिखकर देगा।
अब अगर आपके पास कोई इमेज है और आपको समझ नहीं आ रहा है की यह इमेज किसका है या यह इमेज क्या कहना चाहता है तो आप Gemini AI पर उस इमेज को उपलोड करके और Prompt लिखकर पूछ सकते है यह इमेज किसका है क्या कहना चाहता है। तो यह टूल आपको इसका भी जवाब दे सकता है।
गूगल यह दावा करता है की इस टूल मैं इंसान जैसे सोचने के शक्ति है। यह टूल IT वालो के लिए बहुत ही मददगार साबित हो सकता है।
आशा करता हूँ की आपको Google Gemini AI Kya Hai और Gemini AI Kaise Kam Karta Hai के बारे मैं जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।