यदि आपने Mukka Proteins IPO मैं निवेश किया था और Mukka Proteins IPO allotment Status चेक करना चाहते है, तो आप मुक्का प्रोटीन्स आईपीओ आवंटन स्थिति को इसके रजिस्ट्रार पोर्टल ‘Cameo Corporate Services Limited’ और (BSE) बीएसई पर चेक सकते है। मुक्का प्रोटीन्स आईपीओ बीएसई और एनएसई (NSE) पर सूचीबद्ध होगा, जिसकी लिस्टिंग तिथि गुरुवार, 7 मार्च, 2024 तय की गई है। वही, शेयर 6 मार्च को डीमैट खाते में जमा कर दिए जाएंगे। यहाँ पर दिए गए स्टेप का पालन करके आप Mukka Proteins IPO allotment Status चेक कर सकते है।
Mukka Proteins IPO allotment Status Check
आप मुक्का प्रोटीन्स आईपीओ अल्लोत्मेंट स्टेटस को इसके रजिस्ट्रार वेबसाइट और बीएसई के साइट पर चेक कर सकते है, जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।
Registrar Website पर चेक करे
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://ipo.cameoindia.com/ पर जाए।
- उसके बाद होमपेज पर “Company Selection” पर क्लिक करे और इसके बाद ‘IPO Name” को चुने।
- अब आप अपना “PAN Number”, “Application Number”, “DP / Client ID” या “account number / IFSC” नंबर डाले।
- इसके बाद “Search” पर क्लिक करे।
BSE Website पर चेक करे
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाए, यहाँ क्लिक करे।
- इसके बाद “Equity” पर क्लिक करे और “Issue Name” ऑप्शन को चुने।
- अपना “PAN” और “Application” नंबर एंटर करे।
- इसके बाद “Search” बटन पर क्लिक करे।