Low Investment Business Ideas: नमस्कार, आशा करता हूँ की आप सभी बढ़िया होंगे और बिजनेस भी ठीक-ठाक चल रहा होगा। अगर बिजनेस नहीं चल रहा है किसी बिजनेस की तलाश कर रहे है तो आज आपके लिए कम पैसे मैं बिजनेस शुरू करने का एक बेहतरीन आईडिया लेकर आए है।
आज का बिजनेस आईडिया कोई नया नहीं है। पहले ही इस बिजनेस को करके कई लोग अच्छा कमाई कर रहे है। अब ऐसा तो नहीं है की एक बिजनेस सिर्फ एक ही इंसान कर सकता है। आज जो बिजनेस आईडिया बताने वाले है उसको आप भी अपने घर से शुरू कर सकते है।
इस बिजनेस को करने के लिए ना कोई ज्यादा नॉलेज की जरूरत है ना ही ज्यादा कुछ दिमाग लगाना है। यहाँ तक कि आपके घर मैं अगर कोई महिला है तो वह भी इस बिजनेस को आसानी से कर सकते है। जानते है इस बिजनेस कि और सबसे अच्छी बात क्या है। इसके लिए ना आपको दुकान की ज़रूरत है और ना ही बड़े कमरे की।
चलिए फिर बिना किसी देरी के जानते है आख़िर वह बिजनेस आईडिया (Business Idea) क्या है।
Low Investment Business Ideas
आपने कभी न कभी लेज (Lays) खाया होगा। दरअसल, मैं उसी लेज की बात कर रहा हूँ जिसमे 5 पीस आलू का चिप्स रहता है और 10₹ का आता है। जब आप पहली बार लेज खाये होंगे तो मन मैं यह आवाज जरूर आया होगा की, इतने पैसे मैं तो हम घर मैं बहुत सारा चिप्स बनाकर खा लेते।
इसलिए मेरा आज का जो बिजनेस आईडिया है वह है ‘चिप्स का बिजनेस‘। चिप्स की डिमांड मार्किट मैं सालो भर रहती है और यह बिजनेस सालो भर चलने वाला है। आजकल मार्किट मैं कई ऐसे लोकल ब्रांड की चिप्स मिल जाएगी जो टेस्ट मैं अच्छा और Quantity मैं भी ज्यादा होता है। इसी वजह से लोग उसको खरीदते भी है।
अगर आपको टेस्टी चिप्स बनाना आता है तो आपके लिए यह Low Investment Business Ideas बेस्ट ऑप्शन होने वाला है।
ये भी पढ़े: Banana Chips Business: एक बार इन्वेस्टमेंट, खुद की फैक्ट्री, और हर महीने 5 लाख से ज्यादा की कमाई
आलू चिप्स का बिजनेस कैसे शुरू करे?
इस बिजनेस को शुरू करने से पहले थोड़ा मार्किट रिसर्च कर ले की आपके इलाके मैं कोई इस बिजनेस को तो नहीं कर रहा है। अगर कर रहा है तो किस प्रकार की चिप्स बना रहा है। डिमांड कितनी है। टेस्ट कैसा है। यह सब आपको पहले रिसर्च कर लेना है।
रिसर्च करने के बाद आपको कुछ दुकान मैं जाना है आपको अपने बिजनेस के बारे मैं बताना है। आपको उनको कुछ सैंपल भी देना है चिप्स का। आपको उनको 20 से 30 पैकेट फ्री मैं दे और बोले पहले इसको सेल करने को। जब लोगो को पसंद आएगा तो फिर वह डिमांड जरूर करंगे।
इस तरह आपको कुछ दुकान मैं ऐसा ही करना है। उसके बाद जब आर्डर आने लगे तो आप चिप्स का प्रोडक्शन बढ़ा देना है। ऐसा करने के से आपको पहले पता चल जायेगा की आपका बिजनेस चलने वाला है की नहीं। आपको बस सबसे अलग और टेस्ट चिप्स बनाना है।
चिप्स बिजनेस के लिए सामग्री
शुरुआत आपको छोटे से करना है। आपको मैन्युअल चिप्स कटर मशीन लेना है जो आपको ऑनलाइन मिल जाएगा। जब अच्छी कमाई होने लगे तक आटोमेटिक मशीन ख़रीदे। वैसे ही आपको मैन्युअल पैकेजिंग मशीन लेना है। आलू तो आपको थोक भाव मैं खरीद लेना है। चिप्स को पैक करने के लिए पैकेट की जरूरत होगी। तो आप सिंपल सफ़ेद वाली पन्नी मैं पैक करके बेचे। धीरे-धीरे जब कमाई होने लगे तब ब्रांड की ओर जाना है।
बस इतना चीज खरीदना है इस Low Investment Business Ideas को शुरू करने के लिए। बाकि आप इंटरनेट पर सर्च कर सकते है की चिप्स बिजनेस के लिए क्या-क्या चाहिए होगा।
चिप्स का बिजनेस शुरू करने मैं लागत और प्रोफ्ट
- चिप्स कटर मशीन – 700₹
- पैकेजिंग मशीन – 1000₹
- पैकेट – 500₹
- मसाला – 200₹
आपको चिप्स का बिजनेस शुरू करने के लिए 2400 रूपये ज़रूरत होगी। अगर इस बिजनेस मैं प्रॉफिट की बात करे तो आप आराम से 60 हजार महीना कमा सकते है। बिजनेस को जब आप बड़े लेवल पर ले जायेंगे तो कमाई कई गुना बढ़ जाएगी।
अगर आपको यह Low Investment Business Ideas अच्छा लगा हो तो आप इसको शेयर कर सकते है। ऐसी ही बिजनेस आईडिया के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़े।