Jio Recharge Plan: जियो अपने ग्राहक के लिए लगातार नया रिचार्ज प्लान लॉन्च करते रहती है। हाल मैं ही Jio Company ने अपने कस्टमर के लिए “Happy New Year Offer 2024” प्लान की शुरुआत की है। इस प्लान ऑफर के अंतर्गत कंपनी ने अपने कई पुराने प्लान मैं बदलाव किए है। Jio का 2999 रूपये के रिचार्ज प्लान मैं खास बदलाव किए है। इस प्लान की वैधता 365 दिन थी। लेकिन, अब इसमें 24 दिन एक्स्ट्रा ऐड किए गए है। यानि अब आपको इस प्लान मैं 389 दिन की वैलिडिटी दी जाएगी।
आज इस खबर में हम जियो कंपनी के एक ऐसे प्लान की बात करने वाले है, जिसमे ग्राहक को रोजाना अनलिमिटेड कालिंग और डाटा मिलेगा वह भी 7 रूपये रोजाना पैसे देने पर। चलिए विस्तार से जानते है इस प्लान के बारे मैं।
Jio Happy New Year Offer 2024
नया साल आने वाले है ऐसे मैं जियो कंपनी अपने कस्टमर को ज्यादा लाभ देना चाहती है। कंपनी ने अपने पुराने प्लान मैं कुछ बदलाव किए है। जिसमे से 2999 रूपये का रिचार्ज प्लान शामिल है। इस प्लान का रिचार्ज करने पर ग्राहक को 365 दिन की वैलिडिटी दी जाती थी। लेकिन, अब अगर आप रिचार्ज करते है तो आपको इस प्लान मैं 24 दिन एक्स्ट्रा मिलने वाला है। यानि अब इस प्लान की वैलिडिटी 368 दिन हो जाएगी।
जब इस प्लान मैं 365 दिन की वैलिडिटी दी जाती थे। तब ग्राहक को प्रतिदिन का खर्चा 8.21 रूपये का पड़ता था। लेकिन, इसमें 24 दिन एक्स्ट्रा मिलने के बाद प्रतिदिन का खर्चा घट जाएगा। यानि अब ग्राहक को प्रतिदिन 7.70 रूपये का खर्चा आएगा। अब सभी कस्टमर को इसमें रोजाना 2.5GB देता का आनंद उठा पायेंगे।
ये भी पढ़े: Jio Service: ग्राहक की हुई मौज, 1000GB डेटा और 100Mbps स्पीड, 15 OTT भी फ्री
Jio 2999 Recharge Plan Benefit
इस रिचार्ज प्लान के साथ आपको यह बेनिफिट मिलने वाला है।
Pack validity | 365 days + 24 Day Extra = 368 Days |
Total data | 912.5 GB |
Data at high speed* | 2.5 GB/day |
Voice | Unlimited |
SMS | 100 SMS/day |
Subscriptions | Jio TV, Jio Cinema, Jio Cloud |
जियो इस प्लान मैं Happy New Year Offer 2024 के अंतर्गत 24 दिन एक्स्ट्रा दे रही है। जिससे अब ग्राहक को प्रतिदिन का खर्चा सिर्फ 7.70 रूपये आएगा जो की पहले 8.21 रूपये का पड़ता था। आप इस प्लान Unlimited 5G डाटा चला सकते है।
अगर आप इस प्लान का रिचार्ज कराना चाहते है तो आप Jio Company के आधिकारिक वेबसाइट या किसी अन्य ऐप के माध्यम से कर सकते है।
आपको जियो का यह रिचार्ज प्लान कैसा लगा। कमेंट करके बताए। ऐसी ही टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े।