Low Investment Business Idea: अगर आप बिजनेस शुरू करना चाहते है और यह सर्च कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस, कम पैसे में बिजनेस करने का तरीका, Kam Paise me Acha Business, Kam Paise Me Konsa Business Shuru Kare, Sabse Kam Paise Me Acha Business, Kam Paise me Best Business, Kam Paise Me Business Kaise Start Kare करते है तो यह खबर आपके लिए खास होने वाला है।
आज आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे मैं बताने वाले है जिसको आप कम पैसा इन्वेस्ट करके शुरू कर सकते है और डेली का 2000 रूपये से ज्यादा की कमाई कर सकते है। चलिए जानते है आखिर वह कौन सा Business Idea है।
Low Investment Business Idea
आजकल लोग अपने सेहद पर बहुत ज्यादा ध्यान देते है, जिसके लिए पोस्टिक खाना और जूस पीते है। आज हम जिस बिजनेस की बात करे रहे है वह है ‘जूस कॉर्नर का बिजनेस’ जिसकी डिमांड पुरे साल भर रहता है। ऐसे मैं आप Juice Corner का बिजनेस शुरू करके महीने का अच्छा कमाई कर सकते है। यह एक Low Investment Business है जिसको आप 20 से 30 हजार मैं शुरू कर सकते है। अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते है तो इस पूरी जानकारी को पढ़े।
Business Idea | Juice Corner Business |
Investment | 20,000 to 30,000 |
Profit | 60,000 Above |
Requirement | Shop or stall, Juicer Machine, Fridge, License |
Category | Business |
जूस कॉर्नर का बिजनेस कैसे शुरू करे?
जूस कॉर्नर का बिजनेस शुरू करने के लिए आप नीचे दिए गए निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:
- स्थान चुनें: एक अच्छा स्थान चुनें जैसे की बाजार, शॉपिंग मॉल, या शहर के अन्य व्यस्त स्थल।
- इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करें: जूस कॉर्नर के लिए आवश्यक उपकरण ले, जैसे कि जूसर, ब्लेंडर, फ्रिज, इत्यादि को तैयार करें।
- क्वालिटी पर ध्यान दे: अच्छी गुणवत्ता वाले जूस बनाने के लिए आप अच्छे और ताजे फल का इस्तेमाल करे।
- मार्केटिंग और प्रचार प्रसार: अपने व्यवसाय को प्रमोट करने के लिए मार्केटिंग और प्रचार प्रसार के उपाय अपनाएं, जैसे कि सोशल मीडिया, पम्फलेट्स, या ऑनलाइन प्रचार।
- लाइसेंस: अपने व्यवसाय की लिए जरूरी लाइसेंस हासिल करें, जैसे कि खाद्य सुरक्षा और जिला प्रशासन से संबंधित अनुमतियाँ।
ध्यान दें अगर आप ऊपर दिए गए चरणों का पालन करते है तो आपको बिजनेस मैं जल्दी ग्रोथ देखने को मिलेगा।
जूस कॉर्नर खोलने के लिए लागत और मुनाफा
हम कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस की बात करे रहे है तो आपको शुरुआत छोटे से करना है। आप मार्किट मैं दुकान लेकर या एक स्टाल से इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। अगर दुकान लेते है तो आपको महीना का लगभग 5000 रूपये किराया देना पड़ेगा। इसके अलावा जूसर, ब्लेंडर, फ्रिज, फल, पेपर ग्लास आदि मैं लगभग 20 हजार का खर्चा आ जाएगा। दुकान का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने मैं 10 हजार। यानि कुल मिलाकर आपको 40 से 50 हजार निवेश करना पढ़ सकता है।
अब अगर मुनाफा की बात करे तो मैंने रिसर्च करके यह अनुमान लगाया है की जूस कार्नर बिजनेस से आप रोजाना 2000 से ज्यादा की कमाई कर सकते है। यानि आप महीने का इस बिजनेस से 60,000 से ज्यादा की कमाई कर सकते है।
निष्कर्ष – Low Investment Business Idea
मैं आशा करता हूँ की आपको यह Low Investment Business Idea पसंद आया होगा। अगर कोई सवाल है तो नीचे कमेंट मैं पूछ सकते है। ऐसे ही बिजनेस आईडिया के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।
Homepage | Click Here |
Telegram Channel | Follow |
WhatsApp Channel | Follow |
Google News | Follow |